Best pad under 15000-रेडमी पैड (redmi pad) स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के द्वारा बनाया गया एक ऐसा टैबलेट है जो कि कम कीमत में (Best pad under 15000) बेहतरीन क्वालिटी देता है या लो बजट में आने वाला टैबलेट है जो स्टूडेंटस ,ट्रेडर्स, ब्लॉगर्स ,कंटेंट राइटर्स की जरूरतों को पूरा करता है खासतौर से हम आपको ये भी बता दें कि इसमें ह्यूज बैटरी स्टोरेज मिलती है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर(octacore processor)पर बेस्ड है इसलिए ये काफी फास्ट मोड में ऑपरेट होती है और भी कई सारे स्पेसिफिकेशन हैं जो इसे बेहतरीन बनाते हैं तो आइये हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इसमें दूसरे खासियत क्या है और इसकी कीमत कितनी है जिससे कि जब आप इस स्मार्टफोन को खरीदेंगे तो आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान न झेलना पड़े|
डिस्प्ले की खासियत क्या है?
Best pad under 15000 के रूप में redmi pad का जो डिस्प्ले है वो इतना अच्छा है कि आप इससे ट्ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं किसी भी कंटेंट को पढ़ने के लिए काफी बेहतरीन है इसमें 10.61 इंच का ips एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल हैं 1200 x 2000 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन से इसमें मिलता है 220 ppi भी इसमें मौजूद हैं 400 nits का पीक ब्राइटनेस के साथ में मिलता है hdr 10 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी भी इसमें दी गई है जिससे कि इसका जो डिस्प्ले की स्क्रीन है वो काफी स्ट्रांग होती है 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट इसमें कंपनी ने लैस किया है|
कैमरे की खसियत क्या है?
रेडमी पैड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और 1080 पिक्सल 30 एफपीएस फुल एचडी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी के लिए इस्तेमाल किया जाता है अमूमन ये मीटिंग्स के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी अच्छा है क्योंकि टैबलेट में आपको बहुत ज्यादा क्वालिटी के इमेजेज़ तो क्लिक करने नहीं होते है उसके लिये आपका स्मार्ट फ़ोन होता है तो यह एक ऐवरेज कैमरा वाला टैबलेट है|
खास आपके लिये
Iqoo z 9 5g review-OIS सपोर्ट AMOLED डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन के लोग हुये दीवाने इतनी है कीमत
प्रोसेसर की क्वालिटी और क्लॉक स्पीड कितनी है
redmi pad में मीडियाटेक हेलियो जी 99 चिपसेट(MediaTek Helio G99 Chipset)का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी इस 2.2 गीगाहट्र्ज है ये ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर बेस्ड टेक्नोलॉजी है जो की एक ऐवरेज स्पीड पर काम करता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीस रेंज में यह टैबलेट आता हैं उस रेंज का ये बेस्ट प्रोसेसर है और ये प्रोसेसर आपके टाइप को कई सारे काम को करने के लिए सक्षम बनाता है आप इसमें विभिन्न तरीके के काम को अंजाम दे सकते हैं जो आपके ऑफिस से रिलेटेड या स्टडी से रिलेटेड होते हैं|
स्टोरेज क्षमता कितनी है
redmi pad की जो स्टोरेज क्षमता है वो 6 gb ram 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ पेश की गई है डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट की बात करें तो आप एक टेराबाइट की मेमोरी लगाकर इसे बढ़ा सकते हैंऔर अपने कई सारे डेटा को स्टोर कर सकते हैं अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपने पीडीएफ़ फाइल्स को इसमें कलेक्ट कर सकते हैं अगर आप ब्लॉगर है तो अपने कंटेंट के डिटेल्स को भी इसमें सेव कर सकते हैं कई सारे आइडियाज़ को भी फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं इसके क्यूज स्टोरेज आपकी मदद करेगी|
कनेक्टिविटी फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
रेडमी पैड एंड्रॉयड v 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसका थिकनेस यानी की मोटाई 7.1 nm है 465 ग्राम इसका वजन है साइड फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें दिया गया है ब्लूटूथ वी 5.3 वाइ फाइ यू एस बी सी टाइप की कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें दिए गए हैं और सी टाइप कीचार्जर से ये चार्ज भी होता है|
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
पावर बैकअप कितना है
redmi pad में 8000 mah की बैटरी मिलती है जिसमें 18 wat का फास्ट चार्जिंग मौजूद है इसकी बैटरी जो है वो काफी खास है लंबे समय तक चलती है अगर आपको कोई वीडियो लेक्चर देखना है तो आप आराम से काफी ज्यादा समय तक इसमें देख सकते हैं ट्रेनिंग के लिए भी ये काफी अच्छा है आप इसमें ट्रेडिंग के अपने स्लॉट्स देख सकते हैं|
कीमत कितनी है और ऑफर में क्या चल रहा है?
फ्लिपकार्ट के डेटा के मुताबिक 30 दिनों में रेडमी पैड को 2500 लोगों ने ऑर्डर किया है और ऐमजॉन के डेटा के मुताबिक 30 दिनों में रेड भी पैड को 3500 लोगों ने ऑर्डर किया है ऑफलाइन भी इसकी बिक्री खूब ज्यादा होती है इसलिए आप इसे खरीद करके लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं भारत में इसकी कीमत ₹33,999 हैलेकिन 60% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹13,499 हो जाती है 24 महीने की ईएमआई प्लैन का आप उपयोग एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं जिसमें ₹660 प्रति महीने की किस्त के साथ आप इसे अपना बनाकर उपयोग कर सकते हैं अगर आप इसे amezon पर खजरीदेंगे तो यह महज 12,999 रुपये में आपका हो जायेगा|