How to avoid false dowry case- सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 20 दिसंबर 2024 को दहेज एक्ट के मामले में एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया है जिसमें ये बताया गया है कि अगर किसी भी दहेज के केस में ये तीन बातें होती हैं तो वह दहेज का केस खारिज कर दिया जाएगा और कोई मामला नहीं बनेगा तो आप भी जान लीजिये और अपने उन दोस्तों को भी बता दीजिये जो दहेज के मुकदमे के कारण परेशान हैं अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो इन तीनों बातों का रेफरेंस देकर अपना केस खारिज करवा सकते हैं|
How to avoid false dowry case-पत्नी ने अगर बिना बताए गर्भपात करवा लिया हो तो
सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर 2024 को यह निर्णय दिया है कि अगर पत्नी ने बिना पति को बताए गर्भपात करवा लिया हो चाहे वह किसी भी तरीके से हो ओर इसके बाद पति ने पत्नी को कुछ कहा और पत्नी ने जाकर दहेज का मुकदमा करवा दिया तो ऐसे मामले में दहेज का केस नहीं बनेगा और दहेज के मुकदमे को खारिज कर दिया जाएगा|
How to avoid false dowry case-बिना बताए कहीं चले जाना
अगर पत्नी अपने पति को बिना बताए कहीं चली जाती है चाहे वह मायके जाना हो या किसी दूसरे व्यक्ति के साथ जाना हो और उसके 1 साल बाद या छह महीने बाद पत्नी अपने पति के ऊपर दहेज का केस करती है तो यह केस भी आधारहीन माना जाएगा और दहेज एक्ट में केस अगर रजिस्टर्ड हो भी गया है तो न्यायालय में जाकर यह खारिज हो जायेगा माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि अगर महिलाएं अपने पति को बिना बताए कहीं चली जाती है और फिर दहेज का केस करती है तो वह केस खारिज हो जाएगा|
How to avoid false dowry case-क्रूरता नहीं होने पर दहेज का केस नहीं
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा बड़े ही विस्तृत तरीके से यह बताया गया है कि क्रूरता क्या है और अगर इन बताए गए तरीकों में से किसी भी प्रकार का व्यवहार पत्नी के साथ नहीं किया गया है और कोई क्रूरता हुई ही नहीं है तो दहेज का केस नहीं बनेगा और अगर कोई एफआइआर रजिस्टर्ड भी हो गई है जिसमें बिना किसी क्रूरता के एफआइआर रजिस्टर्ड करवाई गई है तो उसे खारिज कर दिया जाएगा|
How to avoid false dowry case-आपको क्या करना चाहिए
तो अगर आपके केस में उपयुक्त तीन बातें हैं और इन तीन बातों की होते हुए भी आप दहेज का केस अपने ऊपर लेकर परेशान हो रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि एक अच्छा और बेहतरीन वकील हायर करने की जरूरत है उन्हें सारी बातें समझाएँ और इस बात को माननीय न्यायालय के समक्ष रखे दहेज का केस खारिज हो जाएगा|
How to avoid false dowry case-दहेज का मुकदमा दर्ज होने पर क्या करें
देखिये अगर आपकी पत्नी ने आपके ऊपर दहेज का मुकदमा दर्ज करवा दिया है या आपकी बहू ने आपके ऊपर दहेज का मुकदमा करवा दिया है तो सबसे पहले आपको जो काम करना है वह यह है कि अगर आपने गलती नहीं की है तो आपको घबराने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है और ना ही किसी भी तरीके की डरने की आवश्यकता है ये सलाह उन लोगों के लिए नहीं है जो कि दहेज के लिए बेटियों का गला दबाकर मार देते है ये सलाह उनके लिए है जो निर्दोष होते हैं फिर भी दहेज कि मुकदमे में फंस जाते हैं|
How to avoid false dowry case-बेहतरीन अधिवक्ता करें हायर
अगर जैसे ही आपको पता चलता है कि आपके खिलाफ़ झूठा दहेज का मुकदमा दर्ज हुआ है तो आप सबसे पहले एक बेहतरीन अधिवक्ता तलाश करें तलाश करने की बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज के समय में अधिवक्ता तो बहुत हैं लेकिन बेहतरीन अधिवक्ताओं की काफी कमी है तो जब आप शानदार तरीके का अधिवक्ता हायर कर लेते हैं तो उन्से सारी बातें डिस्कस कीजिये और बताइये कि क्या हुआ था और पत्नी का क्या बिहेव्यर था तो वे आपको कई सारे रास्ते निकाल कर देंगे और अगर आधारहीन तथ्यों के आधार पर दहेज का मुकदमा दर्ज हुआ होगा तो दहेज का केस खारिज भी हो जाएगा|