Degres or skills which is more important-बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों से डिग्रियां लेना ही वर्तमान समय में करियर में ग्रोथ का मापदंड नहीं है क्योंकि वर्तमान जो परिदृश्य है वह काफी बदल चुका है आज डिग्री के बजाय स्किल्स,प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता को महत्त्व दिया जा रहा है तो ऐसे में अगर आप भी अपनी डिग्री के भरोसे बैठे हैं और सोच रहे हैं कि आप अपने करिअर में ग्रोथ कर जाएंगे तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैंजिन्हें जानकर आप का नुकसान तो नहीं लेकिन फायदा जरूर होगा|
डिग्रियों पर ध्यान देने के बजाय स्किल्स पढ़ते है ध्यान
आपने यह जरूर सुना होगा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान या फिर देश के बड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के प्लेसमेंट की गारंटी होती है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एडीआर की 2024 की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आ चुका है कि आईआईटी से पासआउट 38% छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है इसलिए क्योंकि उनके पास उस तरह के स्किल्स नहीं है जैसी कंपनियों को चाहिए इसलिए अपने डिग्री पर गुमान करने के बजाय अपने स्किल्स और प्रतिभा को निखारने में ज्यादा समय लगाएं|
One plus nord ce 3 5g को 20 k से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट अपडेट के साँथ जानिये डिटेल
धैर्य रखें और सीखते रहें
खुद को आगे बढ़ाने के लिए धैर्य रखें और सीखते रहें अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोई भी काम अति शीघ्र हो जाएगा तो फिर उस काम में कोई दम भी नहीं है क्योंकि बड़ा काम करने में वक्त लगता है और जीस काम में समय लगे और वो उपलब्धि आपको मिलती है तो लंबे समय तक बहुत चलती भी है और आप के लिए वह सभी प्रकार की सुविधाओं को देने वाली होती है|
जिंदगी में घबराएं नहीं
अपने कैरिअर तथा ग्रोथ की दिशा में काम करते वक्त भी घबराएं नहीं जीवन में कभी अगर कम ज्यादा हो तो बिलकुल भी डरे नहीं क्योंकि ये सबके साथ में होता है जो भी लोग बड़े काम कर चूके हैं और दुनिया के वर्ल्ड लीडर हैं उन लोगों की जिंदगी में भी कभी ना कभी एक ऐसा फेज आया था जीस वक्त वह टूटने के कगार पर थे लेकिन उन्होंने उस वक्त हिम्मत रखी थी इसलिए चाहे आप पढ़ाई कर रहे हों या बिज़नेस में कर काम कर रहे हो या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो घबराया नहीं|
व्यापार के बारे में भी सोचें
भले ही आप किसी बड़े इंस्टीट्यूट से डिग्री लेकर निकले हों लेकिन आप नौकरी करने के बजाय स्टार्टअप और व्यापार के बारे में भी सोचे हाँ ये जरूर है कि व्यापार और स्टार्टअप में चुनौतियां ज्यादा हैं जो की नौकरी में नहीं है और लोग इसी कारण से इन क्षेत्रों में आना नहीं चाहते लेकिन आप अंदाजा लगाइए कि अगर एक बार आपका व्यापार या स्टार्टअप कामयाब हो गया तो फिर आप पूरी जिंदगी नौकरी करके जितनी उपलब्धि हासिल नहीं कर पायेंगे उतनी उपलब्धि आपको कुछ दिनों में यहाँ पर हासिल कर लेंगे व्यापार या स्टार्टअप में सिर्फ कुछ ही दिन का संघर्ष होता है उसके बाद में स्थितिब ठीक हो जाती है|
ठगों से बचें
वर्तमान समय में तमाम ऐसे संस्थान खुल गए हैं जो कि कम समय में पढ़ाई करवाकर आपको लाखों के पैकेज वाली नौकरी दिलाने का दावा करते हैं या कोरी बकवास है ऐसे ठग उनसे जितना हो सके बचें यूट्यूब पर भी आपको कुछ ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं की पहली नौकरी आपकी ₹50,00,000 सैलरी वाली होगी या फिर दूसरी बड़ी-बड़ी बातें यह सब बातों में कोई दम नहीं होता इसलिए ऐसे बिना सिर पैर की बातों से बचें और रेलेवेंट चीजों पर ध्यान लगाएं|
ध्यान देने वाली बात
आपकी जानकारी के लिये यहाँ हम आपसे कुछ आंकड़े शेयर करने जा रहे हैं मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा सत्र चल रहा है और मध्यप्रदेश के सूक्ष्म मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप ने विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर लिखित में यह उत्तर दिया है कि मध्यप्रदेश में आठवीं तक पढ़े 48,894 लोग जबकि दसवीं से लेकर ग्रैजुएशन तक 19.32,00,000 लोगऔर 1.30,00,000 इंजीनियर3621 mbbs डॉक्टर 3449 बीडीएस डॉक्टर बेरोजगार हैं यह आंकड़ा बताता है की आपको डिग्री के अलावा आपको कुछ और चीजों की जरूरी होती है|