Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best 5g smartphone under 25000-बेहद सस्ता हुआ IP68 रेटिंग वाला बेस्टसेलर स्मार्ट फ़ोन 256GB मिलती है स्टोरेज 5000 mah की बैटरी लैस|

Best 5g smartphone under 25000–फ्लिपकार्ट के  शॉपिंग उत्सव में आपको बेहतरी और वाटर प्रूफ स्मार्टफोन काफी सस्ता मिल रहा है उस स्मार्टफोन का नाम है Motorola Edge 50 Fusion यह IP68 रेटिंग के साथ में आता है जिसके कारण पानी भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता यह धूल से भी प्रूफ है तथा इस पर किसी भी तरह के खरोच भी नहीं आ सकता  साथ ही आपको बता दें कि ये ऐन्ड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है 6.67 इंच POLED डिस्प्ले साथ ही में 256 जीबी की स्टोरेज भी मिलती है आइये आपको दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं|

Best 5G smartphones under 25000 in India 2024
Top-rated 5G phones under 25000 with good camera

डिस्प्ले की खासियत क्या है

Motorola Edge 50 Fusion में 6.67 इंच का POLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसमें 1080×2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी दिया गया है 395PPI इसकी ब्राइटनेस है और 1200 निट्स ईसकी HBM ब्राइटनेस मिलती है Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन इसमें मिलता  है 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट 360 हर्ट्ज  का टच सैंपलिंग रेट भी इसमें दिया गया है पंच हॉल  डिस्प्ले भी इसमें मिलता है|

Best battery life 5G smartphone under 25000
Best battery life 5G smartphone under 25000

कैमरा फीचर्स

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप विथ OIS सपोर्ट के साथ में पैक किया गया है जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है 30FPS पर 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है जो की अल्ट्रा एचडी होगी 32 मेगा सेल्फ़ी का  कैमरा यानी की फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की काफी बेहतरीन सेल्फि के लिए जाना जाता है|

Best 5G smartphones under 25000 with 8GB RAM
5G mobile phones under 25000 with fast charging

प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 50 Fusion  में Qualcomm Snapdragon 7 gen 2 Chipset का प्रोसेसर लैस किया गया है इसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गिगाहर्टज है यह ऑक्टा कोर  प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें 8 जीबी का रैम मिलता है|

Oppo find X8 launch date-Oppo find X8 सीरीज का स्मार्टफोन 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च डाइमंड सिटी 9400 चिपसे लैस होगा एक्स्ट्रा एडवांस 

स्टोरेज कैपेसिटी

ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट की कैपेसिटी में आता है पहला 128GB दूसरा 256Gb इसमें 8 जीबी और 16gb का रैम भी मिलता है जो की ऑप्शनल होगा अगर आप अलग वेरिएंट को लेते हैं तो ये कम ज्यादा भी हो सकता है इसमें आप एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड इन्सर्ट नहीं कर सकते |

Samsung galaxy A 16 5g in india-Samsung galexy A 16 5g के इंडियन वेरिएंट में लैस होगी डायमेंशन चिप 6 साल तक मिलते रहेंगे ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड और भी बहुत कुछ|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं

यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है फ़ोर जी को भी यह बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.2 वाइ फाइ ,NFC, USB CV 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं ऑपरेटि  सिस्टम इसका ऐन्ड्रॉइड V 14 है इसमें in display fingerprint sensor भी दिया गया है|

 Oppo Find X8 storage capacity-Oppo करेगा दिवाली पर धमाका भारत में लॉन्च करेगा find X8 सीरीज का शानदार स्मार्टफोन डिटेल्स आये सामने|

पावर बैकअप कैपेसिटी

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000MAH की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जिसमें की और 60 वाट का टर्बोपावर चार्जिंग मिलता है इसमें रिवर्स चार्जिंग की भी कैपिसिटी मिलती है इससे आप सिंगल चार्ज से लंबे समय तक ऑपरेट कर सकते हैं साथ ही में बहुत कम समय में चार्ज भी कर सकते हैं|

IQOO 13 launch date in india-IQOO 13 के सुपर कंप्यूटिंग प्रोसेसर ने samsung galexy s 24 ultra को पछाड़ा महीने के अंत तक हो सकता है लॉन्च|

कीमत और ऑफर

128 जीबी वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹23,999 रखी गई है इसके साथ में आपको 5% का कैशबैक और ₹2000 का डिस्काउंट मिलता है जिसमें ₹1000 का बैंक  डिस्काउंट तथा 1000 दूसरा डिस्काउंट है अगर आपको दूसरे फ़ोन को एक्सचेंज करके इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹13,850 काएक्सेंट डिस्काउंट इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस फ़ोन को बदल रहे हैं वो कितना अच्छा है या पुराना है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index