Best tablets under 10000 for students in India-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह टैबलेट वरदान है क्योंकि इसकी कीमत काफी कम है अमूमन यह देखा जाता है ये प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के पास ज्यादा पैसा नहीं होता और उन्हें टैबलेट या लैपटॉप की जरूरत ज्यादा होती है इसलिए आपके लिए यह टैबलेट काफी लो बजट में है और यह काफी ऐडवान्स है इसमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जो आपके सारे काम को आसानी से करते हैं आइये आपको डिटेल्स में इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं|
डिस्प्ले की खासियत
यह लेनवो के द्वारा बनाया गया है इसका नाम एम् 10 फुल एचडी पैड है जिसमें की आप को आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है इसका रिज़ॉल्यूशन 1200 x1920 पिक्सल है और इसकी साईज 10.1 इंच है इसके पिक्सल की डेनसिटी 224 पिक्सल पर इंच है टच स्क्रीन के लिए कैपेसिटी और मल्टी टच टेक्नोलॉजी दी गई है 16 मिलियन कलर को ये हर एक प्रोड्यूस करता है|
कैमरे की खासियत कैसी है
अमूमन टैबलेट में कैमरा का इस्तेमाल कोई नहीं करता इसलिए इसमें रियल सिंगल कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा भी सिंगल मिलता है फ्लैश्लाइट के बारे में अगर बात करें तो इसमें कोई भी फ्लैश्लाइट नहीं मिलती है ऑटो फोकस और फेस डिटेक्शन मोड भी इसमें दिया गया है|
पावर बैकअप क्षमता
लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल इस टैबलेट में किया गया है जो कि 7000 एमएच का है यह रिमूवल नहीं है फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी भी इसमें मिलती है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
यह एक 4 g टैब है इसमें सिंगल सिम का सपोर्ट भी मिलता है वाइ फाई USB क्वालिटी भी दी गई है पांच गिगा हर्ट्ज तक जिसकी स्पीड है ब्लूटूथ भी 4.2 टेक्नोलॉजी भी इसमें मिलती है यूएसबी के लिए माइक्रो यूएसबी और mass स्टोरेज डिवाइस के साथ यूएसबी चार्जिंग भी दिया गया है यह इन्फ्रारेड टेक्नोलॉजी पर या बेस्ड है|
साउन्ड सिस्टम कैसा है
इसमें सिंगल स्पीकर मिलता है और इसका ऑडियो जैक 3.5 mm का है वीडियो प्लेयर के लिए वीडियो फॉर्मेट एम पी फ़ोर मिलता है कुल मिलाकर ठीक-ठाक कॉन्टेंट कंज्यूम करते समय या वीडियो को डिस्प्ले पर रिप्रोड्यूस करता है इसमें कोई भी फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं मिलता है और दूसरे सेन्सर्स की क्वालिटी काफी अच्छी है जिसके कारण ये ठीक-ठाक काम करता है|
प्रोसेसर चिप सेट
प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 450 Chipset का इस्तेमाल किया गया है जिसके CPU की क्लॉक स्पीड 1.8 की गिगाहर्ट्ज है यह ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें 64 बिट का आर्किटेक्चर भी मिलता है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड भी 9.0P इसमें कस्टम यूआई नहीं मिलता है|
स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
स्टोरेज कैपेसिटी के लिए इसमें 2 जीबी रैम मिलता है और 32 जीबी स्टोरेज की कैपेसिटी दी गई है इसके मेमोरी को 256 जीबी तक एक्सटेंड कर सकते हैं जो कि डेडिकेटेड स्लॉट के साँथ में आता है|
STORAGE | |
---|---|
Internal Memory | 32 GB |
Expandable Memory | Yes, microSD, Up to 256 GB (Dedicated) |
RAM | 2 GB |
कीमत कितनी है
लेनोवो की इस पैड की कीमत बहुत कम है आप जानकर हैरान हो जाएंगे की इस टाइप का टैब महज एक स्मार्टफोन की कीमत में मिलता है वैसे तो इसकी कीमत ₹20,000 है लेकिन ऐमज़ॉन पर 55% के डिस्काउंट के साथ यह मात्र ₹8999 में उपलब्ध है महज ₹436 की ईएमआई देकर भी इसे आप खरीद सकते हैं|