Best gaming monitor with 0.5ms response time-टेक ब्रांड Viewsonic के द्वारा एक बेहतरीन मॉनिटर लॉन्च कर दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 300 गिगा हर्ट्ज है ईसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह 0.5 ms में रिस्पॉन्स करता है और गेमर्स ,कोडर्स तथा वीडियो एडिटर्स के लिए काफी बेहतरीन है ग्राफिक डिजाइनर्स भी इस मॉनिटर का उपयोग करके अपना काम बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं इसकी जो खासियत है वो ये है कि इससे बनाने में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है तथा इसमें एक इंडीविजुअल प्रोसेसर पैक किया गया है जो कि इसे काफी ज्यादा पावर देता है|
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और व्यूईंग एंगल
Viewsonic VX2563-HD-PRO का व्यूईंग एंगल 178 डिग्री है जिससे की आप इस ऐंगल तक इसे कहीं से भी देख सकते हैं मल्टिपल व्यूईंग पोज़ीशन भी आपको इसमें मिलती है जिसमे की आप एक ही इमेज को उसी रूप में कई एंगल्स के साथ में देख सकते हैं इसका रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 है फुल एचडी आईपीएस पैनल वाला एक डिस्प्ले से लैस है|
गेमिंग के टाइम नहीं होती बफरिंग
Viewsonic VX2563-HD-PRO में गेमिंग के समय बफरिंग नहीं होती है यह HDR-10 की क्वालिटी को सपोर्ट करता है जिसके कारण इसमें लार्ज कलर स्पेस भी मिलता है जैसे कि तमाम कलर्स इसमें बेहतरीन तरीके से सपोर्ट तो करते ही हैं साथ ही इसके अंदर में दो एडवांस टेक्नोलॉजी लैस है पहला VX2563-HD-PRO AMD FreeSync aur दूसरा है NVIDIA G-Sync ईस तकनीक के कारण मॉनिटर पर जब गेम प्ले होता है तो वह ब्लर नहीं होता है और ना ही ईमेज की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की खराबी आती है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
कनेक्टिविटी के मामले में भी यह मॉनिटर कई तरह के ऑप्शन्स देता है इसमें दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट एक डिस्प्ले कोर्ट 1.4 पोर्ट और एक ऑडियो जैक भी शामिल है यह यूजर्स को गेमिंग कन्सोल पीसी और दूसरे एक्सटर्नल डिवाइस को कनेक्ट करने में काफी सप्पोर्टिव है और मदद करता है|
वाल माउंट फीचर्स भी मौजूद
Viewsonic VX2563-HD-PRO वाल माउंट एडजस्ट फीचर् भी देता है इसकी वजह से आप इसे दीवार में भी सेट कर सकते हैं और अपने कम्फर्ट के हिसाब से इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं इसमें हाइट कस्टमाइज़ेशन के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है लेकिन यह वॉल माउंटिंग को सपोर्ट करता है जिससे की दीवार पर माउंट करके आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं स्टैंड के बिना इसका वजन 2.8 किलोग्राम है अभी तक कंपनी के द्वारा इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है|