Technology News

Best battery life smartphone under 10000 in india-मोटरोला का धांसू स्मार्ट फोन आज होगा लांच 50 mp क्वाड कैमरा 2 दिन तक चलने वाली बैटरी से लैस ईतनी होगी कीमत 

Best battery life smartphone under 10000 in india- मोटोरोला के द्वारा एक धांसू स्मार्टफोन आज दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसके अंदर 2 दिन तक चलने वाली पावरफुल बैटरी लैस की गई है जो कि 5200 mah की है और सिंगल चार्ज से 2 दिन तक चलती है गेमिंग के लिहाज से इस फ़ोन को तैयार किया गया है और एक्स्ट्रीम गेमिंग भी इस स्मार्ट फ़ोन पर प्ले किया जा सकता है आइए इसके स्पेसिफिकेशन से आपको रूबरू कराते हैं|

Best battery life smartphone under 10000 in india– मोटोरोला के द्वारा कम बजट में स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन तोहफा दिया गया है क्योंकि इसे तोहफा ही कहेंगे खास कारण यह है कि ₹10,000 के रेंज में एक बेहतरीन गेमिंग स्मार्ट फ़ोन अब तक मार्केट में नहीं था लेकिन मोटोरोला के Moto G05  की  लॉन्चिंग से इसकी कमी पूरी हो जाएगी इसके लॉन्चिंग में ज्यादा समय नहीं है|

आज दोपहर 12:00 बजे इसे लॉन्च कर दिया जाएगा सबसे खास बात यह है कि ईसे गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है और 10,000 के रेंज में लोगों को गेमिग का अनुभव मिल सके इसका प्रयास मोटरोला के द्वारा किया गया है साथ ही में 2 दिन तक चलने वाली बैटरी भी आपको इसमें मिलती है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-45W चार्जिंग 8 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस शानदार स्मार्टफोन की किमत हुई बेहद कम जानिये फीचर्स|

Top 10 smartphones with best battery backup under 10000
Longest battery life phone under 10000 with 4G

 

Best battery life smartphone under 10000 in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है 720×1604 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है इसमें मिलता है 264 पीपीआइ ईसकी स्क्रीन डेंसीटि  है गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल इसमें किया गया है 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी मिलती है जिसके साथ ही ये कोई कमांड देने पर बहुत ही कम समय में काम करता है|

Redmi 14C 5G specifications-स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 50mp  कैमरा से लैस होकर Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स|

Best battery life smartphone under 10000 in india-कैमरा स्पेसिफिकेशन

कैमरे के स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बता दें कि इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और 30 fps पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो  इसमें मौजूद हैं  इस स्मार्टफोन का मेन फोकस जो है वो गेमिंग वाले सेक्शन पर है इसलिए गेमिंग वाले सेक्शन को काफी मजबूत किया गया है|

Best battery life smartphone under 10000 with 6 GB RAM
Top 5 smartphones with best battery backup under 10000 with 4GB RAM

Best battery life smartphone under 10000 in india-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G 81  अल्ट्रा चिपसेट का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड टू गीगाहर्ट्ज़ है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यह  स्मार्ट फ़ोन किसी भी तरीके की गेमिंग सिक्वेन्स को हैंडल करने में सक्षम है और हर तरीके के ऑपरेशन को मेंटेन करके फ़ोन को ऑपरेट करता है जिसके कारण ये फ़ोन हैंग  नहीं होता और कम पावर कंज़्यूम करता है और लंबे समय तक चलता है|

Best battery backup smartphone under 10000 with 3-day battery life
Best phone with best battery backup under 10000 with quad camera

Best battery life smartphone under 10000 in india-स्टोरेज कैपेसिटी

इस स्मार्टफोन में 4 gb  का फिजिकल रैम और 4 gb का वर्चुअल रैम मिलता है 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ एक टेराबाइट का डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट इसमें दिया गया है जिसमें की एक टेराबाइट की मेमोरी सपोर्ट करती है अगर आपको अतिरिक्त स्टोरेज की आवश्यकता होती है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं|

Redmi 14C 5G specifications-स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 50mp  कैमरा से लैस होकर Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स|

Best battery life smartphone under 10000 in india-कनेक्टिविटी फीचर्स

यह एक 4 g  स्मार्टफोन है इसमें वॉलेट की क्वालिटी कॉल को बेहतरीन करने के लिए दी गई है ब्लूटूथ v  5.0 nfc  यूएस बीसी डी टू पॉइन्ट ज़ीरो जैसे स्पेसिफिकेशन इसमें मिलते हैं|

 

Best battery life smartphone under 10000 in india-पावर बैकअप कैपेसिटी

इस स्मार्टफोन में 5200 एमएएच की बैटरी पैक की गई है जो कि 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है कंपनी यह दावा करती है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह स्मार्टफोन 2 दिन तक डिस्चार्ज नहीं होता है और 2 दिन तक इसे बड़ी ही आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है|

Best battery life smartphone under 10000 in india–अट्रैक्टिव डिजाइन स्ट्रांग बिल्ड क्वालिटी

यह स्मार्टफोन अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ में आता है और उसमें स्ट्रांग क्वालिटी भी मौजूद हैं आपको बताते चलें कि इसके पीछे जो कैमरा दिया गया है वो होरिजॉन्टल वे में है और ड्यूअल कैमरा है और इसका लैदर बिल्ड क्वालिटी से काफी बेहतरीन बना देता है इसकी स्क्रीन काफी मजबूत है क्योंकि इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है खासतौर से आपको ₹10,000 के रेंज में ऐसा स्मार्टफोन नहीं मिलेगा या अपने अंदर कई सारी खूबियों को समेटे हुए है|

Best battery life smartphone under 10000 in india-वॉटरप्रूफ सिक्योरिटी

इस स्मार्टफोन में IP52 वाटर सिक्योरिटी दी गई है जिसके कारण इस स्मार्टफोन में पानी के छींटों से इसे कोई भी नुकसान नहीं होता है अगर छोटा मोटा भी आता है तो भी इस स्मार्टफोन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है या ₹10,000 की रेंज में आने वाला पहला हिस्सा ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें आईपी 52 के रेटिंग मिलती है|

Best battery life smartphone under 10000 in india-कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन की जो  कीमत है वहाँ ₹8990 होगी फिलहाल इसे लॉन्च नहीं किया गया है आज 7 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से लॉन्च कर दिया जाएगा एक सूत्र के मुताबिक इसकी कीमत ₹8000 से शुरू होगी और ₹10,000 पर खत्म होगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index