Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड ELISTA ने पेश किया 84 इंच का गूगल TV 4K सपोर्ट के साँथ मनोरंजन का धमाका 

Elista 85 inch google tv review-भारतीय ब्रांड एलिस्ट के द्वारा दिवाली सेल को देखते हुये 85 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया गया है जो की भारत के टियर 1 और टियर 2 शहरों के लिये उपलब्ध होगा इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह शानदार और The lively visions को प्रस्तुत करता है या आपके घर को सिनेमा में कन्वर्ट कर देता है इसका कॉन्ट्रास्ट काफी बेहतरीन है यहाँ जो भी इमेज या वीडियो क्वालिटी इस आपको स्क्रीन पर दिखाता है वह बेस्ट क्वालिटी का होता है आपके एंटरटेनमेंट के अनुभव को अनलिमिटेड करते हुए कई गुना ज्यादा बढ़ा देता है इस मॉडल में एक बेजल लेस डिजाइन है जो कि स्क्रीन टू बॉडी रेशियो को काफी ज्यादा कर देता है एक अधिक Immersive Viewing Environment बनाने के लिए भी यह  काफी पर्फेक्ट है आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं जिससे कि जब आप इसे खरीदना हो तो आप बड़े आसानी से इसे खरीद सकें|

Elista 85 inch Google TV vs other brands comparison
Elista 85 inch Google TV gaming performance review

स्मार्ट टीवी की विशेषताएं 

ELISTA के दौरान लॉन्च किए गए इस 4 K 55 इंच स्मार्ट टीवी के विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह एक HDR क्वालिटी वाले स्मार्ट टीवी है जो कि बेहतरीन रंग सटीकता और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो को सुनिश्चित करता है या इसे बड़े हॉल और आपके बिज़नेस लोकेशन के लिए तथा होटेल्स के लिए और किसी भी कंपनी में लगाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है हाई  स्पेसिफिकेशन वाले इस स्मार्ट टीवी के साथ ही आप अपने और अपने दर्शकों तथा आने वाले लोगों के मनोरंजन के अनुभव को कई गुना बढ़ा सकते हैं इस मॉडल में चिकना बेजल लेस डिजाइन भी है जो स्क्रीन टू बॉडी अनुपात को अधिकतम रखता है और एक वातावरण देता है|

Iphone 13 under 40000-Apple iphone 13 को महज 40000 रुपये में खरीदने का मौका साल के सबसे कम कीमत  में उपलब्ध|

नेटफलिक्स से लेकर यूट्यूब के मजे 

ELISTA  के दौरान लॉन्च किए गए इस 85 इंच के स्मार्ट टीवी में आप नेटफ्लिक्स के भी मज़े ले सकते हैं तथा आप इसमें प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे लाइव स्ट्रीमिंग सेवाओं को भी देख सकते हैं इसमें आपको कई सारे ऐप्लिकेशंस की वॉच लिस्ट भी मिलती है जिससे कि आप विभिन्न ऐप्लिकेशंस पर अपने मनोरंजन को कई गुना बढ़ा सकते हैं जिसमे आपको डिवाइस के लिये  बिल्ट इन क्रोमकास्ट भी शामिल है जो कि काम और एंटरटेनमेंट के लिये  इसकी उपयोगिता को कई गुना बढ़ा देता है रौशनी में भी आप इस स्मार्ट टीवी का उपयोग बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं जो भी कन्टेन्ट आप इस पर देखेंगे वो आपको काफी बेहतरीन दिखाई देगा आप इसे स्मार्ट टीवी के माध्यम से गूगल सर्च भी कर सकते हैं अगर आपको किसी वेबसाइट को सर्च करना है या आपको कोई क्लास लेनी है तो उसके लिए भी यह स्मार्ट टीवी काफी अच्छी है|

realme p1 speed 5g specification-750k+Segment’S Highest AnTuTu स्कोर 26GB रैम 256 GB स्टोरेज से लैस realme p1 speed 5g 15 OCT को होगा लॉन्च|

गूगल वॉयस कंट्रोल डुअल बैंड वाइ फाइ

स्मार्ट टीवी में गूगल वॉयस कंट्रोल भी मौजूद हैं इसी के साथ आपको डुअल बैंड वाइ फाइ ब्लूटूथ और स्क्रीन के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी भी मिलती है जो की एक कनेक्टेड एक्सपिरियंस को भी देता है इसके पोर्ट के बारे में बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआइ पोर्ट ,2 यूएसबी पोर्ट पोर्ट और आरएएफ इनपुट और एथरनेटआरजे 45 पोर्ट भी शामिल है ऑडियो के विषय में अगर आपको बताया तो टीवी में डॉल्बी ऑडियो की सुविधा दी गई है जो कि क्लिअर ऑडियो की सुविधा भी देती है इसके वजह से आप बेहतरीन दृश्यों को देख तो सकते ही हैं साथ ही यह उसे काफी बेहतर भी बना देता है|

Lenovo laptop under 30000-फ्लिप्कार्ट शॉपिंग उत्सव में 48% सस्ता हुआ LENOVO quad core 3 पर बेस्ड का 8 GB रैम 512GB स्टोरेज वाला लैपटॉप

कीमत और ऊपयोगिता  

कीमत के बारे में बात करें तो इस 85 इंच के मॉडल ELISTA गूगल टीवी में 32 इंच से लेकर 65 इंच तक का वेरिएंट शामिल है  आप अपने सहूलियत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं 85 इंच का जो मॉडल है उसकी कीमत ₹1,60,900 है भारत के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और टियर वन तथा टीयर टू के शहरों के होलसेलर्स  से आप इसे खरीद सकते हैं फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसे प्लेटफॉर्म पर भी ये ऑनलाइन उपलब्ध है हर एक शॉप पर या स्मार्ट टीवी आपको नहीं मिलेगा क्योंकि यह काफी स्पेशल है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index