Best 5g smartphone under 10000-भारत के तमाम शहरों में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है और अगर ऐसे में आपके पास एक 5जी स्मार्टफोन नहीं है और आप एक स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं लेकिन महंगा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है क्योंकि महज ₹509 की महीने की ईएमआई देकर आप रेडमी के द्वारा बनाया गया Redmi 13C 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं इसमें अच्छा स्टोरेज भी मिलता है और इसकी जो बिल्ड क्वालिटी है वह भी काफी शानदार है आइये आपको डिटेल्स में इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|
डिस्प्ले की खासियत
Redmi 13C 5G में 6.74 इंच का ips स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 7201X6100 पिक्सल का है इसकी स्क्रीन डेनसिटी 267 पीपीआई है और 400 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है जो की मीडियम क्वालिटी का है और 600 निट्स का hbm ब्राइटनेस मिलता है इसके डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है 90 हर्ट्ज जिसका रिफ्रेश रेट है और Waterdrop notch display भी इसमें शामिल है|
25,000 सस्ता हुआ samsung का ये AI कैमरा फिचर ताकतवर प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन जानिये नई कीमत|
कैमरा की खासियत क्या है
Redmi 13C 5G में 50 मेगा पिक्सल प्लस का dual रियर कैमरा इस्तेमाल किया गया है यह 1080 पिक्सल पर 30 fps की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी के लिए इस्तेमाल किया जाता है खासतौर से जितनी इसकी कीमत है उस कीमत के अनुसार इसका कैमरा काफी अच्छा है|
बेहद सस्ता हुआ nothing phone 2a 8 gb रैम 256gb स्टोरेज के साँथ मिलते हैं ये कमाल के फीचर्स
प्रोसेसर की क्षमता और परफॉरमेंस
Redmi 13C 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट(MediaTek Dimensity 6100 Plus chipset) का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्ट्ज है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है लेकिन इसमें हेवी टास्क नहीं कंप्लीट किये जा सकते हैं लेकिन मल्टी टास्किंग के लिए यह ऐप्लिकेशन काफी अच्छा है|
Acer का 4k एंड्रॉयड स्मार्ट tv सुपर फीचर्स के साँथ 1,212 रुपये में उपलब्ध पुरानी tv को बदलें
स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
Redmi 13C 5G में 8 gb का रैम शामिल हैं जिसमें 4 जीबी का फिजिकल रैम और 4 जीबी का वर्चुअल रैम मौजूद है128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है और एक टेराबाइट का डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट मिलता है जिसमें की आप एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं|
acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
Redmi 13C 5G में 4 Gनेटवर्क सपोर्ट करने का सिस्टम लैस है यह 5जी को भी सपोर्ट करता है या ब्लूटूथ वी 5.3 wifi nfc जैसे स्पेसिफिकेशन इसमें मिलते हैं या ऐन्ड्रॉइड v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो क्विक रिस्पॉन्स करता है|
पावर बैकअप कितना है
Redmi 13C 5G में 5000 mah की बैटरी इस्तेमाल की गई है जो की 18 वाट के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है कम समय में आप इसे चार्ज कर सकते हैं और ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
कीमत और उपलब्धता
Redmi 13C 5G की भारत में कीमत ₹13,999 है वहीं अगर आप इसे amezon पर भी खरीदेंगे तो इसकी कीमत मात्र ₹10,499 है क्योंकि 25% का डिस्काउंट है ₹509 महीने की ईएमआई देकर भी आप इसे खरीद सकते हैं या तीन वेरिएंट में उपलब्ध है पहला वेरिएंट है 4 जीबी +128 जीबी जिसकी कीमत ₹10,499 है,6 जीबी +128 जीबी जिसकी कीमत ₹11,999 और 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज इसकी कीमत ₹13,999 है|