Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best value for money smartphones under 10000-6999 रुपये में रियलमी का 4G फोन 32mp कैमरा 5000mah बैटरी से लैस

Best value for money smartphones under 10000-रियलमी ने अपने तमाम एक से बढ़कर एक हाईटेक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए हैं लेकिन कुछ की कीमत ज्यादा है तो कुछ की कीमत इतनी कम है की आपको यकीन नहीं होगा कि इतने कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन आपके लिए उपलब्ध होगा ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ोन है realme narzo c61 जिसकी मात्र ₹6999 है यह एक 4G स्मार्टफोन है इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mah की बैटरी मिलती है एक एक करके हम आपको सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे आइये जानते हैं|

Smartphones with good performance under 10000
Dual SIM smartphones under 10000

डिस्प्ले की खसियत

realme narzo c61 में 6.674 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है जिसका रेज़ोल्यूशन्स 7201×6100 पिक्सल्स है 260 पीपीआई इसकी स्क्रीन डेन्सटीटी है इसमें 450 निट्स का ब्राइटनेस है इसी के साथ स्क्रीन 560 निट्स का है यानी की जो मीडियम ब्राइटनेस है वो 450 निट्स का है इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है 180 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें मिलती है|

Android smartphones under 10000
Smartphones with fast charging under 10000

कैमरा की खासियत

realme narzo c61 में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और 1080 पिक्सल पर 30 fps की फुल एचडी विडीयो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि ऐवरेज यूज़ के लिए काफी अच्छा है|

प्रोसेसर की क्षमता

प्रोसेसर की क्षमताओं के बारे में बात करें तो इसमें Unisoc 612 Chipset का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है यह एक हाईटेक प्रोसेसर है जिसमें 4 gb फिजिकल रैम और 4 gb वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर इसमें 8 जीबी रैम मौजूद है64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज में मिलती है इसमें डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट भी दिया गया है|

17999 की कीमत वाले फौलादी स्मार्टफोन motorola g-85 को महज 4,000 रुपये में खरीदने का मौका 8 gb रैम के साँथ सुपर कैमरा|

कनेक्टिविटी फीचर्स

शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स इस स्मार्टफोन में मौजूद है या एक 4 g स्मार्टफोन है 2.3.5.0 वाइ फाइ के कनेक्टिविटी इसमें मिलती है यू एस बी सी डी 2.0 इसके कनेक्टिविटि HDMI पोर्ट|

पावर बैकअप की क्षमता

बेहतरीन पावर बैकअप के लिए रियल में realme narzo c61 5000 mah की बैटरी इंस्टाल की गई है जिसमें 10 का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है रिवर्स चार्जिंग की कैपीसिटी भी इसमें दी गई है यह एक लौता स्मार्ट फ़ोन है जिसमे की इतनी कम कीमत में रिवर्स चार्जिंग मिलती है|

घाटे के बाद intel ने 15,000 से अधिक एक्सपर्ट इंजीनियर्स को करेगा बर्खास्त खर्च में 10 बिलियन डॉलर की करेगा कमी|

कीमत और उपलब्धता

realme narzo c61 की जो कीमत है वह ₹8999 है लेकिन मात्र रियलमी की वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹7999 है बाकी जगह आपको इसकी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी इसके साथ ही आपको कूपन डिस्काउंट सभी वेरिएंट पर ₹1000 का मिलता है और अगर आप साथ में रबड़ खरीदते हैं तो आपको ₹999 का अतिरिक्त ऑफर भी दिया जाएगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index