National News

Breaking India news in Hindi live updates-अधूरे सपनों के साँथ बेरंग वापस लौटे 104 अवैध भारतीय प्रवासी की जेलों में बंद 

Breaking India news in Hindi live updates-अधूरे यूं  कहीं की  टूटे सपनों को लेकर 104 अवैध भारती अमेरिका से वापस लौटे हैं यही नहीं जिन लोगों की नागरिकता का अच्छी तरीके से सत्यापन नहीं हो पा रहा है अमेरिका की जेलों में भी बंद है|

Breaking India news in Hindi live updates-अमेरिका में कुछ करने और कमाने खाने का सपना लेकर पहुंचे भारतीय अब अवैध प्रवासी के तौर पर वापस लौट रहे हैं बताते चलें कि अवैध प्रवासियों को लेकर भारत में अमृतसर एअरपोर्ट पर पहुंचा विमान इस बात की गवाही दे रहा है इस विमान में 1045 प्रवासी भारतीय शामिल हैं जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है इन लोगों को अमेरिकी सेना का सी 17 हरक्यूलिस विमान लेकर पहुंचा है आपको बताते चलें कि ना सिर्फ अमेरिका के द्वारा भारत के लोगों को भेजा गया है बल्कि दूसरे देशों के अवैध प्रवासियों को भी उनके देशों में पहुंचाया गया है|

Indian economy latest Hindi news
World politics Hindi news updates

Breaking India news in Hindi live updates-इन देशों के प्रवासी शामिल

 गनीमत यह रही कि अमेरिका का सैन्य विमान इन लोगों को लेकर वहाँ से आया है इन्हें अपनी जेब से फ्लाइट का किराया नहीं देना पड़ा आपको बताते चलें कि ब्राज़ील व मैक्सिको समेत कई दूसरे देशों से आए अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया गया है यही नहीं जिन लोगों की नागरिकता का सत्यापन नहीं हो पा रहा है उन्हें ग्वांतानामो के जेल में बंद करके रखा गया है| 

Latest Hindi news today live updates on politics and economy-40 करोड़ में बिकी भारतीय प्रजाति की गाय दुनिया भर में भारी डिमांड 

Breaking India news in Hindi live updates-बड़ी संख्या में भारत के अवैध प्रवासी

 बड़ी संख्या में भारत के अवैध प्रवासी जो अमेरिका में रह रहे थे उन्हें आज पंजाब के अमृतसर एअरपोर्ट पर उतारा गया है बताते चले कि इसमें 104 भारतीय हैं जिसमें 13 बच्चे 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं इनमें से लोग गुजरात से हैं इन्हें एयरपोर्ट के माध्यम से ही गुजरात भेजा जाएगा एयरपोर्ट के अंदर और बाहर पंजाब पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को सुरक्षा के हेतु तैनात किया गया है|

Best flagship phone under 65000 in India-Oneplus 12 हुआ 4000 रुपये सस्ता 16 gb रैम 120 x डिजिटल ज़ूम कैमरा से लैस जानिये डिटेल 

Breaking India news in Hindi live updates-अमेरिकी अधिकारियों से भी लैस था विमान

 इस विमान में अमेरिकी सेना के भी अधिकारी थे जो भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतार कर लौट जाएंगे अमेरिकी सेना का जहाज सी 17 जो कि मंगलवार को अमेरिका के सैन एंटोनियो से अमृतसर एअरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था अमृतसर पहुंचे विमान में ज्यादातर लोग पंजाब के ही निवासी है जो डंकी रूट या किसी अन्य दाएँ बाएँ तरीके से अमेरिका पहुँच गए थे लेकिन उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे|

Bollywood and entertainment India news in Hindi
Festival and culture Hindi news updates

Breaking India news in Hindi live updates-बढ़ सकती है अवैध प्रवासियों की संख्या

 सूत्रों के अनुसार यह भी खबर मिल रही है कि अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ सकती है बताते चलें कि अवैध भारतीय प्रवासियों का यह पहला बैच है जिसे अमेरिका से भारत भेजा गया है भविष्य में कुछ और विमानों के द्वारा भी लोगों को अमेरिका भेजा जा सकता है डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी तब से उन्होंने पहला काम यही किया था कि वहाँ रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश भेजने का आदेश दिया था ये माना  जा रहा है कि तकरीबन 5000 अवैध प्रवासियों को जो कि भारतीय है अमेरिका में चिन्हित किया गया है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index