Best smartphone under 65,000 in india- बेहतरीन विकल्प सैमसंग के स्मार्टफोन जिनका पावर बैकअप भी काफी ज्यादा है और इनमें बेहतरीन एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं उन्हें स्मार्टफोन में से एक samsung galaxy s 23 5g हैं जब भी लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत काफी ज्यादा थी इसलिए कई लोगों के बजट से यह बाहर था लेकिन अब ये स्मार्टफोन ₹25,000 सस्ता हो गया है तो ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एक अच्छा मौका है आप अभी इसे खरीद सकते हैं इसमें AI कैमरा फीचर्स नाइट फोटोग्राफी जिसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं कि इसे स्मार्ट फ़ोन ही नहीं बल्कि एडवांस पॉवरफुल मशीन में कन्वर्ट कर देते हैं जो कि कई सारे काम को आसानी से अंजाम दे सकता है|इस आर्टिकल में हम आपको इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इसकी कीमत जो कम हुई है उसका फायदा कैसे उठा सकते हैं|
खास आपके लिये
डिस्प्ले बेहद स्मूद क्वालिटी से है लैस
samsung galexy s 23 5 g का डिस्प्ले बेहद स्मूद तरीके से काम करने वाला है इसमें 6.1 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है और 1080×2350 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन मिलता है इसका पर पिक्सल पर इंच ppi 422 है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स मोड Always On Display Features Mode में ये स्मार्टफोन आता है 1750 निट्स का फुल ब्राइटनेस है जो कि काफी ज्यादा है इससे आप सन लाइट में भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस टू(Corning Gorilla Glass Victus Two) स्ट्रॉन्गनेस डिस्प्ले का इस्तेमाल इसमें किया गया है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पंच होल डिस्प्ले के साथ में ये स्मार्टफोन काफी ऐडवान्स बन जाता है|
Feature | Specification |
---|---|
Screen Type | AMOLED |
Size | 6.1 inches |
Resolution | 1080 x 2340 pixels |
Pixel Density | 422 ppi |
Brightness | 1750 nits (Peak) |
Display Protection | Corning Gorilla Glass Victus 2 |
Refresh Rate | 120 Hz |
Additional Features | Always-on display, Punch Hole Display |
कैमरा की खासियत हैरान कर देगी
samsung galexy s 23 5 g उपयोग आप फोटोग्राफी के लिए काफी एडवांस लेवल पर कर सकते हैं क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल, +12 मेगापिक्सल, +10 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा विथ OIS सपोर्ट के साँथ में मिलता है इसकी सबसे खास बात ये है की ये AI फीचर के द्वारा ऑपरेट होता है आप AI फीचर की मदद से इससे उन फोटो को एडिट भी कर सकते हैं उसकी क्वालिटी को बढ़ा भी सकते हैं इसमें 8 k 24 fps अल्ट्रा एचडी फुल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 12 mp का सेल्फी कैमरा भी इसमें मिलता है|
Feature | Specification |
---|---|
Rear Camera | 50 MP + 12 MP + 10 MP Triple with OIS |
Front Camera | 12 MP |
Video Recording | 8K @ 24 fps UHD |
दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोसेसर
samsung galexy s 23 5 g में Qualcomm Snapdragon Agent 2 Chipset का प्रोसेसर लगा है जो कि दुनिया के सबसे ताकतवर प्रोसेसर्स में से एक है इसकी क्लॉक स्पीड 3.36 गीगाहर्टज है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यह प्रोसेसर ही इस स्मार्टफोन को इतना खूबसूरत और एडवांस बनाता है क्योंकि प्रोसेसर किसी भी स्मार्टफोन का दिमाग होता है ये हर एक कमांड को प्रोसेस करने के लिए जिम्मेदार होता है और जितने भी स्मार्टफोन में सिस्टम होते है वो इसी की कमांड से ऑपरेट होते हैं तो फ़िलहाल हम आपको बता दें कि का ये जो प्रोसेसर है ये काफी फास्ट मोड में काम करता है और मल्टीटास्किंग तथा दूसरे सभी ऐडवान्स क्रिटिकल काम को भी आपस स्मार्ट फ़ोन मेंआराम से कर सकते हैं|
Feature | Specification |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Processor | 3.36 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB |
Inbuilt Memory | 128 GB |
स्टोरेज क्षमता बेहद खास
Samsung Galaxy S23 5G मैं 8जीबी का रैम और 128 जीबी व 256 gb की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है हाँ इस स्टोरेज के मामले में तो इसमें उतनी क्षमता नहीं है लेकिन इसका रैम जो है काफी ऐडवान्स है ये स्टोरेज भी इतनी ज्यादा है कि आप इसमें बहुत सारी चीजों को रख सकते हैं|
खास आपके लिये
सैमसंग के 5 g स्मार्ट फ़ोन पर आया शानदार डिस्काउट 6 gb ram सहित 128gb स्टोरेज और 6000 mah की बैटरी|
कनेक्टिविटी फीचर्स
Samsung Galaxy S23 5G बेहद फास्ट मोड में 5जी नेटवर्क को कनेक्ट हो जाता है 5 g नहीं होने पर ये 4 g सेल्युलर नेटवर्क पर काम करता है इसमें ब्लूटूथ भी 5.3 वाइ फाई एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते है यूएसबी सी डी 3.2 कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसमें दिया गया है|
Feature | Specification |
---|---|
Network | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
USB | USB-C v3.2 |
इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है काम
samsung galexy s 23 5 g एंड्रॉयड v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस 7.6 mm है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर in display fingerprint sensor के साथ में ये स्मार्ट फ़ोन लैस करके मिलता है जिससे कि इसमें आपको एक अलग तरीके की फीलिंग्स भी मिलती है क्योंकि जब in display fingerprint sensor आपके डिस्प्ले के ऊपर ही होता है तो आपकी उंगलियों को मूव करने में काफी ज्यादा आसानी होती है|
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Thickness | 7.6 mm |
Weight | 168 g |
Fingerprint Sensor | In Display |
पावर बैकअप कितना है ?
samsung galexy s 23 5 g में जो बैटरी है वो आईफोन 15 प्रो मैक्स की बैटरी से ज्यादा है इसमें 3900 mah की बैटरी लगाई गई है हालांकि अन्ड्रॉइड स्मार्ट फ़ोन के मामले में ये बैटरी कम 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग से ये चार्ज होती है 10 वॉट का वायरलेस चार्जिंग भी इसमें मिलता है4.5 रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी फीस में दी गई है|
Feature | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 3900 mAh |
Fast Charging | 25W |
Wireless Charging | 10W |
Reverse Charging | 4.5W |
कीमत कितनी है?
samsung galexy s 23 5 g 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट पे आता है भारत में इसकी कीमत ₹84,999 है लेकिन 25,000 के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹64,999 रह गई है ₹5222 महीने की emi पर भी आपस खरीद सकते हैं|