Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best 5g under 30000 in india-Realme ने लॉन्च किया एडवाँस 5g स्मार्टफोन 50 mp कैमरा 5200 mah बैटरी 80 वाट के चार्जर से लैस 

Best 5g under 30000 in india-रियलमी ने आप सबका पसंदीदा स्मार्टफोन रियलमी 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला वेरिएंट है realme 13 pro है realme 13 pro plus 5g इस स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप काफी अच्छा दिया गया है कुल मिलाकर 5200mah की बैटरी इसमें मिलती है 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है और 16 gb का रैम मिलता है ये स्मार्ट फ़ोन काफी अच्छा है और आप इसे खरीद सकते हैं कीमत भी इसकी कम है तो आइये आपको बताते हैं कि इसके और भी क्या है स्पेसिफिकेशन हैं|

Realme 13 Pro Plus 5G specifications and features
Realme 13 Pro Plus 5G price and availability

डिस्प्ले फीचर्स 

realme 13 pro plus 5g के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं इसकी स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें AMOLED  डिस्प्ले से  लैस किया गया है 1080×2412  का रिज़ॉल्यूशन इसमें मिलता है 394 PPI इसकी स्क्रीन डेंसीटी  है ये सारे ऐसे स्पेसिफिकेशन हैं जो की आपके कन्टेंट कन्ज्यूमिंग के एक्सपीरियंस वो काफी अच्छा करेंगे और उसे बढ़ा देंगे|

Best deals on Realme 13 Pro Plus 5G in 2024
Realme 13 Pro Plus 5G camera review and performance

ग्लास प्रोटेक्शन और रिफ्रेश रेट 

realme 13 pro plus 5g में 2000 निट्स  का पिक ब्राइटनेस 2160 हर्ट्ज का PWM हाई फ्रीक्वेंसी भी इसमें दिया गया है इसमें Corning Gorilla Glass Victus  की प्प्रोटेक्शन मिलती है जिसके कारण बारिश की बूंदें और खरोंच से ग्लास को पूरी तरह से प्रोटेक्ट किया जा सकता है 120 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट और 240 इंच का टच सैंपलिंग रेट ग्मिलता है जिससे की स्मूद टच आपको मिलता है अगर आप हल्के से भी टच करेंगे तो स्मार्टफोन काफी क्विकली काम करेगा पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें दी गयी है।

Realme 13 Pro Plus 5G battery life and charging speed
Realme 13 Pro Plus 5G vs competitors comparison

कैमरा की खासियत क्या है 

realme 13 pro plus 5g ट्रिपल रियर कैमरा विथ OIS सपोर्ट के साथ पैक किया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा और 50 मेगा पिक्सल का तथा तीसरा कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है 30 FPS पर 4K क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया हैइस सोनी ने डिजाइन किया है जिसके कारण ये कैमरा काफी ऐडवान्स है इससे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही बारीकी से डिजाइन किया गया है आप इसे प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं|

Smart watch with 20 days power backup-18 दिन के पावर बैकअप से लैस redmi ने किया नया स्मार्टवॉच बेहद कम है कीमत|

प्रोसेसर परफॉरमेंस

प्रोसेसर के मामले में ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है बताते चलें कि इस दौर में स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोसेसर को लैपटॉप के  प्रोसेसर के जैसे ही बना रही हैं यानी की उतना ही ज्यादा हाइ एफिशिएंट और पॉवरफुल बनाया जा रहा है जितना कि लैपटॉप का होता है फिलहाल इसमेंटू चिपसेट का प्रोसेसर लगाया गया है जो कि काफी ऐडवान्स है और फास्ट है ठीक उसी तरह का प्रोसेसर जैसा की  फ्लैगशिप स्मार्टफोन में  इस्तेमाल किया जाता है 2.4 गिगाहर्ट्ज इसकी क्लाक स्पीड है यह  प्रोसेसर ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  है इसमें आप गेम खेल सकते हैं हेवी काम कर सकते हैं जो चाहे वो कर सकते हैं|

Best 5G phone with Exynos processor-सैमसंग का 5g स्मार्टफोन हुआ 3000 रुपये  सस्ता ट्रिपल रियर कैमरा के साँथ 5000 mah की बैटरी 

स्टोरेज कपैसिटी कितनी है

realme 13 pro plus 5g में 8 gb का फिजिकल रैम और 8 gb का वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर इसमें 16 जीबी रैम इन्स्टॉल  किया गया है और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है आप इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इन्सर्ट नहीं कर सकते क्योंकि पर्याप्त स्टोरेज है आप इतने  स्टोरेज का उपयोग करके अपने सभी काम को आसानी से कर सकते हैं|

Best 5G tablets for gaming-POCO ने लॉन्च किया 10000 mah बैटरी 8 gb रैम से लैस 5 g टैब प्रोफेशनल यूजर एक्सपीरियंस के साँथ मिलते हैं तगड़े फीचर्स 

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है 

ध्यातव्य है की realme 13 pro plus 5 एक 5जी स्मार्टफोन है यह इसके नाम में ही निर्दिष्ट है लेकिन इसमें 4 g सपोर्ट भी है वो volete से की विशेषता इसमें  क्वालिटी कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है ब्लूटूथ भी 5.2 V.5.0 USB 2.0 की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है|

Best 5G phone with the latest processor-लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस 5g गेमिंग स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च 5 मिनट की चार्जिंग से 80 मीनट का बैकअप|

पावर बैकअप क्षमता

realme 13 pro plus 5g की पावर बैकअप क्षमता लाजवाब है इसमें 5200 mah की बैटरी पैक की गई है जिसमें की 80 वाट की  के सुपर वॉक चार्जिंग से चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग भी इसमें दी गयी है आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं|

Best 5G phone under 20000 in 2024-20000 से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन लॉंग बैटरी बैकअप हाई परफॉर्मेंस कैमरा से हैं लैस डिटेल्स जानिये|

ऑपरेटिंग सिस्टम और फिंगर प्रिंट सेंसर

realme 13 pro plus 5g एंड्रॉयड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस 1.41 mm है 185.5 ग्राम इसका वजन है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें मिलता है जिससे की काफी अट्रैक्टिव लुक में ये दिखता है|

कीमत और उपलब्धता

realme 13 pro plus 5g की जो कीमत है वह फ्लिपकार्ट पर ₹32,999 है और ऐमजॉन पर ₹30,799 है आप इसे खरीद सकते हैं और अभी इसे भारत में इस ब्लॉग के एक लिखे जाने से एक दिन पहले ही लॉन्च किया गया है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index