Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

Bhavna chaturvedi judge-सिंगरौली की बेटी बिहार में बनी जज चुनौतियों से लोहा लेकर लहराया सफलता का परचम|

सिंगरौली- बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा  आयोजित की गई 32 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सिंगरौली की बेटी भावना चतुर्वेदी(Bhavana Chaturvedi) ने सफलता का परचम लहराया है  बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक भावना चतुर्वेदी ने अपने मेहनत एवं लगन से 14 वां स्थान प्राप्त करके  इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए जज की कुर्सी पर अपना अधिकार कायम कर लिया है|

Bhavna chaturvedi judge
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी किया गया परीक्षा परिणाम

 458 उम्मीदवारों ने दिया था साक्षात्कार

 लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 458 उम्मीदवारों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया था जिसमें कि 153 उम्मीदवारों का चयन किया गया है  जिसमें की  एक नाम भावना चतुर्वेदी का भी है बताते चलें कि वह लंबे समय से  कठोर मेहनत एवं परिश्रम करते हुए तैयारी कर रही थीं और अंत में उन्होंने  न केवल सफलता को प्राप्त किया बल्कि अपने परिवार तथा जिले को भी गौरवान्वित महसूस करवाया|

Best laptop under 40000 with i5 processor and 16 gb ram-HP और lenevo से बेहद कम कीमत में MSI दे रहा है core i5 प्रोसेसर से लैस 16 gb रैम 512gb स्टोरेज|

ईस पद पर हुआ है चयन 

 भावना चतुर्वेदी का चयन  विज्ञापन संख्या 2023 – 24 के अंतर्गत और असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटि(junior grade civil judge) के पद पर हुआ है  चयन होने के उपरांत वह  प्रशिक्षण के लिये  बिहार न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी पटना  में  जाएंगी और प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जज की कुर्सी पर बैठ कर  मुकदमे की सुनवाई करेंगी|

Oppo Reno 13 Pro 5g review-Oppo Reno 13 Pro 5g सीरीज के स्मार्टफोन 5800 mah बैटरी 80 वाट फास्ट चार्जिंग के साँथ लॉन्च जानिये क्या है इसमें खास और कुछ अलग 

 शैक्षिक पृष्ठभूमि

 गौरतलब है कि भावना चतुर्वेदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)से कानून की पढ़ाई पूरी की है इसके बाद वह लगातार विभिन्न न्यायिक सेवा की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटी हुई थीं कई परीक्षाओं में उन्हें असफलताएं भी मिलीं लेकिन वह अपनी असफलताओं से हार मानने के बजाय लगातार सीखती रहीं और अंत में वह समय भी आ गया  जिसका सपना हर अभ्यर्थी देखता है बताते चलें  की भावना चतुर्वेदी अब जज बन चुकी हैं   वह सिंगरौली जिले के वैढ़न  थाना अंतर्गत गड़हरा गांव के एक  धनाढ्य परिवार से आती हैं   उनके पिताजी श्री सुशील चतुर्वेदी भारतीय जीवन बीमा निगम(Life Insurance Corporation of India) में  वरीष्ठ अभिकर्ता के पद पर कार्यरत हैं इन्होंने भी अपने मधुर व्यवहार से अपनी एक अलग पहचान बनाई है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index