National News

how to become IRS officer in india- जानिये भारत में कैसे बनते हैं IRS अफसर कैसे करते हैं तैयारी कितनी होती है सैलरी और रुतबा  कहां होती है ट्रेनिंग? 

How to become IRS officer in india- भारत में संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति के लिए हर वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा से लगभग 22 सर्विस  के अधिकारी चुने जाते हैं लेकिन आम जनमानस में जो जानकारी है वह सिर्फ इतनी है कि इस परीक्षा से सिर्फ आइएएस और आइपीएस सुने जाते हैं तो यहाँ हम आपको बताएंगे कि इस परीक्षा से कैसे आईआरएस  अधिकारियों की भर्ती की जाती है और उनका क्या रुतबा होता है इन्हीं कितनी सैलरी मिलती है और उनकी पोस्टिंग कहाँ होती है यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसे पूरा पढ़ें|

How to become IRS officer in india-IRS भारतीय राजस्व सेवा का एक अधिकारी होता है जिसके पास तमाम शक्तियां होती हैं किसी भी देश को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है और धन आता है उस देश के राजस्व से  उस राजस्व का कैसे प्रबंधन करना है और जो आर्थिक रूप से अपराध होते हैं या आर्थिक रूप से जो भी समस्याएं आती हैं उनका कैसे निपटारा करना है| ये सारे काम IRS अधिकारी ही देखते हैं समय-समय पर इनके वरिष्ठता के आधार पर आइआरएस अधिकारियों को ED और DRI जैसी एजेंसियों का चीफ  भी बनाया जाता है फिर ये सबसे ज्यादा ताकतवर हो जाते हैं यहाँ पर हम आपको इस विषय में पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी बन सकते हैं इसके लिए आपको क्या पढ़ाई करनी पड़ेगी|

Highlights of Contents

How to become IRS officer in india-क्या IAS से जूनियर  होते हैं आइआरएस अधिकारी

प्रशासनिक सेवा में जो सबसे उच्च पद होता है वह IAS का ही होता है बाँकी  जितनी भी सर्विसेज होती हैं वह IAS के अधीन रहकर काम करती हैं ठीक इसी प्रकार आइआरएस भी आइएस के अधीन रहकर काम करते हैं जैसे कि वित्त मंत्रालय में जो फाइनैंस सेक्रेटरी होंगे वो आईएएस अधिकारी होंगे और इसके अतिरिक्त वहाँ पर जो आइआरएस अधिकारी या ed  के डायरेक्टर होंगे वो फाइनैंस सेक्रेटरी को रिपोर्ट करेंगे जो की एक वरीष्ठ स्तर के आईएएस अधिकारी होते हैं तो आप आइएस के अलावा किसी भी सर्विस में जाएंगे आपको रिपोर्ट सिर्फ आइएएस को ही करना होगा लेकिन ये सभी सर्विसेज एक दूसरे के सम्कक्ष होती है समान वेतन और समान शक्तियां मिलती है|

fake dowry case landmark judgements-दुश्मनी भुनाने के लिए नहीं कर सकते 498 A व एससी/एसटी ऐक्ट  का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कीया मामला 

How to become IRS officer in india-आइआरएस अधिकारी बनने के लिए पहला चरण

जो योग्यता आपको आईएएस अधिकारी बनने के लिए आवश्यक होती है वहीं योग्यता आपको भारतीय राजस्व सेवा का अधिकारी बनने के लिए आवश्यक होती है यहाँ जब आप परीक्षा उत्तीर्ण करके जाएंगे तब आपको आर्थिक क्षेत्र की विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है परंतु आप को इस विषय के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है ट्रेनिंग में आपको सब कुछ सीखा दिया जाता है तो सबसे पहला चरण यह है कि आप अच्छे नंबरों से अपनी बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करें और उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन ले|

Who is the highest police officer in india-भारत का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है?

How to become IRS officer in india-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक

यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी की ग्रैजुएट होना जरूरी है यहाँ पर ग्रैजुएशन में आपका कितना नंबर होना चाहिए इसके लिए कोई भी मापदंड नहीं है आप अपने ग्रैजुएशन में पास होने चाहिए भले ही आप ग्रैजुएशन के किसी भी सेमेस्टर में फेल हुए हो या आपका बैक लगा हो इस बात से कोई मतलब नहीं है वहाँ पर सिर्फ आप पास होने चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपकी स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए  जिसके बाद आप यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होता जाते हैं यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपकी जो उम्र हैं वो 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

Eligibility criteria for becoming an IRS officer
National Academy of Direct Taxes

How to become IRS officer in india-यूपीएससी परीक्षा की तैयारी

अगर आपका सपना आइआरएस अधिकारी बनने का है तो  इसकी तैयारी आपको ग्रैजुएशन के पहले सेमेस्टर से ही शुरू कर देनी चाहिए आप ये सोच रहे हैं की हम ग्रैजुएशन के पहले सेमेस्टर में गए हैं तो कॉलेज में एन्जॉय कर लें उसके बाद तैयारी शुरू करेंगे तो आप अपने सपने से उतना ही दूर होते जाएंगे क्योंकि यूपीएससी परीक्षा को पास करना एक उर्ध्वाधर पहाड़ पर सीधी चढ़ाई करने जैसा है इसके लिए आपको धैर्य परिश्रम लगन  और कठोर अनुशासन की आवश्यकता होती है अगर ये गुण आप में हैं तो आप निश्चित ही इस परीक्षा को पास करने में सफल हो जाएंगे|

How to become IRS officer in india-परीक्षा की तैयारी के लिए सामग्री

यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपके पास यूपीएससी का सिलेबस होना जरूरी है जो कि आपको संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगा इसके अतिरिक्त आप दृष्टि IAS की वेबसाइट पर जाकर भी यूपीएससी का सिलेबस हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में डाउनलोड कर सकते हैं  यूपीएससी की परीक्षा अब संविधान में शामिल 22 भाषाओं में दे सकते हैं ज्यादातर लोग अंग्रेजी में ही परीक्षा देते हैं लेकिन आपको माध्यम को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है|

how to become IRS officer in india- जानिये भारत में कैसे बनते हैं IRS अफसर क्या होते हैं सैलरी और रुतबा कहां होती है ट्रेनिंग
UPSC exam pattern for IRS officer selection

How to become IRS officer in india-सिलेबस का विश्लेषण एवं समझना

सिलेबस प्राप्त होने के बाद आपको उसका विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है इसके बाद आप एक एक करके सिलेबस के प्रत्येक बिंदु को समझे जब आप सिलेबस को समझ लेंगे तो यूं समझिये की आप की जो तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है वह पूरा हो गया जब तक आपकी तैयारी पूरी नहीं हो जाती और आप परीक्षा में पास नहीं हो जाती तब तक ये सिलेबस आपके स्टडी टेबल पर होना चाहिए और हो सके तो इससे अच्छे से या करले व समझले|

How to become IRS officer in india-अफवाहों से दूरी

जब आप यूपीएससी की तैयारी करना शुरू करेंगे और इस बात की चर्चा अपने आसपास के लोगों से करेंगे तो वो आपको कई सारी बता बातें बताएंगे जिनसे आपको दूर रहना है इसमें से ज्यादातर बातें या यूं कहिए तो पूरी बातें झूठी होती है यूपीएससी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसे कोई उत्तीर्ण नहीं कर सकता है उसे आपके जैसे बच्चे ही पास करते हैं अगर आप मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो आप यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएंगे इसलिए पूरी परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको अफवाहों से दूरी बनाए रखनी है और खुद को मोटिवेट रखना है|

Educational qualifications required for IRS officer
Vallabhi : Advance Training Center , NADT , Nagpu

How to become IRS officer in india-लंबी पारी खेलने के लिए तैयार

यूपीएससी की तैयारी कोई कोई गेम नहीं हैं जैसे कि आप आज शुरू करें और कल आप अपने जिले में कलेक्टर बनकर पहुँच जाएंगे ये एक लंबे रेस का घोड़ा है यहाँ पर आपको खरगोश की तरह नहीं बल्कि कछुए की तरह चलना होगा और धीरे-धीरे रोज़ चलना होगा इसका मतलब ये हुआ की आपको थोड़ी थोड़ी पढ़ाई रोज़ करनी होगी और यह प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी इसलिए आप खुद को मानसिक एवं आर्थिक रूप से तैयार रखें आर्थिक रूप से तैयार होने का मतलब की निश्चित रूप से यूपीएससी की तैयारी में पैसा तो लगता ही है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता|

Age limit to become an IRS officer in India
National Academy of Direct Taxes is happy to have 173 officer trainees of 72nd batch of IRS here.

How to become IRS officer in india-यूपीएससी की तैयारी में आने वाला खर्च

यहाँ पर हम आपको ये नहीं बताएंगे की यूपीएससी की तैयारी करने में कितना खर्च आता है और हम आपसे ये भी नहीं कहेंगे की यूपीएससी की तैयारी बहुत कम पैसों में की जा सकती है यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको कम से कम ठीक-ठाक नहीं बल्कि औसत पैसे की तो आवश्यकता होगी क्योंकि हर महीने आपको कई तरह की मैगजीन्स भी खरीदनी होंगी और स्टेशनरी की आवश्यकताओं को भी पूरा करना होगा परीक्षा देने जाने के लिए आपको किराये की भी आवश्यकता होगी अगर आप कोचिंग करते हैं तो इसके लिए तो फिर आपको हर साल लगभग पांच से ₹6,00,000 अपने पास रखना ही चाहिए|

IRS officer selection process in India
Beloved Ex Prime Minister with 2001 Batch of IRS.

How to become IRS officer in india-क्या कोचिंग आवश्यक है

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कोचिंग की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है तमाम ऐसे कैंडिडेट होते हैं जो कि बिना कोचिंग के परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन ये आपको तय करना होगा कि आपको कोचिंग की आवश्यकता है अथवा नहीं अगर आप अपने डाउट खुद से क्लियर कर पा रहे हैं अपनी पढ़ाई को अच्छे तरीके से कर पा रहे है|तो फिर आपको कोचिंग की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप इसमें किसी की मदद लेना चाहते हैं किसी अनुभवी शिक्षक के मार्गदर्शन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इसके लिए कोचिंग में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि वो कोचिंग भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि यूपीएससी की कोचिंग एक इंडस्ट्री है यहाँ पर आपको सोच समझकर ही कदम उठाना है|

How to become IRS officer in india-सीमित मात्रा में अध्ययन सामग्री

पढ़ाई की तैयारी के दौरान आपको एक विषय पर 10 किताबें नहीं पढ़ नहीं है बल्कि एक किताब को ही 10 बार पढ़ना है सीमित अध्ययन सामग्री का उपयोग करके जब आप पढ़ाई करेंगे तभी आप अपने सिलेबस को समय से पूरा कर पाएंगे अन्यथा की स्थिति में आप का सिलेबस कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि यूपीएससी का जो सिलेबस है अपने आप में एक समुद्र की तरह है और उसी में अगर आप किसी प्रकार की लापरवाही करेंगे तो आने वाले समय में आपको काफी दिक्कत होगी और आप अपने सपनों से दूर होते जाएंगे|

How to become IRS officer in india-आलोचनाओं को सहने की शक्ति 

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको अपनी आलोचनाओं को सहने के लिए पूरी तरीके से तैयार होगा होना पड़ेगा क्योंकि जब आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे तभी कोई आपका दोस्त प्राइवेट कंपनी में कोई नौकरी जॉइन कर रहा होगा या कोई  कोई छोटी-मोटी नौकरियों में लग रहा होगा तो आपको ये ताना सुनने को मिलेगा की उसकी नौकरी हो गई तुम्हारा कब होगा तुम कब तक में परीक्षा  क्वालिफाइ करोगे तो आपको ऐसे तनाव और आलोचनाओं को सहने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा क्योंकि इस परीक्षा में समय लगता है और जब इसमें सेलेक्शन होता है तब किसी को बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती है|

How to become IRS officer in india-समय प्रबंधन

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान समय प्रबंधन अत्यंत जरूरी होता है अगर आप ये सोचेंगे कि आप हर एक हफ्ते में आने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के यहाँ शादी और बर्थडे को भी अटेंड कर ले और यूपीएससी की तैयारी भी कर लें 10 जगह घूमने भी चले जाये गर्ल फ्रेंड से भी बातचीत कर लें तो ये नहीं हो सकेगा आपको अगर यूपीएससी की तैयारी करनी है तो इसमें से कुछ चीजों को छोड़ना होगा और अगर गर्लफ्रेंड से बात भी करते है तो उसको प्रबंधित करना होगा ये भी ध्यान रखें की तैयारी के दौरान गर्लफ्रेंड बनाना कोई बुराइ नहीं है गर्लफ्रेंड बनाकर छोड़ना बुराइ है|

How to become IRS officer in india-क्या रिलेशनशिप में होकर नहीं की जा सकती तैयारी?

यह सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने रिलेशनशिप को किस तरीके से हैंडल कर रहे हैं अगर आप पॉज़िटिव वे में अपने रिलेशनशिप को हैंडल कर रहे हैं तो आप इसकी तैयारी कर सकते हैं बाकी ऐसा नहीं है कि जब आप आइएएस बनेंगे तो जिंदगीभर ब्रह्मचारी या कुंवारे रहेंगे तभी आप अपने कैरिअर में ग्रोथ करेंगे जो राज्यों के चीफ सेक्रेटरी या बड़े ओहदों पर बैठे आईएएस अधिकारी या सिविल सर्विसेज के अधिकारी होते हैं उनकी शादी हुई होती है उनके बच्चे भी होते हैं और उनका परिवार भी होता है जरूरत है तो सबको मैनेज करके काम करने की अगर आप किसी चीज़ में डूब जाएंगे तो नौकरी में आने के बाद भी ग्रोथ नहीं कर पाएंगे इसलिए सब चीजों में संतुलन बनाने की कला को भी आपको सीखनी होगी|

How to become IRS officer in india-ना कहने की आदत

यूपीएससी की तैयारी के दौरान आपको प्रतिदिन एक नियत सिलेबस को पढ़ना होगा आपके पास जो अध्ययन सामग्री है उसका उपयोग करते हैं उस हुए उसे अच्छे से पढ़कर समझना होगा ये रूटीन 1 दिन भी ना टूटे इसका प्रयास आपको करना होगा इसके लिए आपको ना कहने की आदत भी डालनी होगी अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार अपने घर पर चलने के लिए कहता है या कोई ऐसी बात बताता है कि जिसके लिए आपको चलना ही होगा तो उसे ना कहने की क्षमता आपके अंदर में होनी चाहिए आपको अगर ये लगता होगा कि आपके नहीं जाने से उसका काम रुक जायेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप अगर नहीं जाएंगे तो वहाँ पर आप की चर्चा भी नहीं होगी इसलिए सबसे पहले अपने आप को काबिल बनाने पर काम करें नाते रिश्तेदार और दोस्त उसके बाद में भी बन जाएंगे|

How to become IRS officer in india-सोशल मीडिया और स्क्रीन टाइम से दूरी 

वर्तमान समय में आप अपने हाथ में एक दुश्मन लेकर चल रहे हैं वह दुश्मन आपका मोबाइल है हालांकि यह दोस्त भी हो सकता है लेकिन जरूरत है कि आप इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं अगर आप इसे दिन भर सोशल मीडिया को करने में या फिर इंस्टाग्राम पर आपने जो तस्वीर डाली है उस पर कितने लाइक आए हैं इसे देखने में गुजार रहे हैं तो माफ़ कीजियेगा कि आप यूपीएससी तो छोड़ दीजिए आप चपरासी की परीक्षा भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे तो अगर आपको यूपीएससी की परीक्षा को पास करना है तो आपको अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर नजर टिका कर काम करना होगा इन सब चीजों से दूरी बनानी होगी|

How to become IRS officer in india-कहाँ होती है एक IRS अधिकारी की ट्रेनिंग

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारियों का प्रशिक्षण मुख्य रूप से नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (NADT) और नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इंडायरेक्ट टैक्सेज एंड नारकोटिक्स (NACIN) में होता है।

  1. नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (NADT): यह नागपुर, महाराष्ट्र में स्थित है और यहां आयकर (डायरेक्ट टैक्स) से संबंधित IRS अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
  1. नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इंडायरेक्ट टैक्सेज एंड नारकोटिक्स (NACIN): यह फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है और यहां कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज (इंडायरेक्ट टैक्स) से संबंधित IRS अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

इन संस्थानों में अधिकारियों को कर कानून, प्रशासनिक प्रक्रियाओं, वित्तीय प्रबंधन और अन्य संबंधित विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Highlights of Contents

Index