Best 5g upcoming phone in 2024-गूगल के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन Google pixel 9a 5g को इस साल के अंतिम महीने तक लॉन्च किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं नवीनतम समाचार और तमाम मीडिया रिपोर्टस में Google pixel 9a 5g का जो प्रोसेसर है वह लीक हो चुका है बताया ये जा रहा है कि इसमें tensor G4 का प्रोसेसर लगेगा लेकिन इसका जो मॉडल होगा वो पुराना ही होगा कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकाला है कि tensor G4 चिप को उन्होंने मॉडेम पर बेस्ड करके पैक किया जाएगा एक्सपर्ट ने इस प्रोसेसर को कम दक्ष और घटिया बताया है आइए आपको बताते|
एक्सपर्ट की राय क्या है
Google pixel 9a 5g में लगने वाले tensor G4 के कार्यक्षमता को लेकर एक्स्पर्ट ने यह बताया है कि पिक्सल के बेस मॉडल के करीब बाकी फ्लैगशिप फ़ोन आते जा रहे हैं बताया यह भी जा रहा है कि लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कई बार वह भ्रमित भी रहते हैं विशेष रूप से इस सीरीज के डिवाइस में tensor G4 पुराने मॉडल के आधार पर ट्रैक होगा तो यहाँ उतना ज्यादा एफिशिएंट नहीं होगा कि यह काफी सारे हैवी वर्क कर सक्ने में ये सखं नहीं होगा हाँ इसकी कीमत काफी ज्यादा रहेगी|
हीटिंग इश्यू के साँथ ये समस्या
Google pixel 9a 5g को पावर देने वाले tensor G4 के विषय में अगर आपको बताएं तो सिलिकॉन डाई का इस्तेमाल ठीक उसी तरह से किया जाएगा जैसे पहले हुआ होगा हालांकि इसमें पैकेजिंग के मॉडल को बदला जा सकता है अगर आप ये नहीं जानते हैं तो आपके लिए बता दें कि पैकेजिंग डाई को बाहरी वातावरण से बचाती है और इससे पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) से भी कनेक्ट करती है पैकेजिंग एलिमेंट्स ऑपरेशन के दौरान SOC से कनेक्ट होती है उससे फैलाने में भी मदद करता है तथा इसके प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है ऐडवान्स पैकेजिंग में ऐसी मटिरीअल या डिजाइन शामिल किए जा सकते हैं जो की थर्मल कॉन्टैक्ट यूटिलिटी को बढ़ा सकते हैं|
सस्ती पड़ेगी मैन्यूफैक्चरिंग
विशेष तौर पर एक्स्पर्ट की राय मानें तो Google pixel 9a 5g के लिये tensor G4 पीओपी इंटेग्रेटेड पैकेज ऑन पैकेट में शिफ्ट की गई है सैमसंग के मुताबिक ये पैकेट कंपनी की नई और ऐडवान्स पैकेजिंग टेक्नोलॉजी है जो भी काफी पतली है और गर्मी को बेहतर तरीके से फैला देती है जिससे कि फ़ोन कम गर्म होता है इसीलिए इस टेक्नोलॉजी के मॉडल को पिक्सल नाइन सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस के परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी को बनाए रखने के लिए उपयोग में लाया जा रहा हैऔर इसका निर्माण भी कम लागत के साथ हो जाता है इसलिये Google pixel 9a 5g का निर्माण कंपनी को कम लागत में पड़ेगा हालांकि ग्राहकों को इसका फायदा होगा या नहीं ये लॉन्चिंग के बाद ही पता चल सकता है|