Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

Degres or skills which is more important-भविष्य में बेहतर करियर बनाना कहते हैं तो डिग्रियों कर भरोसे ना  रहें करें ये काम 

Degres or skills which is more important-बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों से डिग्रियां लेना ही वर्तमान समय में करियर में ग्रोथ का मापदंड नहीं है क्योंकि वर्तमान जो परिदृश्य है वह काफी बदल चुका है आज डिग्री के बजाय स्किल्स,प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता को महत्त्व दिया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप भी अपनी  डिग्री के भरोसे बैठे हैं और सोच रहे हैं कि आप अपने करिअर में ग्रोथ कर जाएंगे तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैंजिन्हें जानकर आप का नुकसान तो नहीं लेकिन फायदा जरूर होगा|

Education
Employability

डिग्रियों पर ध्यान देने के बजाय स्किल्स पढ़ते है ध्यान

आपने यह जरूर सुना होगा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान या फिर देश के बड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के प्लेसमेंट की गारंटी होती है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एडीआर की 2024 की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आ चुका है कि आईआईटी से पासआउट 38% छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है इसलिए क्योंकि उनके पास उस तरह के स्किल्स नहीं है जैसी कंपनियों को चाहिए इसलिए अपने डिग्री पर गुमान करने के बजाय अपने स्किल्स और प्रतिभा को निखारने में ज्यादा समय लगाएं|

One plus nord ce 3 5g को 20 k से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट अपडेट के साँथ जानिये डिटेल 

धैर्य रखें और सीखते रहें 

खुद को आगे बढ़ाने के लिए धैर्य रखें और सीखते रहें अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोई भी काम अति शीघ्र हो जाएगा तो फिर उस काम में कोई दम भी नहीं है क्योंकि बड़ा काम करने में वक्त लगता है और जीस काम में समय लगे और वो उपलब्धि आपको मिलती है तो लंबे समय तक बहुत चलती भी है और आप के लिए वह सभी प्रकार की सुविधाओं को देने वाली होती है|

60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट HD डिस्प्ले से लैस 22 इंच का hd  मॉनिटर  मात्र 2899 रुपये में 8599 रुपये है असली कीमत 

जिंदगी में घबराएं नहीं 

अपने कैरिअर तथा ग्रोथ की दिशा में काम करते वक्त भी घबराएं नहीं जीवन में कभी अगर कम ज्यादा हो तो बिलकुल भी डरे नहीं क्योंकि ये सबके साथ में होता है जो भी लोग बड़े काम कर चूके हैं और दुनिया के वर्ल्ड लीडर हैं उन लोगों की जिंदगी में भी कभी ना कभी एक ऐसा फेज आया था जीस वक्त वह टूटने के कगार पर थे लेकिन उन्होंने उस वक्त हिम्मत रखी थी इसलिए चाहे आप पढ़ाई कर रहे हों  या बिज़नेस में कर काम कर रहे हो या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो घबराया नहीं|

व्यापार के बारे में भी सोचें

भले ही आप किसी बड़े इंस्टीट्यूट से डिग्री लेकर निकले हों लेकिन आप नौकरी करने के बजाय स्टार्टअप और व्यापार के बारे में भी सोचे हाँ ये जरूर है कि व्यापार और स्टार्टअप में चुनौतियां ज्यादा हैं जो की नौकरी में नहीं है और लोग इसी कारण से इन क्षेत्रों में आना नहीं चाहते लेकिन आप अंदाजा लगाइए कि अगर एक बार आपका व्यापार या स्टार्टअप कामयाब हो गया तो फिर आप पूरी जिंदगी नौकरी करके जितनी उपलब्धि हासिल नहीं कर पायेंगे उतनी उपलब्धि आपको कुछ दिनों में यहाँ पर हासिल कर लेंगे व्यापार या स्टार्टअप में सिर्फ कुछ ही दिन का संघर्ष होता है उसके बाद में स्थितिब ठीक हो जाती है|

ठगों से बचें 

वर्तमान समय में तमाम ऐसे संस्थान खुल गए हैं जो कि कम समय में पढ़ाई करवाकर आपको लाखों के पैकेज वाली नौकरी दिलाने का दावा करते हैं या कोरी बकवास है ऐसे ठग उनसे जितना हो सके बचें यूट्यूब पर भी आपको कुछ ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं  की पहली नौकरी आपकी ₹50,00,000 सैलरी वाली होगी या फिर दूसरी बड़ी-बड़ी बातें यह सब बातों में कोई दम नहीं होता इसलिए ऐसे बिना सिर पैर की बातों से बचें और रेलेवेंट चीजों पर ध्यान लगाएं|

ध्यान देने वाली बात 

आपकी जानकारी  के लिये  यहाँ हम आपसे कुछ आंकड़े शेयर करने जा रहे हैं मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है और मध्यप्रदेश के सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप ने विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर लिखित में यह उत्तर दिया है कि मध्यप्रदेश में आठवीं तक पढ़े 48,894 लोग जबकि दसवीं से लेकर ग्रैजुएशन तक 19.32,00,000 लोगऔर 1.30,00,000 इंजीनियर3621 mbbs डॉक्टर 3449 बीडीएस डॉक्टर बेरोजगार हैं यह आंकड़ा बताता है की आपको डिग्री के अलावा आपको कुछ और चीजों की जरूरी होती है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index