National News

How many types crime in india- भारत में अपराध कितने प्रकार के होते हैं जानिये किसमें मिलती है जमानत किसमें हो जाते हैं दांत खट्टे 

How many types crime in india- पूरी दुनिया भर में जो अपराध होते है उन अपराधों के कितने प्रकार होते हैं और उन अपराधों में अगर कोई अपराध कारित हो जाता है तो कैसे किसी व्यक्ति को जमानत मिलती है कब पुलिस किसी को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है और कब पुलिस को गिरफ्तार करने के लिए वारंट की जरूरत पड़ती है इस विषय में आपको इस ब्लॉग में विस्तृत जानकारी मिलेगी कानून एक जटिल भाषा में लिखा गया ज्ञान है लेकिन हम आपको आसान भाषा में सारी चीजों को समझाएंगे|

How many types crime in india-मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं और समाज में अपराध होते ही रहते है अपराधों को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता हाँ इतना जरूर है कि उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है तो क्या आप जानते हैं कि अपराध कितने प्रकार के होते हैं और कब पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वारंट और बिना कोर्ट की अनुमति गिरफ्तार करती है|

और कब पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट के वारंट का इंतजार करती है  यह जरूरी नहीं है कि आप अगर कानून के विद्यार्थी हैं तभी आपको कानून की जानकारी होनी चाहिए अगर आप एक जिम्मेदार नागरिक हैं तो भी आपको कानून की जानकारी होनी चाहिए जिससे की कल आपको कोई जरूरत पड़े तो आप इसका उपयोग कर सकें और जागरूक रहें एवं दूसरों को भी मदद कर सके|

How many types crime in india-ज़मानती या  असंज्ञेय अपराध

 जमानती अपराध या असंज्ञेय अपराध ऐसे अपराध होते हैं जिसमें पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार नहीं कर सकती है और जिन मुकदमे में सजा 7 साल से कम होती है उसमें पुलिस को किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है और अगर गिरफ्तार कर भी लिया जाता है तो उसे थाने से पुलिस जमानत दे सकती है या उस व्यक्ति का अधिकार है सामान्य मारपीट के मामले छोटी मोटी चोरियां ये सब जमानती अपराध के अंतर्गत में आती है  छोटी-मोटी ठगी या सरकारी अधिकारी के द्वारा लिया जाने वाला रिश्वत ये अपराध भी जमानती है|

Breaking India news in Hindi live updates-अधूरे सपनों के साँथ बेरंग वापस लौटे 104 अवैध भारतीय प्रवासी की जेलों में बंद

How many types crime in india-गैर जमानतीय या असंज्ञेय अपराध

 यह ऐसे अपराध होते हैं जिसमें पुलिस किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है जैसे कि बलात्कार, हत्या राष्ट्र के विरुद्ध अपराध किसी का अंग-भंग कर देना स्पैसे आरोपी को पुलिस बिना किसी वारंट या बिना कोर्ट के अनुमति के गिरफ्तार कर सकती है और ऐसे मामलों में जल्द ही किसी व्यक्ति या आरोपी को कोर्ट से जमानत भी नहीं मिलती है|

Major types of crimes in India and their punishments
White-collar crimes in India and their impact

  इनमें कुछ मामले ऐसे भी जिसमें आरोपी को जमानत लेने में नानी याद आ  जाती है जैसे कि देशद्रोह आतंकवाद हत्या और बलात्कार के मामले इन मामलों में पुलिस को जमानत देने का अधिकार नहीं है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत उसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करती है या मजिस्ट्रेट के विवेक के ऊपर होता है कि आरोपी को जमानत देना है अथवा नहीं|

How many types crime in india-समझौता योग्य अपराध

 समझौता योग्य अपराध ऐसे अपराध होते हैं जिनमें समझौता किया जा सकता है जैसे सामान्य मारपीट के मामले जमीनी विवाद ये ऐसे मामले होते हैं जिनमें दोनों पक्ष आपस में समझौता कर सकते हैं समझौता करने के लिए लोक अदालत के माध्यम से एक अर्जी देनी होती है|

How many types of violent crimes are there in India?
Property crimes in India: Types and laws

जहाँ पर न्यायालय की प्रक्रिया के दौरान ही दोनों व्यक्तियों का समझौता हो जाता है और मामला खत्म हो जाता है इसे सुलहनामा भी कहते हैं इसमें कुछ निश्चित राशि भी जमा करनी होती है और यह शपथ पत्र देना होता है कि भविष्य में हम किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करेंगे और करते हैं तो हमें इतनी राशि का जुर्माना देना पड़ेगा|

Latest Hindi news today live updates on politics and economy-40 करोड़ में बिकी भारतीय प्रजाति की गाय दुनिया भर में भारी डिमांड 

How many types crime in india-गैर समझौता योग्य अपराध

 हत्या का प्रयास ,बलात्कार, हत्या पॉक्सो एक्ट एवं अंग  भंग कर देने वाले अपराध गैर समझौता योग्य अपराध हैं  इन मामलों में दोनों पक्षों के बीच में समझौता नहीं किया जा सकता अगर किसी भी प्रकार से दोनों पक्ष ये समझ कर आपस में समझौता कर लेते हैं  की कोर्ट में ये मामला रफा-दफा हो जाएगा पर उस समझौते का पत्र लेकर वो न्यायालय में जाते है तो वह समझौता पत्र मान्य नहीं होता है और केस उसी प्रकार से चलता रहता है|

Types of organized crimes in India and their impact
Cybercrime types in India and how to report them

कई ऐसे मामले हैं जिसमें कि बलात्कार पीड़िता और आरोपी के द्वारा समझौता कर लिया गया है दोनों ने शादी भी कर ली है लेकिन उसके बावजूद भी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है और जो पति है अपने ही पत्नी के बलात्कार के मामले में पेशी पर पेश हो रहा है क्योंकि ऐसे मामले समाज एवं राज्य के खिलाफ़ होते है किसी व्यक्ति के खिलाफ़ नहीं इसलिए किसी एक व्यक्ति को समाज का प्रतिनिधित्व करके समझौता करने का अधिकार नहीं है|

How many types crime in india-आर्थिक अपराध

 आर्थिक अपराध ऐसे अपराध होते हैं जिसमें आरोपी के द्वारा किसी व्यक्ति राज्य या किसी संगठन का आर्थिक नुकसान किया जाता है इससे आर्थिक अपराध के रूप में जाना जाता है जैसे की चेक बाउंस या फिर किसी भी संपत्ति का तोड़फोड़ ये आर्थिक अपराध ज्यादातर जमानती होते हैं लेकिन अगर सार्वजनिक संपत्ति का भारी मात्रा में नुकसान कर दिया गया तो यही अपराध गैरजमानती बन जाता है इसमें पुलीस किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है और जमानत भी बड़ी मुश्किल से मिलती है|

How many types crime in india-राज्य के विरुद्ध अपराध

 कोई आरोपी जब कोई आपराधिक कृत्य कारित करता है तो वह अपराध किसी व्यक्ति के विरुद्ध न होकर राज्य के विरुद्ध होता है जैसे एक के द्वारा को जान से मार दिया गया तो एन एक और के विरुद्ध अपराध नहीं किया बल्कि उसने राज्य व समाज के विरुद्ध अपराध किया क्योंकि एक आपराधीक  कार्य  पूरे समाज की कानून व्यवस्था को डमा-डोल कर देता है और इसका खामियाजा पूरे समाज एवं राज्य को भुगतना पड़ता है इसलिए कोई भी अपराध राज्य के विरुद्ध अपराध माना जाता है जिसके कारण ही आरोपी वर्सिस स्टेट करके केस टाइटल दिया जाता है ना कि उसमें पीड़ित का नाम लिखा जाता है|

How many types crime in india-राष्ट्र के विरुद्ध अपराध

 राष्ट्र के विरुद्ध अपराध या राज्य के विरुद्ध अपराध दोनों एक ही होते हैं लेकिन इसमें अंतर यह होता है कि व्यक्ति खुले तौर पर राष्ट्र का विरोध करता है राज्य का विरोध करता है या अपने देश का विरोध करता है इन्हें देशद्रोह जैसे अपराध के नाम से जाना जाता है देशद्रोह ऐसा अपराध है जिसमें कि अगर एक बार व्यक्ति गिरफ्तार हो जाता है तो हो सकता है कि उसे कई साल जमानत न मिले और से अगर सजा हो जाती है तो उस व्यक्ति का जेल से बाहर आना लगभग नामुमकिन हो जाता है|

How many types crime in india-डिजिटल माध्यम से किया गया अपराध

 वर्तमान समय में इंटरनेट का जाल पूरी तरह से फैला हुआ है लोग सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और इसी सोशल मीडिया या डिजिटल माध्यम के द्वारा अगर कोई अपराध कारित कर दिया जाता है तो वह अपराध साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है मतलब ये हुआ कि अगर साइबर के माध्यम से कोई अपराध किया जाता है या नेटवर्क या फ़ोन टेलीफोनिक माध्यम से कोई अपराध किया जाता है तो इसे साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है इससे इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया पूरी तरीके से अलग होती है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index