Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best 5g upcoming phone in 2024-Google pixel 9a 5g का प्रोसेसर पावर हुआ लीक एक्सपर्ट ने बताया tensor G4 को बताया घटिया|

Best 5g upcoming phone in 2024-गूगल के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन Google pixel 9a 5g को इस साल के अंतिम महीने तक लॉन्च किये  जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं नवीनतम समाचार और तमाम मीडिया रिपोर्टस में Google pixel 9a 5g का जो प्रोसेसर है वह लीक  हो चुका है बताया ये जा रहा है कि इसमें tensor G4 का प्रोसेसर लगेगा लेकिन इसका जो मॉडल होगा वो पुराना ही होगा कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकाला है कि  tensor G4  चिप को उन्होंने मॉडेम पर बेस्ड  करके पैक किया जाएगा एक्सपर्ट ने इस प्रोसेसर को कम दक्ष और घटिया बताया है आइए आपको बताते|

Google pixel 9a 5g chipset
Google pixel 9a 5g desgine

एक्सपर्ट की राय क्या है 

Google pixel 9a 5g  में लगने वाले tensor G4 के कार्यक्षमता को लेकर एक्स्पर्ट ने यह बताया है कि पिक्सल के बेस मॉडल के करीब बाकी फ्लैगशिप फ़ोन आते जा रहे हैं बताया यह भी जा रहा है कि लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन कई बार वह भ्रमित भी रहते हैं विशेष रूप से इस सीरीज के डिवाइस में  tensor G4  पुराने मॉडल के आधार पर ट्रैक होगा तो यहाँ उतना ज्यादा एफिशिएंट नहीं होगा कि यह काफी सारे हैवी वर्क कर सक्ने में ये सखं नहीं होगा हाँ इसकी कीमत काफी ज्यादा रहेगी|

Best 5g smartphone under 10000-Infinix hot 50 5g का फीचर्स और डिजाइन हुआ लीक एडवाँस प्रोसेसर से लैस 5g फोन जल्द होगा लॉन्च|

हीटिंग इश्यू के साँथ ये समस्या 

Google pixel 9a 5g को पावर देने वाले  tensor G4   के विषय में अगर आपको बताएं  तो सिलिकॉन डाई का इस्तेमाल ठीक उसी तरह से किया जाएगा जैसे पहले हुआ होगा हालांकि इसमें पैकेजिंग के मॉडल को बदला जा सकता है अगर आप ये नहीं जानते हैं तो आपके लिए बता दें कि पैकेजिंग डाई को बाहरी  वातावरण से बचाती है और इससे पीसीबी (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड) से भी कनेक्ट करती है पैकेजिंग एलिमेंट्स ऑपरेशन के दौरान SOC से कनेक्ट होती है उससे फैलाने में भी मदद करता है तथा इसके  प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है ऐडवान्स पैकेजिंग में ऐसी मटिरीअल या डिजाइन शामिल किए जा सकते हैं जो की थर्मल कॉन्टैक्ट यूटिलिटी को बढ़ा सकते हैं|

Best 5g under 30000 in india-Realme ने लॉन्च किया एडवाँस 5g स्मार्टफोन 50 mp कैमरा 5200 mah बैटरी 80 वाट के चार्जर से लैस 

सस्ती पड़ेगी मैन्यूफैक्चरिंग

विशेष तौर पर एक्स्पर्ट की राय मानें तो Google pixel 9a 5g के लिये  tensor G4  पीओपी इंटेग्रेटेड पैकेज ऑन पैकेट में शिफ्ट की गई है सैमसंग के मुताबिक ये पैकेट  कंपनी की नई और ऐडवान्स पैकेजिंग टेक्नोलॉजी है जो भी काफी पतली है और गर्मी को बेहतर तरीके से फैला देती है जिससे कि फ़ोन कम गर्म होता है इसीलिए इस टेक्नोलॉजी के मॉडल को पिक्सल नाइन सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस के परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी को बनाए रखने के लिए उपयोग में लाया जा रहा हैऔर इसका निर्माण भी कम लागत के साथ हो जाता है इसलिये Google pixel 9a 5g का निर्माण कंपनी को कम लागत में  पड़ेगा हालांकि ग्राहकों को इसका फायदा होगा या नहीं ये लॉन्चिंग के बाद ही पता चल सकता है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index