Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Blog

How to secure whatsapp from hackers-व्हाट्सएप चलाते हैं तो भूलकर भी ना करें ये 5 गलती वरना हो सकता है आपका पूरा अकाउंट खाली

How to secure whatsapp from hackers-व्हाट्सएप  आज एक लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है  इसे 180 देशों में उपयोग किया जाता है और हमारे तथा आपके जीवन में इसका अहम योगदान है लेकिन आज के समय में अगर आप वाट्सऐप चलाते वक्त यह  पांच गलतियाँ करते हैं तो आप मुश्किल में आ सकते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि कैसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने वॉट्सऐप पर आने वाले इस तरह के मैसेज को कैसे अवॉइड  कर सकते हैं|

Iphone 16 नहीं होगा heating issue  मेटैलिक केस के साथ न्यू टेक्नोलॉजी का किया गया है इस्तेमाल

टू स्टेप वेरिफिकेशन

अगर आप अपने व्हाट्सएप पे टू स्टेप वेरिफिकेशन नहीं करते हैं तो आपके वॉट्सऐप के हैक होने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए हैकर्स के अटैक से बचने के लिए आप टु स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करें इससे आपका जो वॉट्सऐप रहेगा वो सुरक्षित रहेगा और आपकी जो प्राइवेसी रहे गी वो भी मेनटेन रहेगी|

लुभावने मैसेज के झांसे में ना आए

वॉट्सऐप पर तमाम ऐसे ग्रुप बन जाते हैं या इंडीविजुअल मैसेज भी आते हैं जिसमें लुभावने ऑफर और जल्दी पैसे कमाने के झांसे  दिए जाते हैं आप ईन झांसे में कभी भी ना फंसे क्योंकि अगर आप फँसते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैंपैसा कमाने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है जब तक आप मेहनत नहीं करेंगे तब तक पैसा आपके पास नहीं आएगा|

24gb ram 5500mah बैटरी से लैस redmi का अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में मचायेगा तूफान कीमत जानिये?

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

वॉट्सऐप पर कई तरह के लिंक भी सर्कुलेट की जाती हैं  और उन लिंक में मालवेयर होता है तमाम लिंक्स तो ऐसी होती हैं जो हैकर्स के द्वारा भेजी गई होती हैं उन लिंक्स  को आप तब तक क्लिक ना करें जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त ना हो जाएं कि वह लिंक ऑथोराइज्ड न्यूज़ वेबसाइट हैं इससे आपका फ़ोन कभी भी हैक हो सकता है और आपके फोन का सारा कंट्रोल हैकर के पास चला जाता है|

कभी भी फॉरवर्ड ना करें  गलत मैसेज

वॉट्सऐप पर आप कभी भी गलत मैसेज फॉर्वर्ड ना करें ऐसा करने से आप पुलिस की नजर में आ सकते हैं किसी भी प्रकार के गलत  मैसेज को आगे फॉर्वर्ड करने से आपके ऊपर कानूनी खतरा उत्पन्न हो सकता है और पुलिस आपको गिरफ्तार भी कर सकती है इसलिए इससे बचें|

सस्ते ऑफर्स के लालच में न पड़े

प्रतिष्ठित वेबसाइट के अलावा आप किसी भी ऐसे दावे पर विश्वास ना करें जो कि भ्रामक हो या फिर उनके ऊपर ऑफर का लालच दिया जा रहा है वो सस्ते दाम में किसी भी प्रकार की कोई सामग्री बेचने का दावा किया जा रहा हो इनके झांसे  में आप ना  पड़े क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index