Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

How to fix whatsapp verification code not received problem in Android-व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन OTP नहीं आ रहा तो करें ये उपाय तुरंत मिलेगा समाधान|

How to fix whatsapp verification code not received problem in Android-दुनिया की लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में आजकल एक समस्या आ रही है कि जब आप अपने व्हाट्सएप को अनइन्सटॉल(uninstall) करके दोबारा लॉगिन करते हैं तो तो  व्हाट्सएप का सिस्टम आपके नंबर को वेरिफाई नहीं कर पा रहा है क्योंकि वह वेरिफाइ करने के लिए आपके नंबर पर कॉल या मैसेज के माध्यम से ओटीपी भेजता है जो की नहीं आ रहा है और अगर आप दुबारा रिक्वेस्ट करते हैं तो उसमें एक घंटा और 7 घंटे का टाइमर सेट हो जा रहा  है इस समस्या से निजात पाने के लिए आपने यूट्यूब के वीडियो खंगाल दिए होंगे तमाम आर्टिकल्स पढ़े होंगे लेकिन आपको समस्या का समाधान नहीं मिला होगा लेकिन हम आपको एक ऐसा प्रैक्टिकल समाधान बता रहे हैं जिसका उपयोग अगर आप करते हैं तो आप इस समस्या से निजात प्राप्त पा सकेंगे|

Whatsapp verification code
Whatsapp verification code OTP not received in Android

व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है तो करें ये उपाय

  1. व्हाट्सएप का वेरिफिकेशन कोड नहीं प्राप्त हो रहा है तो थोड़ी देर के लिए रुक जाए वॉट्सऐप को uninstall कर दें|
  2. Uninstall करके पुनः वॉट्सऐप को इंस्टॉल करें और फिर से लॉग इन करने का प्रयास करें|
  3. इसके बावजूद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप 24 घंटे के लिए इंतजार करें इस बीच आप एक भी बार लॉगिन ना करे|
  4. 24 घंटे के बाद पुन उसी प्रक्रिया का पालन करें और login करने का प्रयास करें संभव है कि आप का ओटीपी प्राप्त हो जाएगाऔर आपका व्हाट्सएप लॉगिन हो जाएगा|

ये भी पढ़ें 

सुप्रीम कोर्ट की सेवाएं अब व्हाट्सएप पर केस की सुनवाई से लेकर लिस्टिंग तक का मिलेगा अपडेट|

वॉट्सऐप अकाउंट वेरिफाई करने का दूसरा तरीका

  1. वॉट्सऐप वेरीफाई करने के दौरान जो इंटरफेस आपके सामने ओपन होगा ऊपर में 3 डॉट पर आपको क्लिक करना है|
  2. वहाँ पर हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करके उस बॉक्स पर जाना है जहाँ पर आपको टैक्स टाइप करने को मिलेगा|
  3. यहाँ पर आप अपनी समस्या को इंग्लिश में अच्छी तरह से लिखें जिससे कि वॉट्सऐप की टीम आपकी भाषा को समझ सके|
  4. रिक्वेस्ट लिखने  का कोई स्टैंडर्ड तरीका नहीं है लेकिन आपको भाषा और शब्दों का विशेष ध्यान रखना है|
  5. टेक्स्ट लिखने के बाद जब आप आगे बढ़ने का आइकन को क्लिक करेंगे तब आपको ईमेल में  रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा और वहाँ से आप वॉट्सऐप की टीम को मेल भेज सकेंगे|
  6. ईमेल करने के बाद व्हाट्सएप आपकी प्रॉब्लम का रिप्लाइ देगा और उसमें आपको समाधान भी मिल जाएगा|
  7. और थोड़ी देर बाद में जब आप अपने नंबर को वेरीफाई करेंगे तब आपका नंबर आसानी से वेरिफाई हो जाएगा|

मिडिल क्लास के बजट में रियलमी  लेकर आया 5g स्मार्ट फ़ोन 50 mp कैमरा के साँथ  इन फीचर्स से लैस|

वॉट्सऐप अकाउंट वेरिफाइ करने का तीसरा तरीका

  •  ये तरीका हम आपको जो बता रहे हैं यह ठीक है जिसका उपयोग करने पर आपको निश्चित समाधान मिलेगा|
  • 3 डॉट के इंटरफेस पर जहाँ आपको ओटीपी डालने का ऑप्शन  मिलता है वहाँ पर आपको कोई भी रैंडम कोड डालना है|
  • कोड डालते ही अगर आपके नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो वो तुरंत आ जाएगा|
  • और उसी ओटीपी का उपयोग करके आप फिर से अपने वॉट्सऐप को पहले जैसे ऑपरेट कर सकते हैं|

तो हमने आपको 3 तरीके बताएं है जिससे की अगर आपके नंबर पर व्हाट्सएप का वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है तो आप प्राप्त कर सकते हैं तमाम ऐसे लोग हैं जो दो महीने  से हैं और सालभर से परेशान हैं क्योंकि वॉट्सऐप लॉगिन नहीं हो पा रहा है और ये उनका  महत्वपूर्ण नंबर है तो ऐसे में आप इन तरीकों को उपयोग में ला सकते हैं और अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं|

खबर आपके काम की 

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index