Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

who is the prime Minister of india -नीतीश कुमार साथ नहीं देंगे तब भी भाजपा बना सकती है NDA सरकार जानिए कैसे बनेगा सीटों का संतुलन

नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है भारतीय जनता पार्टी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है इसके अतिरिक्त वह बहुमत प्राप्त करने से 32 सीटों की दूरी पर है|

ये कैसा संजोग एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश और तेजस्वी NDA और INDIA गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल

इस वजह से संशय बना हुआ है की आखिर सरकार किसकी बनेगी वहीं इंडिया अलायंस के नेता तेजस्वी यादव और पवन खेड़ा जिससे नेताओं का कहना है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिला है और हम सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक जाएंगे कांग्रेस बीते 10 सालों से राजपट से वनवास   काट रही है वह अब पूरा जोर लगा रही है  कि वह सरकार का हिस्सा बने और भाजपा को बाहर किया जाए इसी के बीच सबकी नजर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की ऊपर बतौर किंगमेकर नजर है कि इन्हीं के मदद से सरकार बनेगी|

बंगाल में बीजेपी का हुआ बुरा हाल 2019 के आंकड़ों को भी नहीं दोहरा सका NDA ममता ने किया खेला

किस वजह से बताए जा रहे हैं किंग मेकर

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर आधारित होने की मुख्य वजह यह भी है कि उनके मदद से nda को बहुमत मिल जाएगा लेकिन नीतीश कुमार पर भरोसा इसलिए भी नहीं किया जा रहा है क्योंकि वह कभी भी इधर से उधर हो सकते हैं और कई बार हो भी चूके हैं हालांकि उनका कहना है कि अब वह इधर से उधर नहीं जाएंगे|

बुधवार को सुबह पटना से दिल्ली आई विस्तारा की फ्लाइट में जब नितश  कुमार और तेजस्वी यादव आगे और पीछे की सीट पर बैठे दिखे तब सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हर किसी की नजर सीट के संतुलन और समीकरण पर हैं लोकेश कुमार यदि एनडीए सरकार की बजाय इन्डिया अलायन्स के साथ चले जाते हैं तो मोदी सरकार का क्या होगा सबसे बड़ा सवाल ये है नीतीश कुमार 12 सीटें लाकर एनडीए की अहम कड़ी बन गए हैं लेकिन यदि वो पलट भी गए तो भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनानेये 272 वाले जादू आंकड़े को नहीं छुपाएंगे|

एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए अहम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं भाजपा को मात्र 240 सीटें मिली हैं और चंद्रबाबू नायडू की 16 सीटें मिलीं दोनों को मिला लिया जाए तो आंकड़ा 256 तक पहुँच जाता है इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास भी सात सांसद हैं इससे यह नंबर 263 पहुँच जायेगा फिर खुद को मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान के पास पांच सीटें हैं और इन सीटों को मिलाकर पूरा आंकड़ा 268 हो जाएगा आंध्र प्रदेश की जन सेना के पास दो सीटें और जयंत  चौधरी के rld के पास भी दो सीटें हैं जिससे की पूरा आंकड़ा 270 तक पहुँच जाएगा|

पंजाब और महाराष्ट्र में भी लगाना होगा जुगाड़

अपना दल अजित पवार भी एक एक सीट लाकर अहम बन गए हैं इन सीटों को मिलाकर यह पूरा आंकड़ा 274 का हो जाता है या सरकार बनाने के लिए जादू के आंकड़े से अधिक है इन पार्टियों के अलावा पंजाब में भाजपा की मुख्य सहयोगी दल रही अकाली दल भी एक सीट लेकर जीत चुकी हो भाजपा यदि प्रयास कर ले तो उनका साथ मिल सकता है आपस में थोड़ा बहुत मतभेद हो जाता है लेकिन मनाने  के बीच में खत्म हो जाता है जीतन राम माझी की पार्टी एचएएम और असम में भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद भी एक सीट लेकर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और इन सभी का साथ मिलता है तो फिर एनडीए को 277 सीटों के साथआसानी से सरकार बना सकती और और अगर नीतीश कुमार स्विच कर देते हैं तो भी कोई समस्या नहीं आयेगी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index