Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best laptops under 50000 with i5 processor-12gb रैम 512gb स्टोरेज core i5 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड स्लिम गेमिंग लैपटॉप किफायती कीमत में|

Best laptops under 50000 with i5 processor-इस लैपटॉप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह एक बेहतरीन लैपटॉप है आज के समय में एक शानदार क्वालिटी का और बेस्ट एवं फास्ट प्रोसेसर से लैस लैपटॉप हम सब की आवश्यकता बन गया है ऐसे में अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो MSI कंपनी के द्वारा बनाया गया या थिन लैपटॉप काफी बेहतरीन है क्योंकि इसमें 12th जेनरेशन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  कोर प्रोसेसर से लैस है इसके अतिरिक्त इसमें बहुत ही अच्छी स्टोरेज भी मिलती है शानदार क्वालिटी का यह लैपटॉप बनाया गया है आधुनिक मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए इसे और कोडिंग के लिए खास तौर से कम लैपटॉप के रूप में डिजाइन किया गया है आइए हम आपको इसके विशेष स्पेसिफिकेशन के बारे में एक एक करके रूबरू कराते हैं|

Best laptops under 50000 for students
Best laptops under 50000 with i5 processor

डिस्प्ले की महत्वपूर्ण विशेषताएं

MSI के थींन 15 लैपटॉप के स्क्रीन की जो सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है डिस्प्ले के मायने में वह यह है कि इसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है और इसका रिज़ॉल्यूशन (1920×1080) पिक्सल का है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 181ppi  है और यह एंटी ग्लेयर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है|

HP ने लॉन्च किया 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला गेमिंग मॉनिटर कीमत बेहद किफायती|

Feature Specification Rating
Display Size 15.6 inches Average
Resolution 1920 x 1080 pixels Average
Pixel Density (PPI) ~ 141 PPI Average
Display Type Anti Glare
Best laptops under 50000 for students
Best laptops under 50000 with good battery life

प्रोसेसर की क्षमता

 चाहे स्मार्टफोन हो या लैपटॉप उस डिवाइस की आत्मा प्रोसेसर में होती है तो वह लैपटॉप कितना बेहतरीन है यह निर्भर करता है कि उसमे प्रोसेसर कितना पावरफुल प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि एमएसआइ के इस लैपटॉप में 12 जेनरेक्षण  Core i5  का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी स्पीड 4.62 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टा कोर  टेक्नोलॉजी पर बेस्ट है इसमें 12 थ्रेड इस्तेमाल किए गए हैं|

IT कम्पनियों ने सरकार से मांगी कानून में परिवर्तन की मांग 12 घंटे की शिफ्ट 2 घंटे होगा ओवरर्टाइम

Feature Specification
Processor 12th Gen Intel Core i5 12450H
Performance Cores 4 x 2 GHz (Turbo Speed up to 4.4 GHz)
Efficient Cores 4 x 1.5 GHz (Turbo Speed up to 3.3 GHz)
Total Cores Octa Core (4P + 4E)
Threads 12 Threads
Best laptops under 50000 for programming
Best lightweight laptops under 50000

स्टोरेज की क्षमता 

एमएसआई(MSI) के इस लैपटॉप में जो स्टोरेज क्षमता है वह काफी अच्छी है इसमें16gb का रैम मिलता है जो कि डीडीआर फ़ोर रैम है और 512 जीबी की स्टोरेज भी मिलती है 4 जीबी का ग्राफिक्स भी इसमें दिया गया है जो की काफी लार्ज है|

Feature Specification Rating
Cache 12 MB Cache
Graphics 4 GB, NVIDIA GeForce RTX 2050 Largest
RAM 16 GB DDR4 Large
Storage 512 GB SSD

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में इंटरनेट की टेक्नोलॉजी दी गई है और एचडीएमआई पोर्ट भी मिलता है वाइ फाइ ब्लूटूथ भी 5.33 युएसबी 3.01 है इसमें usb टाइप सी चार्जर मिलता है बैककिल्ट कीबोर्ड के साथ में ईनबिलट  माइक्रोफोन भी इसमें दिया गया है|

Feature Specification
Wired Connections Ethernet (LAN), HDMI
Wireless Connections WiFi, Bluetooth v5.3
USB Ports 3 x USB 3.0, 1 x USB Type-C
Additional Features Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone

पावर बैकअप कितना है 

पावर बैकअप के लिए 54.3 वाट की 3 सेल बैटरी दी गई है जो की काफी ज्यादा है इसका इस्तेमाल आप गेमिंग के लिए कर सकते हैं आप अगर आईटी प्रोफेशनल हैं और आपको वर्क फ्रॉम होम करना है या ऑफिस में काम करना है तो उसके लिए भी ये लैपटॉप बेस्ट है|

Feature Specification Rating
Battery Capacity 52.4 Wh, 3 Cell Battery
Battery Backup Good 8-hour power backup Best Quality
Special Features Suitable for gaming

स्लिम डिजाइन बेहद खास 

इस लैपटॉप के डिजाइन सभी लैपटॉप से अलग है इसमें आपको एक वेब कैमरा भी मिलता है और नीचे का जो बेस सपोर्ट है वह काफी अच्छा है डिस्प्ले और बाकी जो बिल्डिंग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है वहीं इसे काफी पतला बनाता है और आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं क्योंकि ये काफी  पोर्टेबल है बाँकी इसका लोग इसे सबसे जुदा करता है|

कीमत कितनी है 

intel core i5 generation टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है  इस लैपटॉप की भारत में कीमत ₹70,999 है लेकिन ऐमज़ॉन प्राइम डे  सेल के मुताबिक इसकी जो कीमत है वह ₹49,990 है जो कि काफी कम है अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसका भी कर सकते हैं और आपको ₹5200 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जायेगा|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index