National News

 What should you do if someone files a false case against you?-अगर कोई आपके खिलाफ झूठा केस दर्ज करे तो क्या करना चाहिये

What should you do if someone files a false case against you?- आमतौर पर जब भी किसी व्यक्ति के खिलाफ़ झूठा मुकदमा हो जाता है तो वो घबरा जाता है  और काफी ज्यादा परेशान हो जाता है कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि पुलिस का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं लेकिन आपको ना तो डरने और ना तो कांपने की जरूरत है क्योंकि कानून में इन सब से आपको बचाने के लिए प्रावधान दिए गए हैं तो यहाँ हम आपको बताएंगे कि अगर कोई भी व्यक्ति थाने में या फिर माननीय न्यायालय में आपके खिलाफ़ झूठा केस कर दे तो आपके पास क्या कानूनी उपाय है आप उसे कैसे निपट सकते हैं|

What should you do if someone files a false case against you?– यहाँ पर हम आपको झूठे केस से बचने के कई तरीके बताएंगे जो कि भारतीय न्याय  संहिता  2023 में अंतर्निहित किए गए हैं  यह आप को झूठे केस से पूरी तरह से सुरक्षित तो रखते ही है साथ ही में उस व्यक्ति के खिलाफ़ भी कार्यवाही सुनिश्चित करते हैं जो किसी भी व्यक्ति को फंसाने के लिए झूठे मुकदमे या शिकायत दर्ज करवाता हो|

How to defend against a fake FIR in India legally
How to get a fake FIR quashed by the High Court

Criminal Case Trial in india-भारतीय  न्याय संहिता के मुताबिक  क्रिमिनल केस का ट्रायल कैसे होता है जानिए प्रक्रिया

What should you do if someone files a false case against you? झूठे मुकदमो से डरे नहीं

 अगर कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितना ही ताकतवर क्यों ना हो अगर आपके खिलाफ़ किसी भी मामले में चाहे रेप के मामले में या फिर दहेज के मामले में या या एससी/एसटी के मामले में जो कि काफी ज्यादा दुरुपयोग में देखने को पाया जाता है आपके खिलाफ़ कोई एफआइआर करता है और वह एफआइआर झूठी हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है आपको इन तरीकों को अमल में लाना है जिन्हें हम आपको बता रहे हैं ये ऐसे तरीके और सलाह है जिन्हें आप को वकील भी नहीं देते क्योंकि इसका पालन करने पर केस जल्दी खत्म हो जाता है  और अधिकांश वकील ये नहीं चाहते की आपका केस जल्दी खत्म हो|

How to file a counter-complaint for a fake FIR
What to do when falsely accused in an FIR

Supreme court decsion on fake FIR-झूठे केस फाईल करने वाले वकीलों पर भी अब होगी कार्यवाही जानिये  सर्वोच्च न्यायालय के 12 निर्देश

What should you do if someone files a false case against you?-पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत करने की स्थिति में 

 यह काफी सामान्य बात है कि अगर आपने किसी प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ़ आवाज उठाई या आप अपने जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं या किसी से कोई विवाद है तो  तो आस-पड़ोस के लोग आपके खिलाफ़ पुलिस में झूठी शिकायत या मुकदमा दर्ज करवा देते हैं  तो पुलिस स्टेशन में अगर आपके खिलाफ़ कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो आप अपने जिले के  पुलिस अधीक्षक के पास उस मुकदमे की जांच हेतु आवेदन दे सकते हैं और अगर उस जांच में यह मुकदमा फर्जी पाया जाता है तो आप संबंधित व्यक्ति के खिलाफ़ जिसने आपके खिलाफ़ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है उसके खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं|

Preventing arrest due to a false FIR
Rights of the accused in a fake FIR case

Does FIR affect government job- मुकदमा दर्ज होने पर भी अब नहीं आयेगी सरकारी नौकरी में दिक्कत जानिये शीर्ष कोर्ट का जजमेंट|

What should you do if someone files a false case against you?-सार्वजनिक रूप से लांछन लगाने की स्थिति में

 इसके अतिरिक्त अगर कोई भी व्यक्ति आपको सोशल मीडिया पर या फिर सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार के ऐसे लांछन लगाता है  जिसमें कि उसे इस बात का विश्वास है कि जो बात वहाँ आप के विषय में बोल रहा है वह पूरी तरीके से असत्य और भ्रामक है तो ऐसी स्थिति में आज उस व्यक्ति पर मानहानि का दावा कर सकते हैं मानहानि भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत होती है|

Common mistakes to avoid when fighting a fake FIR
How to respond to police in a fake FIR situation

Ground to quashing 498 FIR-संपूर्ण भारत में रद्द होंगे झूठे दहेज के केस सुप्रीम कोर्ट का आया ऐतिहासिक फैसला

What should you do if someone files a false case against you?-दो प्रकार की होती है मानहानि 

 मानहानि दो प्रकार की होती है पहली आपराधिक मानहानि होती है दूसरी सिविल मानहानि होती है लेकिन इन दोनों मानहानि में से आप किसी एक केस को ही कर सकते हैं सिविल मानहानि में आप जुर्माने की मांग न्यायालय में कर सकते हैं और क्रिमिनल मानहानि में संबंधित व्यक्ति को जेल भी भेजवा सकते हैं और जुर्माना भी मांग सकते हैं इसके साथ ही अब इसमें एक नई सजा जोड़ दी गई है वह सामुदायिक सेवा की सजा है मामला साबित होने पर उस व्यक्ति को सामुदायिक सेवा करने का भी आदेश दिया जा सकता है|

Phone-tapping guidelines in India -भारत में  कॉल इंटरसेप्ट करना  अब होगा मुश्किल लेनी होगी IG स्तर के अधिकारी से लेंई होगी  अनुमति|

What should you do if someone files a false case against you?  न्यायालय में मुकदमा झूठा साबित होने की स्थिति में

 अगर आपके ऊपर  किसी ने कोई मुकदमा किया है और पुलिस ने जांच करके अंतिम आरोप पत्र  जिला एवम सत्र रहने में दाखिल कर दिया है और मुकदमे का विचारण माननीय न्यायालय के द्वारा किया जा रहा है और विचारण के पश्चात आप उस मुकदमे में दोष मुक्त कर दिए जाते हैं यानी की  बरी कर दिए जाते हैं और वह मुकदमा खारिज कर दिया जाता है|

Hp victus intel core i5 12 genretion Review -HP के गेमिंग लैपटॉप पर धमाकेदार डिस्काउंट 512 gb स्टोरेज से लैस

What should you do if someone files a false case against you?

तब आप उस व्यक्ति के खिलाफ़ माननीय न्यायालय में झूठा मुकदमा प्रस्तुत करने के लिये  विशेष स्थिति में भारतीय न्याय संहिता की धारा 248 के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकते है इसमें सामान्य मामलों में दो वर्ष की सजा और ₹10,000 तक का जुर्माना है लेकिन ऐसे मामले जिसमें की उम्रकैद और मृत्युदंड की सजा है उन मामलों में 10 वर्ष तक की भी सजा के प्रावधान हैं और ₹5,00,000 तक का जुर्माना है|

Tesla Pi Phone  features in hindi-एलन मस्क की कम्पनी   Tesla लॉन्च करने जा रही है  Tesla Pi Phone नहीं होगी सिम लगाने की जरूरत एप्पल की होगी खटिया खड़ी|

What should you do if someone files a false case against you?मुकदमा रद्द करने के लिए जा सकते हैं हाइकोर्ट

 मुकदमा या जिसे प्रथम सूचना रिपोर्ट भी कहा जाता है वह अगर उपयुक्त तरीकों से रद्द नहीं होता है और आपको पूरा विश्वास है कि वह मुकदमा झूठा या फर्जी य FIR है तब आप मुकदमा रद्द करने के लिए कानून में बताए गए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर सकते हैं  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS) की धारा 528 जिसमे की  उच्च न्यायालय के पास किसी भी एफआइआर को किसी भी स्टेज पर रद्द करने की अंतर्निहित शक्ति है के तहत माननीय उच्च न्यायालय में जा सकते हैं लेकिन यहाँ आपको एक विशेष सावधानी रखनी होगी कि आपके पास एक बेहतरीन अधिवक्ता होना चाहिए जो आपकी बात को बेहतरीन तरीके से माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रख सके|

OnePlus 13 launch date & price-OnePlus लॉन्च करने जा रहा है OnePlus 13 सीरीज के रूप में फ़्लैगशिप स्मार्टफोन ये होंगे बेहतरीन फीचर्स| 

What should you do if someone files a false case against you?झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले दया के पात्र नहीं

 अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के खिलाफ़ झूठा मुकदमा या शिकायत दर्ज करवाता है तो वह किसी भी तरीके से दया का पात्र नहीं हैं चाहे वह किसी भी जाति ,समुदाय एवं धर्म का व्यक्ति ही क्यों ना हो अगर वह आपके खिलाफ़ झूठी शिकायत करवाता है और  वह शिकायत असत्य पाई जाती है तो आप उसके खिलाफ़ झूठी शिकायत या झूठा मुकदमा करने का मुकदमा जरूर करवाएं और उसे जेल भिजवाएं अगर आप ऐसा करते हैं तो आप समझिये कि अब समाज के एक तरीके से आप सेवा कर रहे हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index