Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

GPD DUO dual screeN laptop review-डुअल स्क्रीन वाला GPD DUO ने बनाया अनोखा लैपटॉप ताकतवर ryzen प्रोसेसर 64gb रैम से लैस|

GPD DUO dual screeN laptop review-आपने लैपटॉप के कई मॉडल देखे होंगे लेकिन ऐसा मॉडल नहीं देखा होगा यह डुअल स्क्रीन वाला लैपटॉप है और गेमर्स तथा प्रोफेशनल तथा टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए काफी बेहतरीन डिजाइन है इसमें कॉम्पैक्ट और मल्टिपल फॉर्म फैक्टर इन्स्टॉल किया गया है जिसके कारण यह हाइली परफॉर्म लैपटॉप बन जाता है इसमें एक ट्राय फोल्ड डिवाइस मिलती है जो कि स्क्रीन डिस्प्ले के रूप में शामिल है यह Dual AMOLED स्क्रीन के साथ खुद को मल्टीटास्किंग और इमर्सिव एक्सपिरियंस के लिए एक शक्तिशाली डिवाइस के रूप में दूसरों से काफी ज्यादा अलग करता है यह एक अनोखा डिवाइस है जो इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आप इसे तीन बार मोड़ सकते हैं और इसकी स्क्रीन को बड़ी कर सकते हैं आइए इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

GPD DUO dual screen laptop features and specs
GPD DUO laptop with dual display setup

पावर पैक्ड की खासियत

GPD DUO मैं दो प्रोसेसर लगाए गए हैं पहला प्रोसेसर AMD ryzen का है और दूसरा AMD ryzen 78840U 8 कोर और 16 थ्रेड के साथ में आता है इसकी क्लॉक स्पीड 3.3 गिगाहर्टज हैं और बेस फ्रिक्वेन्सी 5.1 गिगाहर्टज है की टेक्नोलॉजी है और मल्टी टास्किंग कार्य के लिए एक बेहतरीन क्षमतामें आता है 2700 मेगाहर्टज पर यह ऑपरेट होता है इसमें AMD ryzen 780 M ग्राफिक्स गेमिंग जो किदूसरे कामों के लिए बेहतरीन परफेक्शन देता है या लैपटॉप गेमिंग तथा कोडिंग के लिए और वीडियो एडिटिंग के लिए काफी पर्फेक्ट है तथा हर तरह के हैवी टास्क को कंप्लीट करने में पूरी तरह से सक्षम है क्योंकि इसमें डबल प्रोसेसर लगाए गए हैं|

GPD DUO dual screen laptop review and performanceGPD DUO dual screen laptop for gaming and productivity
GPD DUO dual screen laptop price and availability

ऐडवान्स मल्टीटास्किंग के लिए एमओयूटी स्क्रीन

Gpd duo का जो सबसे बड़ा स्पेसिफिकेशन है वह यह है इसकी डबल स्क्रीन इसमें 3.3 इंच की एक एमोलेड स्क्रीन मिलती है जो की सैमसंग से ली गई है और सैमसंग ने इसे मैनुफैक्चर भी किया है आप इसे जब बड़ा करते हैं तो यह 18 इंच की साइज़ मिलती है जो कि कई ऐप्लीकेशन्स और मल्टीटास्किंग पर काफी अनुभव देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है इससे आप बड़ी स्क्रीन का अनुभव तो उठा ही सकते हैं और आपके मॉनीटर की जरूरत भी खत्म हो सकती है क्योंकि अपने आप में यह एक बड़ी स्क्रीन देता है इसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तथा लाइव इमेज की एक्सेसिबिलिटी आपको इसमें मिलती है|

samsung galaxy ring price in india-भारत में शुरू हुये samsung galaxy ring के प्री ऑर्डर जानिये 5 सबसे बड़ी खासियत

ताकतवर स्टोरेज और शानदार रैम

GPU DUO की जो सबसे विशेष खसियत है वह यह है की इसमें गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है जसीके कारण यह डिवाइस काफी बेस्ट और परफेक्ट डिवाइस बन जाता है इसमें 64 gb तक का lpddr5x ram मिलता है जो की काफी स्ट्रॉंग और बेहतरीन स्पीड के साँथ 7500MT/S पर काम करता है जो की मल्टीटास्किंग और हैवी काम को पूरा करने के लिए काफी उपयुक्त है अगर अप एक कोडर हैं टो ये लैपटॉप आपके लिए काफी बेहतरीन है इसमें 2 tb की स्टोरज मिलती है और तमाम आपको तरह के फाइल और हैवी डेटा को अल्ट्रा फास्ट डेटा ट्रांसफर स्पीड से इमर्सिव स्टोरेज देता है|

Xiaomi 15 Ultra camera review-200 MP कैमरा के साँथ लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरे से लैस होकर मचायेगा तहलका|

बैकलिट कीवर्ड और कनेक्टिविटी

GPD DUO मेमोरी और स्टोरेज से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाता है यह कम रोशनी की स्थिति में भी यह बेहतरीन तरीके से काम करता है आप अंधेरे में भी काम कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है की जब लाइट नहीं होती है तो वो काम करने में मुश्किल होने लगती है लेकिन इसका जो लाइट कीबोर्ड है ये काफी ज्यादा मदद करता है आपको ऐसे माहौल में काम करने के लिए|

 Redmi Buds 6 Lite price-Xiaomi ने Redmi Buds 6 Lite को 42dB ANC,और 36 घंटे पावर बैकअप के साँथ चीन में किया लॉन्च|

लॉंग बैटरी बैकअप मौजूद

इस लैपटॉप में लॉन्ग बैटरी बैकअप मिलता है आपको बता दें कि इसमें और 80 वाट की उच्च क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि अगर आप एक बार चार्ज करते हैं तो ये 8 घंटे तक बड़े ही आसानी से चल सकती है आप इसे कहीं भी चलते फिरते चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक इसका उपयोग कर सकते हैं यह काफी तीन लैपटॉप है जबकि यह ट्राइ फोल्ड है आप इसे ट्रैवल में भी या ऑफिस में भी लेकर जा सकते हैं यह पोर्टेबल है|

Oppo Pad 3 Pro review-Oppo Pad 3 Pro 9510 MAH बैटरी , फाइंड X 8 सीरीज के साँथ होगा लॉन्च जानिये डिटेल्स|

प्रोसेसर की विशेषता क्या है

GPD DUO का प्रोसेसर बेहद खास और बेहतरीन है क्योंकि इसमें AMD ryzen का प्रोसेसर 78840 U या AMD Ryzen का प्रोसेसर लैस है जो की AI 9 HX 370 है और ईसका जो ग्राफिक्स AMD radeon 780 m (2700 mhz) लैस किया गया है जिससे की ये काफी उच्च क्षमता के साथ में काम करता है और आपके द्वारा दिए गए कमांड को बहुत ही कम समय में डिस्प्ले पर रिप्रेजेंट कर देता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index