Best 5g smartphone under 10000-आपने इनफिनिक्स के कई ऐसे स्मार्टफोन जरूर देखें और उपयोग कीये होंगे जो कि बहुत कम कीमत में बहुत ही अच्छी स्पेसिफिकेशन देते हैं ऐसा ही एक स्मार्टफोन इनफिनिक्स के द्वारा 5 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा ब्रांड ने इसकी लॉन्चिंग की लगभग पूरी तैयारी कर ली है इस स्मार्टफोन का नाम होगा Infinix hot 50 5g लॉन्चिंग से पहले लिक्स और रूमर्स के द्वारा इस स्मार्टफोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स डिज़ाइन्स फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने आ चूके हैं अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं जिससे कि आप इसे लेने की तैयारी कर सकें|
Infinix hot 50 5g के संभावित फीचर्स
Infinix hot 50 5g के जो संभावित फीचर्स अब तक सामने आए हैं उनका विवरण कुछ इस प्रकार से है की यह नीला, हरा और गहरे तथा ग्रे रंग में उपलब्ध होगा फ़ोन में फ्लैट किनारों के साथ एक स्मूथ और लेटेस्ट डिजाइनके साथ ही पीछे तरफ एक वर्टिकल कैमरा पैक किया गया है यह कैमरा इसे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाता है अभी तक इसके पिक्सल्स के बारे में जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है|
Infinix hot 50 5g की डिजाइन
Infinix hot 50 5g कि डिज़ाइन पर कम्पनी के द्वारा बड़ी ही बारीकी के साथ काम किया गया है ये स्मार्ट फ़ोन अपने सीरीज में सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा साथ में यह 5जी सेगमेंट में लॉन्च होगा इसकी मोटाई केवल से 7.8 mm होगी इसके अतिरिक्त डिवाइस प्रतिदिन की चीजों यानी की धूल व पानी तथा खरोंच से सुरक्षा के लिए आईपी 54 रेटिंग के साथ में आता है डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट भी देता है जिससे कि आप का डिस्प्ले काफी सुरक्षित रहेगा और डिस्प्ले सुरक्षित रहेगा तो फोन भी काफी हद तक सुरक्षित रहेगा|
Infinix hot 50 5g की संभावित कीमत
Infinix hot 50 5g की जो कीमत है वह काफी बजट फ्रेंडली है और भारत में मिडल क्लास वर्ग को कंपनी के द्वारा टारगेट किया गया है खास तौर पर इनफिनिक्स के जो स्मार्ट फ़ोन होते हैं वह कम बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन वाले ही होते है यह स्मार्ट फ़ोन प्राथमिक तौर पर फ्लिपकार्ट पर महज ₹9999 की कीमत में उपलब्ध होगा यह बेस वेरिएंट की कीमत है जैसे ही इसमें थोड़े स्पेसिफिकेशन स्टोरेज के मामले में बढ़ेंगी इसकी कीमत दो ₹4000 ज्यादा हो जाएगी लेकिन 5जी सेगमेंट में यह काफी आकर्षक विकल्प होगा क्योंकि इतने कम कीमत में अभी बहुत ही कम स्मार्ट फ़ोन मार्केट में मौजूद है और इस स्पेसिफिकेशन में तो वाकई में नहीं है|
संभावित फीचर्स क्या हैं?
Infinix hot 50 5g कि संभावित एवं अपेक्षित फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस विषय में कुछ ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है इनफिनिक्स के द्वारा भी बहुत सारी जानकारीयों को छुपाया गया है क्योंकि लॉन्चिंग के वक्त वह पूरी तरह से मार्केट में दबदबा बनाना चाहते हैं और लोगों की उत्सुकता को बरकरार रखना चाहते हैं लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity Processor 6300 होगा साथ ही 4 जीबी तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ मैं इसे कनेक्ट किया जायेगा|
कैमरा फीचर्स क्या होंगे
Infinix hot 50 5g के कैमरा फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो इस विषय में कुछ जानकारियां मार्केट में सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि इसमें बैकपैनल में कैमरा सेटअप पैक किया जाएगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48 होगा और इसके अतिरिक्त एक आर्टिफिशियल कैमरा होगा जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि यह 12 मेगापिक्सल का होगा यह डिवाइस आपके फोटोग्राफी के एक्सपिरियंस को कई गुना बढ़ाने के लिये मल्टीपल कैमरा मोड के साथ में पेश होगा|
मिलता है 5 साल का अपडेट
Infinix hot 50 5g को अगर आप आज खरीदते हैं तो इसका उपयोग आप 5 साल तक कर सकते हैं क्योंकि इसमें टीयूवी एसयूडी ए लेवल 60 महीने की फैंसी इन्श्योरेन्स रेटिंग भी दी गई है जिससे यह प्रमाणित होता है अथवा सिद्ध होता है कि यह फ़ोन 5 साल तक सुचारु रूप से काम कर सकता है अथवा आप इसका उपयोग कर सकते हैं कुल मिलाकर यह एक अच्छा फ़ोन होगा आप कम बजट में इसे खरीद सकते हैं और लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं जो की एक यूजेर भी किसी भी स्मार्टफोन में बस यही तलाशता है|