Best 5g phone under 50000 in india-Oneplus ace 5 pro S5 वनप्लस का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन होगा और जल्द ही वनप्लस इसे लॉन्च करने की तैयारी में है यह S5 सीरीज का स्मार्टफोन होगा जिसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा यह स्मार्टफोन रेडमी के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन रेडमीK 80 और K80 pro को टक्कर देगा इस स्मार्टफोन को भी संभवतः नवंबर महीने में भी कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जाएगा गिज़ मोर चाइना वेबसाइट के मुताबिक विवो चैट द्वारा एक पोस्ट जारी किया गया है जिसमें वन प्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई है आइए उनके बारे में हम आपको बताते हैं|
प्रोसेसर होगा बेहतरीन जिससे स्मार्टफोन चलेगा फास्ट
Oneplus ace 5 pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 थ्प्रोसेसर पैक किया जाएगा एस फाइव प्रो में स्नैपड्रैगन जेन 4 भी लैस होगा जिससे कि दोनों स्मार्टफोन रेडमी K80 और K80 को टक्कर देने के लिए यह काफी ज्यादा पॉवरफुल हो जाएगा क्योंकि इनमें जो प्रोसेसर पैक किया जाएगा वह कुछ इसी तरह से होगा या इससे कम ही होगा इस स्मार्टफोन से आप बहुत सारे हैवी वर्क यानी की 3D मोडलिंग जैसे काम भी कर सकते है|
6000 mah+ बैटरी देगी शानदार पावर बैकअप
Oneplus ace 5 pro S5 में 6000 एमएच की क्षमता वाली हाई डेंसिटी सिलिकॉन बैटरी लैस की जाएगी दोनों डिवाइस में कस्टमाइज BOE X2 8 T LPTO पैनल लैस होगा जो की चारों ओर से अल्ट्रा थीन पैनल साथ फ्लैट डिस्प्ले पर 1.5K रिज़ॉल्यूशन से लैस होगा एडिशनल स्ट्रांगनेस के लिए राइट एंगल मेटल मिडल फ्रेम भी इसमें डिजाइन किया गया है जो कि इसे काफी ज्यादा मजबूती देता है|
कैमरा सेटअप बेहतरीन
Oneplus ace 5 pro S5 का जो कैमरा सेटअप होगा वो काफी जबरदस्त होगा इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है उम्मीद ये किया जा रहा है किये बिना पेरिस्कोप लेंस का होगा लेकिन क्लियर जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी डिवाइस में अल्ट्रा थिन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं जो कि फ़ोन को सिक्योर करेगा पिछले लीक में ये दावा किया गया था की एस PRO सीरीज में सिरेमिक बिल्ड क्वालिटी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Oneplus ace 5 pro S5 को ग्लोबल मार्केट में 1+13R के नाम से रिब्रांड किया जाएगा बताते चलें की ace 5 pro S को जब चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तभी इस विषय में पूरी पुष्टि होगी|