Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best processor 5G phones under 15000-50 mp कैमरा से लैस 5 g स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता खरीदने का बेहतरीन  मौका ये रहे फीचर्स 

Best processor 5G phones under 15000-अगर आप कम बजट में एक बहुत ही अच्छा 5जी स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसे ही स्मार्ट फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे कि रेडमी के द्वारा बनाया गया है यह एक 5जी फ़ोन है और सबसे खास बात ये है किसी कीमत इतनी कम है कि आप इसे बड़े आसानी से खरीद सकते हैं जैसे 50 मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैप ड्रैगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिससे कि इसमें फास्ट स्पीड भी मिलती है इसी तरह की इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं आइए आपको विस्तार से उन सब के बारे में बताते हैं जिससे कि आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने में आसानी हो|

Best performance 5G phones under 15000
Affordable 5G smartphones under 15000

कैमरा की खासियत 

redmi 12 5g में कपल रियर कैमरा का  इस्तेमाल किया  गया है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है विद वाइड  एंगल लेंस के साथ में सेकन्डरी कैमरा 2 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन का है उसमें डेप्थ लेन्स लाइसेंस फ्रंट कैमरा सेटअप सिंगल दिया गया है जो की 8 मेगापिक्सल का है इसमें वाइ वाइड एंगल लेंस  है और साँथ एमन एलईडी रियर फ्लैश लाइट है इसमें 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है फोटोग्राफी को एक अलग लेवल पर पहुंचाने के लिए इसमें चार फ्लैश दिए गए हैं कॉन्टिन्यूअस शूटिंग मोड हाइ डाइनेमिक रेंज यानी की एचडीआर मोड भी इसमें दिया गया है|

Feature Details
Camera Rating 7/10
Rear Camera Setup Dual
Primary Rear Camera 50 MP resolution, Wide Angle lens, f/1.8 aperture
Secondary Rear Camera 2 MP resolution, Depth lens, f/2.4 aperture
Front Camera Setup Single
Primary Front Camera 8 MP resolution, Wide Angle lens, f/2.0 aperture, 1.12µm pixel size
Flash LED Rear flash
Video Resolution (Rear) 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Video Resolution (Front) 1920×1080 @ 30 fps
Camera Features Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Burst mode
redmi 12 5g specification
redmi 12 5g price in india

बैटरी बैकअप कितना है?

redmi 12 5g में लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्षमता 5000 mah है  इसे  रिमूव नहीं की जा सकता है इसके पावर  टाइम के बारे में कंपनियां दावा करती है कि 672 घंटे तक आप इसे आराम से चला सकते हैं 18 वाट  की फास्ट चार्जिंग इसमें मिलती है अब इसके चार्जिंग स्पीड के बारे में एक कंपनी है दावा करती है कि 44 मिनट 31 सेकंड में 20% से 100% तक यहाँ चार्ज  हो जाती है यहाँ इन हाउस पावर के बारे में बात की जा रही है इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है|

15000 की कीमत में आया अब तक सबसे धांसू 5g फोन सेगमेंट का सबसे तेज गति से चलने वाला प्रोसेसर लैस|

Feature Details
Battery Rating 8.5/10
Type Li-Polymer
Capacity 5000 mAh
Removable No
Standby Time Up to 672 Hours (2G)
Fast Charging Yes, 18W
Charging Speed 20% to 100% in 01h 44m 31s (in-house tested)
Wireless Charging No

स्टोरेज क्षमता कितनी है 

इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरीज मिलती है usb 2.2 मेमोरी टाइप का इस्तेमाल किया गया है आप इसमें एक टेराबाइट तक की मेमोरी को लगा करके इसकी क्षमता को बढ़ा सकते हैं चार जीबी का रैम इसमें मिलता है जो कि इस रेंज में लगभग ठीक-ठाक है|

12 gb रैम से लैस दुनिया का सबसे छोटा 5g फोन लॉन्च 20 मिनट में हो जायेगा चार्ज दमदार प्रोसेसर से लैस 

Feature Details
Internal Memory 128 GB
Memory Type UFS 2.2
Expandable Memory Yes, microSD, Up to 1 TB (Hybrid Slot)

प्रोसेसर क्षमता और परफॉरमेंस

redmi 12 5g 5जी में  Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो कि ऑक्टाकोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यानी की इसमें 16  थ्रेड लगे हुए हैं इसके सीपीयू की क्लॉक स्पीड 2.2 की गिग हर्ट्ज है या ड्यूल कॉर्टेक्स ए 78 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसका आर्किटेक्चर 64 बीट का है और इसका फैब्रिकेशन 4 nm का है Graphics Processor: Adreno 613 का इस्तेमाल किया गया है|

Performance 6.5/10
Chipset Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
No Of Cores 8 (Octa Core)
CPU 2.2GHz, Dual core, Cortex A78
2GHz, Hexa Core, Cortex A55
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 4 GB
RAM Type LPDDR4X
Graphics Adreno 613

डिस्प्ले की खासियत 

redmi 12 5g में6.79 इंच का डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल का है इसका एक्सपेक्ट रेशियो 20.9 है डिस्प्ले टाइप IPS LCD स्क्रीन है डिस्प्ले का इस्तेमाल इसमें किया गया है विथ पंच होल डिस्प्ले के साथ में 396 पिक्सल पर इंच पिक्सल PPI स्क्रीन डेंसीटी  है इसका ब्राइटनेस 560 निट्स  है गोरिल्ला ग्लास विक्टस  3 का प्रोटेक्शन इसमें मिलता है इसमें कैपसिटीव मल्टी टच स्क्रीन दी गई है कलर रिप्रोडक्शन 16 मिलियन है स्क्रीन टू बॉडी पर परसेंटेज  85.26% है डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के बारे में बात करें तो 90 हर्ट्ज का डिफरेंस रेट मिलता है इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है|

Display 7.5/10
Resolution 1080 x 2460 pixels
Aspect Ratio 20:9
Display Type IPS LCD
Size 6.79 inches (17.25 cms)
Bezel-less Display Yes, with Punch-hole
Pixel Density 396 pixels per inch (ppi)
Brightness 550 nits
Protection Corning Gorilla Glass v3
Touchscreen Yes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction 16M Colors
Screen-to-Body Percentage 85.26%
Display Refresh Rate 90Hz
Touch Refresh Rate 240Hz

ऑपरेटिंग सिस्टम और दूसरे फीचर्स 

redmi 12 5g एंड्रॉयड v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका कस्टम यूआई हाइपर ओएस इसमें आप ड्यूल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका पहला है और दूसरा हाइब्रिड सिम है या एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है इसमें वॉयस ओवर की क्वालिटी मिलती है वाइ वाईफ़ाई मोबाइल हॉटस्पॉट यूएसबी टाइप सी चार्जर ब्लूटूथ 5.3 जो कि फास्टर ब्लूटूथ है यूएसबी ओटीजी सपोर्ट भी इसमें दिया गया है जीपीएस एनएफसी चिपसेट इन्फ्रा टेक्नोलॉजी इसमें दी गई है|

5000 mah बैटरी 128 gb स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन केवल 6799 रुपये में मचा रहा है हंगामा|

General Details
Android Version v13
Condition Good
Thickness 8.17 mm (Slim)
Weight 199 g (Heavy)
Security Side Fingerprint Sensor

साउन्ड सिस्टम I

redmi 12 5g में  एक स्पीकर दिया गया है और 3.5 mm  का एक ऑडियो जैक मिलता है इसमें विडिओ प्लेअर जब आप इस्तेमाल करेंगे तो एमपी फ़ोर वीडियो फॉर्मेट में इसके विडियो भी चलते है फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मिलता है फैशन लॉक की सुविधा भी इसमें दी गई है|

Speaker Yes
Audio Jack Yes, 3.5mm
Video Player Yes
Formats MP4

कीमत और उपलब्धता 

redmi 12 5g की भारत में कीमत ₹17,999 है जिसे ऐमज़ॉन पर 30% के डिस्काउंट के बाद बेचा  जा रहा है इसकी कीमत ₹12,499 है लेकिन रुकिये अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्स्चेंज कर सकते हैं एक्स्चेंज करने के बाद आपको ₹11,700 का डिस्काउंट मिलता है₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन अप्लाई करने पर भी दिया जायेगा1 साल की वारंटी भी इसमें मिलती है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index