Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best earbuds under 2000-कम कीमत में बेस्ट Ear Buds सुपर क्वालिटी के साथ सिंगल चार्ज में देते हैं 50 घंटे का पावर बैकअप 

Best earbuds under 2000-पिछले कुछ वर्षों में जैसे-जैसे तकनीक का विकास हुआ है वैसे ही ईयरफोन की जगह अब इयरबड्स आ गए हैं ये काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं और इन्हें आप अपने कान में बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं खास तौर पर इन्हें कैरी करना भी बहुत आसान होता है और यह चार्जेबल होते हैं इनकी बैटरी भी लंबे समय तक चलती है लेकिन मार्केट में तमाम चीप और खराब क्वालिटी के बीच बड्स  मौजूद हैं और लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह ज्यादा समय निकालकर अच्छे से अच्छे इयरबड्स खोजें इसीलिए हम आपके समय बचाते हुए आपके लिए लेकर आए हैं पांच बेहतरीन बड्स जो कि सुपर क्वालिटी और प्रीमियम साउन्ड एक्सपीरियंस  देते हैं इनकी कीमत भी कम हैं आइए इनके बारे में जानते हैं|

earbuds
Earbuds for working out

boat airdopes सुप्रीम 

यह बोट  कंपनी के द्वारा बनाया गया ईयर बड्स है और इसकी क्वालिटी अच्छी है लेटेक्स  टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इसमें चार माइक लगे हुए हैं मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी यानी की एक साँथ 2 डिवाइस में कनेक्ट करने की सुविधा भी आपको आसानी से मिलती है लेटेक्स मोड यानी की गेम इनके लिए लेटेक्स  क्वालिटी भी इसमें दी गई है ऑडियो एक्सपेरियंस के साथ या 24 बिट  का ऑडियो प्रोसेसर मिलता है इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर₹5990 है लेकिन डिस्काउंट के बाद मात्र ₹1499 में से आप खरीद सकते हैं|

Earbuds with good sound quality under 2000
High-quality earbuds under 2000

mivi duo pods ब्लूटूथ हेडसेट 

इस ब्लूटूथ हेडसेट का निर्माण मीवी  के द्वारा किया गया है इसमें 10 मीटर का रेंज विथ माइक सपोर्ट के साथ मिलता है 13 nm का डायनैमिक ड्राइवर्स भी इसमें दिया गया है यह सिर्फ  10 मिनट की चार्जिंग के बाद 500 मिनट का टाइम देता है टाइप्स C ईयर फोन्स चार्ज  में मिलती है गेमिंग मोड को ऐक्टिवेट करने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं वॉइस ऐप इस्तेमाल करें कर सकते हैं इसकी कीमत मात्र ₹2499 है लेकिन ₹999 में आपसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं|

सुपरफास्ट परफॉर्मेंस से लैस 12 th जेन प्रोसेसर से युक्त acer के लैपटॉप पर 9 हजार का डिस्काउंट 

Realme  buds t110 with ai enc 

Realme  के द्वारा बनाया गया यह ब्लूटूथ वर्जन 5.4 है इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है 10 nm का डायनामिक बेस ड्राइवर इसमें मिलता है और 30 घंटे का शानदार प्लेबैक आपको इसमें मिलेगा 10 मिनट चार्ज करने पर 120 मिनट का प्लेबैक आपको इसमें मिलता है ब्लूटूथ 5.4 को यह सपोर्ट करता है यह ब्लूटूथ वाटर रेजिस्टेंट  है फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹2999 है लेकिन आप इसे मात्र ₹1499 में खरीद सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index