Technology News

Best Core i5 laptop under 25000 in India-Hp का i5 प्रोसेसर वाला गेमिंग लैपटॉप महज 23990 रुपये में 16 gb रैम से लैस 

Best Core i5 laptop under 25000 in India-आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी आधी  कीमत पर मिल रहा है तो ऐसे में  आप इस लैपटॉप खरीदकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं साथ ही में ये एक लैपटॉप है इसलिए आपस में गेम भी खेल सकते हैं और बाकी जरूरत के काम भी पूरे कर सकते हैं तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

Best Core i5 laptop under 25000 in India-Hp  के द्वारा बनाया गया एआई पावर्ड लैपटॉप काफी सस्ता मिल रहा है आपको बता दें कि ये अपनी मूल कीमत से आधी कीमत में भी खरीदने के लिये उपलब्ध है इसमें आपको बहुत सारे ऐसे स्पेसिफिकेशन मिल जाएंगे जो कि बहुत ही महंगे लैपटॉप में देखने को मिलते हैं|

Cheap Core i5 laptop under 25000 in India
Refurbished Core i5 laptop under 25000 in India

इस लैपटॉप में आपको ग्राफिक के मामले में काफी ऐडवान्स काम देखने को मिलेगा इसके साथ प्रोसेसर के कारण इसकी जो स्पीड है वो काफी सूपर हो गई है इसमें आप बहुत सारे डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं तो इक्स्पेन्सिव स्टोरेज और बहुत ही थीन और पोर्टेबल डिजाइन के साथ ये लैपटॉप मार्केट में उपलब्ध है तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|

Best Core i5 laptop under 25000 in India-बेहतरीन डिस्प्ले

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का बिग साइज डिस्प्ले  लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल हैं इसकी स्क्रीन डेंसीटि 141 ppi  है इस डिस्प्ले के साथ इसकी खूबसूरती काफी अच्छी है आप इसमें   बहुत सारे काम को कर सकते हैं क्योंकि स्क्रीन इसकी काफी बड़ी हैं तो आपको देखने में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी|

Best camera phone under 15000 for students and content creators-बेहद सस्ता हुआ 108 mp कैमरा 24 gb रैम 256gb स्टोरेज से लैस सुपरफास्ट स्मार्टफोन जानिये डिटेल

Best Core i5 laptop under 25000 in India-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप 12 th जेन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है वह इसकी टर्बो स्पीड 4.4 गीगा हर्ट्ज़ है टर्बो स्पीड तक काम करती है जब अपने लैपटॉप में आपका हैवी कमांड पर काम करते हैं तब इसका जो सीपीयू है ये टर्बो स्पीड पर रिप्लेस हो जाता है और बेहतरीन तरीके से काम करने लगता है ये 10 कोर पर बेस्ड है और इसमें आपको मल्टीप्ल थे थ्रेड  मिलते हैं|

32 inch smart tv under 10000-32 इंच डिस्प्ले 60 hz रिफ्रेश रेट से लैस smart tv पर 54% का डिस्काउंट खरीदने का सुनहरा मौका जानिये फीचर्स 

Best Core i5 laptop under 25000 in India-स्टोरेज कैपेसिटी

16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ इस लैपटॉप में इंटर इंटिग्रेटेड irex  ग्राफिक्स का ग्राफिक प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो की बहुत अच्छा है और लार्जेस्ट स्टोरेज क्वालिटी के साथ आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत सारे डेटा को इसमें स्टोर करके रख सकते हैं हेवी  रैम  होने के कारण यह फायदा भी होगा कि आप जो भी कमान देंगे वो बहुत ही क्विक तरीके से आपको रिस्पॉन्स देगा|

Best Core i5 laptop for students under 25000 in Indi
Core i5 gaming laptop under 25000 in India

Best Core i5 laptop under 25000 in India-कनेक्टिविटी फीचर्स

इस लैपटॉप में hdmi मल्टी कार्ड रीडर विथ ब्लूटूथ वी 5.02 एयूएसबी टाइप सी के साथ कीबोर्ड इनबिल्ट माइक्रोफोन के टेक्नोलॉजी मिलती है जो कि इसे काफी अच्छा बनाती है खास तौर से अगर हम आपको बताए तो ये लैपटॉप मल्टी कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मैं लैस है|

Best Core i5 laptop under 25000 with high battery backup
Best online stores for Core i5 laptop under 25000 in India

Best Core i5 laptop under 25000 in India-पावर बैकअप

लैपटॉप में 41 वाट की 3 सेल बैटरी इस्तेमाल की गई है जो कि 65 वाट  के चार्जर से चार्ज होती है इस लैपटॉप में एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 5-6 घंटे तक काम करने की क्षमता है जैसे कि पावर कट हो जाने के बाद भी ये लैपटॉप आपका साथ देगा|

Best Core i5 laptop under 25000 in India-ऑपरेटिंग सिस्टम

यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एडवांस फीचर्स और विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लैस है यह काफी थीन और पोर्टेबल है आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं ऑफिस और दूसरे काम के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसका थिकनेस महज 7.9 mm है और 1 साल की वारंटी भी आपको इसमें मिलती है|

Core i5 laptop under 25000 for coding in India
Best Core i5 laptop under 25000 for video editing

Best Core i5 laptop under 25000 in India-वीडियो एडिटिंग और गेमिंग

इस लैपटॉप की बेहतरीन स्पीड होने के कारण आप इसका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग और गेमिंग में कर सकते हैं  अगर आप कंटेंट राइटिंग के रूप में इस लैपटॉप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं कुल मिलाकर ये मल्टीपर्पज  लैपटॉप है और हर एक काम के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं|

Core i5 business laptop under 25000 in India
Core i5 laptop under 25000 with backlit keyboard

Best Core i5 laptop under 25000 in India-कीमत कितनी है

 फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप की कीमत ₹46,990 है लेकिन  एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इस लैपटॉप को महज ₹23,990 में खरीद सकते हैं आप को ₹23,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट इस लैपटॉप पर मिल रहा है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index