Best 5G phone with long battery life-Oppo ने हाल ही में oppo K 12X 5G नाम का एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें कई सारी खासियत हैं जिसकी पहली खासियत ये है की ये सबसे कम कीमत में आने वाला स्मार्टफोन है और या 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें 5100 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जिसके कारण यह एक पावर हाउस में तब्दील हो जाता है और सिंगल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक पावर बैकअप देता है इसका प्रोसेसर भी काफी फास्ट और ऐडवान्स है इसमें लॉंग साइज की स्क्रीन मिलती है और हाइ रिफ्रेश रेट के साथ भी काफी बेहतरीन तरीके से काम करता है आइये हम आपको इसके टू द पॉइंट स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं जिससे कि आप जान सकें कि ये स्मार्टफोन आपकी भी अच्छा है या नहीं|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं?
oppo k12X 5G में डिस्प्ले काफी बेहतरीन बनाया गया है जैसे कि इसमें 6.67 इंच का एक लॉन्ग साइज स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है जिसका रिजॉल्यूशन 720×604 पिक्सल है इसके डिस्प्ले को एलसीडी ब्लू लाइट फिल्टर टेक्नोलॉजी के साँथ डिजाइन किया गया है इसमें बेजल लेस डिस्प्ले का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें की पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी शामिल है इसके पिक्सल डेनसिटी के बारे में बात करेंगे तो 264 PPI इसकी पिक्सल डेन्सिटी है और इसका ब्राइटनेस 650 निट्स है इसमेंआपको गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है और 16 बिलियन कलर का सपोर्ट मिलता रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120 हर्ट्ज है और टच रिफ्रेश रेट भी 120 हर्ट्ज है|
Specification | Details |
---|---|
Screen Size | 6.67 inch, LCD Screen |
Resolution | 720 x 1604 pixels |
Pixel Density | 264 ppi |
Brightness | 1000 nits |
Color Gamut | Vivid Mode: 83% NTSC, Natural Mode: 71% NTSC |
Eye Comfort Mode | Yes |
Refresh Rate | 120 Hz |
Touch Sampling Rate | 120 Hz |
Display Type | Punch Hole Display |
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 5000MAH बैटरी 12gb रैम से लैस 5g स्मार्टफोन 12 अगस्त को होगा लॉन्च|
कैमरा की खासियत क्या है?
oppo k12X 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें की प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है इसमें सेल्फी के लिए एक फ्रंट कैमरा इस्तेमाल करें गया है जो कि सिंगल है वह 8 मेगापिक्सल का है जो की वाइड एंगल लेंस के साँथ आता है और ऊपर के दोनों कैमरों में वाइड एंगल लेंस और डेप्थ लेंस लैस किया गया है|
Specification | Details |
---|---|
Rear Camera | 32 MP + 2 MP Dual Camera |
Rear Camera Rating | Average |
Video Recording | 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 8 MP |
Front Camera Rating | Average |
Sensor | GC32E2 Sensor |
पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी
पावर बैकअप के लिए oppo k12X 5G में 5100 MAH की बैटरी इंस्टाल की गई है जिसे रिमूव नहीं किया जा सकता यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसमें 45 वाट की फास्ट चार्जिंग इन्स्टॉल की गई है इसके चार्जिंग स्पीड काफी अच्छी है कंपनि यह दावा करती है कि 30 मिनट में यह 50% चार्ज हो जाता है इसमें वायरलेस चार्जिंग आपको नहीं मिल रहा है|
Specification | Details |
---|
Battery Capacity | 5100 mAh |
Battery Size Rating | Large |
Charging Speed | 45W Fast Charging |
प्रोसेसर की क्षमता कितनी है?
oppo k12X 5G में MediaTek Dimensity 6300 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो कि ऑक्टाकोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसके CPU की क्लॉक स्पीड 2.4 गिगाहर्ट्ज है इसका आर्किटेक्चर 64 बीट है और इसका फैब्रिकेशन 6 nm का है|
Specification | Details |
---|---|
Chipset | MediaTek Dimensity 6300 |
Processor | 2.4 GHz, Octa-Core |
Performance Rating | Fast |
स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
oppo k12X 5G स्मार्टफोन में 6 जीबी का शानदार रैम दिया गया है जो कि LPDDR4X का रैम है इसका ग्राफिक प्रोसेसर Mali G 57 MC 2 है इसमें 128 जीबी की इंटरनल मिलती है|
Specification | Details |
---|---|
Battery Capacity | 5100 mAh |
Battery Size Rating | Large |
Charging Speed | 45W Fast Charging |
सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका कस्टम UI कलर्स UI है ऑपरेटिंग सिस्टम भी लगभग ठीक-ठाक है ईसका साउंड सिस्टम भी लगभग अच्छा है इसमें एक ऑडियो जैक मिलता है वीडियो प्लेयर के लिए कई सारे मोड और सिस्टम इसमें दिए गए हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स और सिक्योरिटी
स्मार्ट फ़ोन की कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यह एक 5 g स्मार्टफोन है यह 4 g को भी सपोर्ट करता है इसमें वाई फाई की सुविधा बहुत ही अच्छी दी गयी है बहुत ही फास्ट मोड में यह वाईफाई कनेक्ट करता है ब्लूटूथ V5.3 जीपीएस और एनएफसी चिपसेट की क्वालिटी इसमें दी गई सेफ्टी फीचर्स के लिये इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस लॉक का फीचर भी इसमें मिलता है|
Specification | Details |
---|---|
RAM | 6 GB |
RAM Rating | Average |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Inbuilt Memory Rating | Average |
Memory Card Support | Hybrid, up to 1 TB |
मेंन फोकस क्या है?
इस स्मार्टफोन को बनाने में जो मेन फोकस है वह है इसका बैटरी बैकअप इसमें 5100 एमएएच की बैटरी मिलती है जो की काफी अच्छी है और इस आर्टिकल का भी मेन पॉइंट यही है की हम लंबे समय तक चलने वाली लॉन्ग बैटरी बैकअप वाले इस स्मार्टफोन के बारे में डिस्कस कर रहे हैं तो ऐसे सिचुएशन में ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है गेमिंग के लिए तो आप इसका इस्तेमाल काफी हाई लेवल पर नहीं कर सकते हैं लेकिन हाँ ऐवरेज से थोड़ा ऊपर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और यह लंबे समय तक चलता भी है|
कीमत और उपलब्धता
oppo k12X 5G की भारत में कीमत ₹14,999 है लेकिन अभी फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल के कारण 23% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके कारण यह स्मार्टफोन आपको महज ₹12,999 में उपलब्ध है|