Best 5g phone under 25000 8gb ram+128gb rom-प्यारे दोस्तों अगर आप भी 8 gb रैम और 5000 mah बैटरी और 50 mp कैमरा से लैस oppo के द्वारा बनाया गया 5 g स्मार्टफोन oppo F27 pro 5G से लैस स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो ये ब्लॉग सिर्फ आपके लिये ही है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको वो सारी जरूरी बातें बताएंगे जिसे जानकर आप 22,999 रुपये का फ़्लैगशिप स्मार्टफोन महज 8049 रुपये में खरीद सकते हैं और अपना पैसा व समय दोनों ही बचा सकते हैं तो आइये जानते हैं|
कम कीमत में मिलता है बेहतरीन कैमरा
oppo F27 pro 5G में इसकी कीमत के अनुसार बेहतरीन कैमरा मिलता है जिससे की आप अपने हर खूबसूरत पल को इसके कैमरे से कैद कर सकते हैं और वीडियो को भी रिकार्ड कर सकते हैं क्योंकि इसमें दो ताकतवर कैमरे भी मिलते हैं जिसमें की पहला कैमरा 50 mp और दूसर कैमरा 2 mp का है 30 fps पर पर 1080 पिक्सल की फूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं वहीं 32 mp का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है जिससे की आप क्लियर सेल्फ़ी इमेज क्लिक कर सकते हैं|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं
oppo F27 pro में 6.67 इंच का लंबा डिस्प्ले मिलता है और यह AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है 1080X2412 पिक्सल का रिजोल्यूशन मौजूद है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 396 PPI है और उसका टिपिकल ब्राइटनेस 600 निट्स और 1200 निट्स इसका सनलाइट ब्राइटनेस और 2100 निट्स इसका पिक ब्राइटनेस है इसमें आपको तीन ब्राइटनेस लेवल मिलते हैं जिसे जरूरत के हिसाब से आप इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं|
रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले की मजबूती
oppo F27 pro का 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है वहीं 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलता है पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मिलती है जिसके कारण इसका डिस्प्ले काफी बड़ा दिखता है और 120 का रिफ्रेश रेट काफी स्मूद क्लीनिंग देता है आप अगर हल्के में भी क्लिक करते हैं तो भी ये स्मार्टफोन बहुत ही तेजी से काम करता है|
प्रोसेसर की दक्षता और खासियत
प्रोसेसर से ही यह तय होता है कि स्मार्टफोन कितना पावरफुल है इसी लिहाज से इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर लैस किया गया है जो की 2.4 गिगाहर्ट्ज की स्पीड पर काम करता है और यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है कुल मिलाकर या प्रोसेसर काफी पॉवरफुल है इसमें आप हैवी गेम भी खेल सकते हैं और यह जो प्रोसेसर है कम पावर का उपयोग करके भी बेहतर काम करता है और अच्छा परफॉरमेंस भी देता है जिससे कि जो पावर बैकअप है वह भी लंबे समय तक चलता है|
स्टोरेज कैपेसिटी
दमदार स्टोरेज कैपेसिटी के साथ oppo F27 pro 5G लोगों की पसंद बन चुका है इसमें आपको 16 जीबी का रैम मिलता है और 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी मिलती है इसके साथ ही सबसे बड़ी बात ये है की आप इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाकर इसे 2 टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
स्मार्टफोन 5जी है और लेकिन 4 g को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ V 5.3 वाईफाई यू एस बी सी वी 2.0 तथा IR ब्लास्टर की भी टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है|
पावर बैकअप क्षमता
oppo F27 pro 5g में 5000 mah की बैटरी मिलती है जो कि 45 वाट के सुपर वोक चार्जिंग के साथ चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है जो कि यह सुनिश्चित करती है कि आपका पावर रिज़र्व रह सके जिसे आप आपात कालीन परिस्थिति में उपयोग में ला सकें|
कीमत और उपलब्धता
oppo F27 pro 5g कीमत भारत में 26,999 रुपये है लेकिनिस पर अभी 14% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके कारण इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 22,999 रुपये है इसके साँथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है जिससे की आपको ₹17,100 का डिस्काउंट मिलता है और यह प्रक्रिया महज 30 सेकेंड में पूरी हो जाएगी जिसके बाद आप बहुत कम कीमत देकर इसे खरीद सकते हैं|