Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Business

How to save money from sailry every month-नौकरी करने के साँथ कैसे बचाएं पैसे जानिये 3 तरीके 

How to save money from sailry every month-पैसे कमाने से ज्यादा उसे बचाने जरूर पैसा तो आप कमा लेंगे लेकिन  सही तरीके से इन्वेस्टमेंट नहीं किया तो आने वाले समय में आपको काफी समस्या हो सकती है आपको बताएंगे जिनका उपयोग करके आप नौकरी करते हुए भी पैसे बचा सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने पैसे बचाए बिना खर्च करते रहेंगे तो आप चाहे कितना भी कमा लें आपके पास हमेशा तंगी रहेगी|

खास आपके लिये 

सैमसंग के 5 g स्मार्ट फ़ोन पर आया शानदार डिस्काउट 6 gb ram सहित 128gb  स्टोरेज और 6000 mah की बैटरी|

दिखावे से बचें|

आप चाहे जितना भी कमाते हैं उस पैसे को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप दिखाने से बचें अगर आप की क्षमता उतनी नहीं है तो आप किसी भी प्रॉडक्ट को ना खरीदे और ईएमआई पर तो बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि आपको महीने में एक निश्चित राशि emi के रूप में देनी पड़ेगी अगर आप पहली emi को पूरा कीये बिना दूसरी कोई महंगी चीज खरीद लेते हैं तो आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ जायेगा|

Acer ने लॉन्च किया बेहद कम कीमत में एडवांस फोल्डेबल लैपटॉप core i3 प्रोसेसर से लैस जानिये डिटेल।

महंगे गैजेट्स खरीदने से बचें 

पड़ोसियों और दोस्तों को देख कर आप अपने घर पर महंगे गैजेट्स जैसे टीवी, कूलर ,फ्रिज ,आईफोन महंगे लैपटॉप या फर्निचर ना खरीदें आपकी जितनी हैसियत है या जितनी कमाई है उसके हिसाब से ही चलें  दिखावे से अगर आप बचेंगे तो जो पैसा आप इसमें खर्च करने में इन्वेस्ट करते हैं उस पैसे को बचा सकते हैं हालांकि आपके पास पैसा नहीं होता है आप ईएमआई पर इन सब चीजों को खरीदते है जैसे ही आप अपने घर पर इन चीजों को लाते हैं वो पुरानी हो जाती है और उनकी वैल्यू तुरंत ही घट जाती है इसलिए इन सब चीजों को खरीदने से बचें अगर आपका काम  कम कीमत के गैजेट्स में चल जाता है तो आप उसका ही इस्तेमाल करें|

आपके लिये विशेष 

विवो के 8gb ram और हाईटेक प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया तहलका ये है कीमत

सही इनवेस्टमेंट करें 

आप जितना पैसा कमाते हैं उसमें से थोड़ा पैसा बचाकर हर महीने सही  इन्वेस्टमेंट नहीं करे जैसे किआप 50,000 कमाते हैं तो आप ये समझिये की आपकी सैलरी ₹40,000 ही आती है ₹10,000 आप हर महीने इन्वेस्ट कर दें वो पैसा जो बचा रहेगा व आने वाले दिनों में काम आएगा जब भी आपके ऊपर कोई मुसीबत आएगी वह पैसा आप की जरूरत को पूरा करेगा इसलिये अपने पैसे को बचाने की कोशिश करें  और किसी भी योजना में इन्वेस्ट करने से पहले सही तरीके से जांच लें की वह योजना  सही है की नहीं क्योंकि फर्जी तरीके की  पॉलिसी भी मार्केट में रहती हैं इसलिए आप ध्यान रखें जिससे की आपका पैसा सुरक्षित रहे|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index