Technology News

Best android phone between  35000 to 40,0000-20% सस्ता हुआ 5500 mah बैटरी ट्रिपल रियर कैमरा 256 gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन जानिये डिटेल्स 

Best android phone between  35000 to 40,0000- रियलमी के द्वारा हाल ही में realme gt 6स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था ये स्मार्टफोन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया की फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन बेस्ट सेलर है इसका कारण यह है कि इसमें 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है और लगभग 40,000 की रेंज में ये एक गेमिंग स्मार्ट फ़ोन के रूप में काम करता है तो आइए हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं और सबसे बड़ी जो गुड न्यूज़ है वो ये है की ये स्मार्ट फ़ोन रिपब्लिक 20% सस्ता हो चुका है|

Best android phone between  35000 to 40,0000– रीपब्लिक डे के मौके पर रियलमी की द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन realme gt 6  20% सस्ता हो चुका है और इस समय इसे खरीदने का बेहतरीन मौका है ये एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा विथ ois  सपोर्ट के साथ में मिलता है|इसके साथ ही में 5500 एमएएच की बैटरी 120 वाट के चार्जिंग के साथ में मिलती है सबसे खास बात ये है की स्मार्ट्फोन पूरी तरीके से इस लिहाज से बनाया गया है कि ये सुरक्षित भी रहें और आपको प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव भी कराए तो आइए आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india-Samsung का 9000 mah बैटरी 6 gb रैम  से लैस हाईटेक टैब को जल्द करेगा लॉन्च जानिये कीमत 

Best android phone between  35000 to 40,0000-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बताएं  तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एलटीपीओ एमओ एलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल हैं बताते चले कि इसमें 1264×2780% का रिज़ॉल्यूशन शामिल हैं इसकी स्क्रीन डेंसीटि 450 पीपीआइ है सबसे खास बात ये है की यह जो स्क्रीन साइज है ये बहुत ही स्टैन्डर्ड स्क्रीन साइज है इसमें आपको कोई भी चीज़ देखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी|

Infinix smart 9hd price in india -10000 रुपये में लॉन्च होगा iphone 16 जैसा स्मार्टफोन मिलेंगे ये फीचर्स

Best android phone between  35000 to 40,0000- ग्यास प्रोटेक्शन एवं रिफ्रेश रेट

 ग्लास प्रोटेक्शन और रिफ्रेश रेट  के बारे में अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में  गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन इस्तेमाल किया गया है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पंचु होल  डिस्प्ले की क्वालिटी के साथ में मिलता है जो की काफी अच्छा है  इस रिफ्रेश रेट  से स्मार्ट फ़ोन में कोई भी कमान बहुत ही क्विक रिस्पॉन्स करता है जिससे कि यह गेमिंग के लिए काफी परफेक्ट हो जाता है  इसी के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी स्मार्ट फ़ोन में दी गई है|

Realme GT 6 launch date and expected price in India
Realme GT 6 price in India with online offers

Best android phone between  35000 to 40,0000-कैमरा फीचर्स 

 इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट के साथ लैस किया गया है जिसमें की प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का स्कंडरी  कैमरा व 50 मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का है 30 fps  पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ोन की क्वालिटी में की जा सकती है व 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें लैस किया गया है फोटोग्राफी के लिहाज से यह स्मार्टफोन काफी अच्छा और बेहतरीन है|

Best android phone between  35000 to 40,0000-प्रोसेसर चिप सेट स्पेसिफिकेशन

 प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Chipset प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3 गीगा हर्ट्ज  है यह ऑक्टा कोर  टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है ये प्रोसेसर इतना पावरफुल है की आप इसमें बहुत ही अच्छे से एक गेम खेल सकते हैं हैवी  ऑपरेशन्स कंप्लीट कर सकते हैं अगर आपको हल्की-फुल्की एडिटिंग की आवश्यकता पड़ती है तो वो भी आप इस स्मार्ट फ़ोन से कर सकते हैं अगर आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो ये स्मार्टफोन आपके कई सारे काम को आसान कर देगा|

Realme GT 6 gaming performance and benchmarks
Where to buy Realme GT 6 online at the best price?

Best android phone between  35000 to 40,0000-स्टोरेज कैपेसिटी

 स्टोरेज कैपेसिटी इस स्मार्टफोन की काफी बेहतरीन है इसमें आपको 16 जीबी का रैम  मिलता है जिसमें 8  जीबी फिजिकल रैम और 8  जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज ईसमें दी गई है जिससे की आपको पर्याप्त स्टोरेज मिलता है जिसमे आप अपना सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं|

Best android phone between  35000 to 40,0000-कनेक्टिविटी फीचर्स

 यह  स्मार्ट फ़ोन एक ऐसा स्मार्ट फ़ोन है जिसमें वॉलेट वोक 4 g  5 g  की क्वालिटी मौजूद हैं ब्लूटूथ वी 5.4 बी वाईफ़ाई  एनएफसी की क्वालिटी यूएसबी  सीवी टू पॉइन्ट ज़ीरो जैसे स्पेसिफिकेशन से मौजूद है ir  ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी भी इसमें दी गई है जो किसी बहुत ही खास और नायाब  बनाती है|

Best android phone between  35000 to 40,0000-पावर बैकअप कैपेसिटी

 पावर बैकअप के लिए इसमें 5500 एमएएच की बैटरी लैस है जो कि 120 वाट के सुपर वोक फास्ट चार्जिंग के साथ में चार्ज होती है यह  बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाती है और लंबे समय तक चलती भी है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इस स्मार्टफोन में मौजूद है|

Best android phone between  35000 to 40,0000-बेहद पॉवरफुल cpu 

 इसे स्मार्टफोन में बेहद ही ताकतवर सीपीयू इस्तेमाल किया गया है क्योंकि इसके सीपीयू का जो फैब्रिगेसन  है वो 4 nm  है काफी ताकतवर माना जाता है इसके साथ में ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3  चिपसेट का जो प्रोसेसर है इसे काफी ताकतवर बनाता है और कम पावर कंज्यूम करता है और ज्यादा काम करता है  इसके अतिरिक्त 6000 निट्स का  अल्ट्रा ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले इसे काफी बेहद खास बना देता  है आप कितना भी धूप हो इसका इस्तेमाल बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं|

Best android phone between  35000 to 40,0000-कीमत और ऑफर 

 अगर कीमत के बारे में बताया तो इस स्मार्टफोन की कीमत ₹43,999 है लेकिन रिपब्लिक डे सेल में इस स्मार्टफोन की कीमत 20% तक कम हो गई है और इससे ₹34,999 में आप खरीद सकते हैं यानी की ₹9000 इसकी कीमत कम हुई है इसके साथ ही अगर आपके पास की पुराना स्मार्ट फ़ोन है तो आप उसे एक्स्चेंज कर के ₹22,650 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index