Gaming smartphone under 50000 in 2025-अगर आप भी बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अभी आपको 2024 की सबसे तेज प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन के विषय में बताएंगे जो कि सस्ता हो चुका है अगर आप iPhone 16 Pro Max खरीदने कौन सोच रही है तो ये स्मार्टफोन भले ही 2024 में लॉन्च हुआ था|
लेकिन अब भी यह iPhone 16 Pro Max का बाप है इसमें ऐसे-ऐसे स्पेसिफिकेशन लैस है जो की iPhone 16 Pro Max में छोड़िये iPhone 17 Pro Max में भी नहीं होंगे वो भी इस कीमत में यह स्मार्टफोन पूरी तरीके से गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए ही बनाया गया है इसमें 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के सबसे तेज प्रोसेसर मिलता है|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का स्क्रीन साइज मिलता है और इसमें एलटीपीओ एमओएलईडी स्क्रीन क्वालिटी मौजूद हैं 1260 x1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ 453 पीपीआइ मिलती है जो कि इसकी स्क्रीन डेंसीटि है ये स्क्रीन इसे काफी अच्छा और बेहतरीन बनाती है जिससे कि आप डिटेलिंग के साथ सब कुछ देख सकते हैं|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-रिफ्रेश रेट
स्मार्ट फ़ोन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है इसमें पंचु होल डिस्प्ले की क्वालिटी मौजूद हैं एसडीआर 10 प्लस पी थ्री कलर कि साँथ कर्व डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें है 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2160 हर्ट्ज का हाइ फ्रिक्वेन्सी pwm डाइनिंग भी मिलता है जो इसे बेहद खास बनाता है ये आपकी कल्पनाओं के परे ले कर जाता है और आपको एक ऐडवान्स स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करने का अहसास दिलाता है|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-कैमरा स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा विद ois सपोर्ट के साथ मिलता है जिसका पहला कैमरा यानी की प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और सेकंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है यह 50 मेगापिक्सल के थर्ड सपोर्टिंग कैमरा के साथ बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन है 30 fps पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के क्वालिटी की इसमें की जा सकती है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे कि आप सेल्फी के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-उन्नत कैमरा तकनीक का इस्तेमाल
यह स्मार्टफोन उन्नत कैमरा तकनीकी का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसका मतलब यह है कि कम पिक्सल्स होते हुए अभी ये बहुत ही अच्छे तस्वीर क्लिक करने में सक्षम है आपको बताते चलें कि जब ये 2024 में लॉन्च हुआ था और इसकी आइफोन 15 प्रो मैक्स से तुलना हुई थी तो इसकी फोटोग्राफी ने आईफोन 15 प्रो मैक्स को पछाड़ दिया था तो अगर आप फोटोग्राफी के लिहाज से कोई मीडियम रेंज का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसे जरूर खरीदे|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 830 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है ये जो प्रोसेसर है यह 2024 का सबसे फास्टेस्ट ऐन्ड्रॉइड फ़ोन बनाने में इसे पूरी तरीके से कामयाब रहा इस प्रोसेसर की कारण यह स्मार्टफोन इतना फास्ट है की आपस में हरेक नस्ल की गेम को प्ले कर सकते हैं और अगर आपको जरूरत पड़ी तो आप विडियो एडिटिंग और बाकी जरूरत के काम भी कर सकते हैं|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-मल्टीटास्किंग और मल्टी ऑपरेशन के लिए बेहतरीन
जय स्मार्टफोन मल्टिटास्किंग यानी की मल्टीप्ल काम एक साथ करने के लिए काफी परफेक्ट है आप इसमें मल्टी ऑपरेशन्स कर सकते हैं यानी की एक ऐप्लिकेशन को बैकग्राउंड में रन करवाकर दूसरे ऐप्लिकेशन पर काम कर सकते हैं बहुत सारे टैक्स को एक साथ खोल सकते हैं जिससे कि ये स्मार्टफोन पूरी तरीके से हैंग नहीं करेगा और यहाँ हर काम करने में सक्षम होगा|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-स्टोरेज कैपेसिटी
ऐसे स्मार्टफोन में 16 जीबी का फिजिकल रैम और 16 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर आपको 24 जीबी रैम की क्वालिटी मिलती है 512 जीबी का इनबिल्ट मैमोरी स्टोरेज दिया गया है जो कि पर्याप्त है इसमें आप बहुत सारे डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं रैन्डम मेमोरी इसकी बहुत अच्छी क्वालिटी की है और ये बहुत सारे रैंडम मेमोरी को अपने में स्टोर करके कमांड सेंटर यानी की सीपीयू को भेजती हैं जिससे कि स्मार्ट फ़ोन क्विक रिस्पॉन्स करता है|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है इसमें 4 g क्वालिटी भी मौजूद हैं वॉलेट की क्वालिटी सुविधा को बेहतरीन करने के लिए दी गई है ब्लूटूथ वी 5.4 सी यूएसबी cv 2.0 ir ब्लास्टर के टेक्नोलॉजीज़ में मौजूद है|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी लैस की गई है जो कि 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी को सपोर्ट करती है यानी की ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलता भी है और अगर डिस्चार्ज हो गया तो ये शीघ्रता से चार्ज भी हो जाता है अगर आप ट्रैवल में है या ऑफिस जाने के लिए देरी हो रही है तो उस टाइम इसकी फास्ट चार्जिंग आपकी काफी मदद करेगी|
Gaming smartphone under 50000 in 2025-कीमत हुई कम
वर्तमान में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत कम हो गई है इसे ₹64,999 की कीमत पर ऐमज़ॉन पर बेचा जा रहा था लेकिन इसकी कीमत 22% कम होने के बाद ₹50,999 कर दी गई है अगर आप कूपन अप्लाई करते हैं तो ₹2000 का और डिस्काउंट मिलता है और एक्स्चेंज करते है यानी की अगर आप पुराने फ़ोन को चार्ज करते हैं तो आपको ₹42,750 का डिस्काउंट मिलता है तो देरी किस बात की जल्दी से अपना बनाइए|