Cheapest foldable phone in india–मोटरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन अगर आप Motorola Razr 0 को खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा है क्योंकि कंपनी के द्वारा इस पर ₹15,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है अत्याधुनिक तकनीकी(Cutting Edge Technology) का इस्तेमाल करके यह स्मार्टफोन बनाया गया है जिससे कि यह काफी अच्छा परफॉरमेंस देता है और इसे आप कोल्ड भी कर सकते हैं तो अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन चलाने के शौकीन हैं और खरीदना चाहते हैं तो आप इस मौके का लाभ उठाकर खरीद सकते हैं आइये आपको इसके विषय पर जानकारी देते हैं|
Motorola Razr 50 पर भारी डिस्काउंट
अगर बात करें Motorola Razr 50 5g के भारतीय कीमत की तो वह ₹64,999 है इसमें आप 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को खरीद सकते हैं मोटरोला के द्वारा भारतीय वेबसाइट पर ₹5000 का स्पेशल फेस्टिवल डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे कि ईसकी ₹5000 तो कम हो ही जाती है साथ ही मैं ब्रैंड के द्वारा एक्सिस और आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डायरेक्ट ईएमआइ और दोनों तरह की खरीदारी पर ₹10,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो कि इंस्टेंट डिस्काउंट है जो की आपको खरीदने पर तुरंत मिल जाता है पूरा डिस्काउंट जोड़ दिया जाए तो ₹15,000 की छूट मिलती है जिसके बाद इसे आप किफायती कीमत मात्र ₹49,999 में खरीद सकते हैं अगर आपके पास एस बी आई क्रेडिट कार्ड है तो उसका उपयोग करके आप को या स्मार्टफोन ₹8750 की अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ मिल सकता है जिसके बाद इसकी कीमत ₹51,249 रहती है|
Motorola Razr 50 की संक्षिप्त में विशेषता
Motorola Razr 50 में 6.9 इंच का फ्लेक्स व्यू एचडी प्लस पीओएलईडी डिस्प्ले(FlexView HD Plus POLED Display) मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है जिससे की यह काफी क्विक रिस्पॉन्स देता है इसमें 3.6 इंच की बाहरी पीओएलईडी स्क्रीन भी लगी है जो कि तुरंत नोटिफिकेशन और जरूरी फंक्शन्स पर रिऐक्ट करती हैMediaTek Dimensity 7300x processorसे लैस स्मार्ट फ़ोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की मेमोरी के साँथ में आता है इसमें आपको 3 साल के अपडेट तो मिलते ही है साथ ही में ऐन्ड्रॉइड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है|
फोटोग्राफी और पावर बैकअप
फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन और उन्नत है इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो कि प्राइमरी है और बेस कैमरा है और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है साँथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है जिससे की आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ वाइ -फाइ सिक्स और ब्लूटूथ V 5.4 को भी सपोर्ट करता है इसमें 4200 एमएच की बैटरी मिलती है जोकि 35 वाट के वीर चार्जिंगऔर 15 वाट के वायरलेस चार्जिंग च को सपोर्ट करता है फोल्डेबल वैरिएंट में IP x8 का वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग है जो की बरसात की बूंदों, पसीना , धूल ,मिट्टी तथा दूसरे तरह के खरोंचों से फ़ोन को सुरक्षित रखता है|