Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best phone under 10000 with best camera-10000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं फ़्लैगशिप स्मार्टफोन 108 mp कैमरा 6000 mah बैटरी से लैस 

Best phone under 10000 with best camera-आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी महत्वपूर्ण जरूरत हैं  चाहे बात मनोरंजन की हो या ऑफिस में काम करने की या फिर हमारी सामाजिक जरूरतों  की जैसे कि लोगों से बात करनी हो या घर बैठे लंबी दूरी पर वीडियो कॉल करने  की हर जगह स्मार्ट फ़ोन की आवश्यकता होती है और अगर स्मार्टफोन बेहतरीन क्वालिटी का ना हो तो उसके उपयोग में कई तरह की समस्याएं आती हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की हाई स्पेसिफिकेशन वाले जो स्मार्टफोन होते हैं उनकी कीमत भी ज्यादा होती है इसलिए लोग उन्हें नहीं खरीद पाते  हैं  लेकिन आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी कीमत 10,000 से कम है और इनकी कार्यक्षमता और इनका प्रोसेसर तथा दूसरी चीजें फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसी ही हैं|

सुपरफास्ट परफॉर्मेंस से लैस 12 th जेन प्रोसेसर से युक्त acer के लैपटॉप पर 9 हजार का डिस्काउंट 

Realme c 53 review 

Realme   के द्वारा बनाया गया 4 g स्मार्टफोन है इसे 19 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था इसकी कीमत ₹8999 है इसमें Unisoc 100 Octacore का प्रोसेसर इंस्टॉल किया गया है इसकी स्क्रीन की साइज 6.74 इंच है इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और IPS LCD screen का डिस्प्ले इसमें मिलता है 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें  मौजूद हैं 6 gb का रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 5000mah  की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ में आते हैं|

कम कीमत में बेस्ट Ear Buds सुपर क्वालिटी के साथ सिंगल चार्ज में देते हैं 50 घंटे का पावर बैकअप 

Vivo y 18 review 

इस स्मार्टफोन को विवो के द्वारा डिजाइन किया गया है और इसे 3 मई 2024 को लॉन्च किया गया था इसमें MediaTek Helio G85 का  प्रोसेसर शामिल है और इसकी स्क्रीन की साइज 6.5 इंच है 90 हर्ट्ज का स्क्रीन वाला डिस्प्ले इसमें मिलता है 50 मेगापिक्सल,0.08 मेंपिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज जो मिलता है और 5000 mah की बैटरी 15 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में मिलती है|

samsung galaxy f 14 5g review
samsung galaxy f 14 5g price in india

samsung galaxy f 14 5g

यह  स्मार्टफोन सैमसंग के द्वारा बनाया गया है और 30 मार्च 2023 को कंपनी ने इसे लॉन्च किया था इसमें Samsung Exynos 1330 Octa Core प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो कि सैमसंग के द्वारा ही डिजाइन किया गया है इसमें 6.6 इंच की 90 हर्ट्ज वाला LCD स्क्रीन मिलती है 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और दो मेगापिक्सल का सेकन्डरी कैमरा इसमें मौजूद हैं 13 mp का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साँथ में 6000 mah की बैटरी और 25 वाट की फास्ट चार्जिंग भी मिलती हैइसकी कीमत मात्र ₹10,830 है|

poco c65 review 

poco का यह स्मार्टफोन काफी शानदार है 18 दिसंबर 2024 को इसे कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था इसकी कीमत ₹6798 है इसमें MediaTek G85 processor इन्स्टॉल किया गया है 6.74 इंच की 90 हर्ट्ज वाली IPS LCD स्क्रीन भी इसमें मौजूद हैं 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है इसमें मौजूद है चार जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलती है 5000 mah की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें लैस की गई है जो कि लंबे समय तक चलती है|

poco m6 pro 5g price
poco m6 pro 5g price in india

poco m6 pro 5g 128 gb review 

poco के द्वारा बनाया गया यह स्मार्टफोन 9 अगस्त 2023 को भारत में जब लॉन्च किया गया  था तब इसकी कीमत ₹9999 थी और आज भी इतनी ही है इसमें Snapdragon 4 Zen 2 Octacore Processor से लैस यह स्मार्टफ़ोन 6.79 इंच के 90 हर्ट्ज IPS LCD स्क्रीन वाला डिस्प्ले के साथ में आता है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सैकंडरी कैमरा दो मेगापिक्सल का है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टूडेंट मिलती है 5000 mah की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है कोई चार्ज भी इसमें मिलता है और लंबे समय तक इसकी बैटरी टिकती है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index