Best 5g phone under 20000 in india-जब भी 5जी और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तब मिडिल क्लास ये सोचकर अपने हाथ पीछे कर लेता है की वो काफ़ी महंगे होंगे लेकिन realme के द्वारा मिडल क्लास को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो कि उनके बजट में है और फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसे इसमें फीचर्स हैं 16 gb का रैम 128 gb स्टोरेज भी इसमें 5200 mah की बैटरी भी दी गई है अब इस स्मार्टफोन का उपयोग आप अपने डेली लाइफ में कर सकते हैं और इसका पावर बैकअप बेहतरीन होने के कारण आप इसका उपयोग गेमिंग और ट्रैवल के लिए भी कर सकते हैं आइये आपको एक-एक करके इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं और बताते हैं कि इसकी खासियत क्या है|
पावर बैकअप क्षमता
realme 13 pro के पावर बैकअप की क्षमता को काफी बेहतरीन बनाया गया है जिसमें 5200 mah की बैटरी पैक की गई है जो कि 45 वॉट के सुपर वोक चार्जिंग से चार्ज होती है इसमें फास्ट चार्जिंग तो नहीं है लेकिन हाँ ये काफी अच्छे तरीके से चार्ज होती है और कम समय में होती है इसमें रिवर्स चार्जिंग भी मिलता है|
कैमरा स्पेसिफिकेशन
realme 13 pro में ट्रिपल रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट के साथ मिलता है इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है 30 fps क्वालिटी पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग होती है जो की 4 k क्वालिटी में होती है फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल कर दिया गया है जिससे की अच्छे क्वालिटी में सेल्फ इमेज क्लिक किया जा सकता है|
प्रोसेसर क्षमता क्या है
realme 13 pro 5g आपका प्रोसेसर काफी अच्छा है इसमें Qualcomm Snapdragon 7S Zen 2 चिपसेट का प्रोसेसर लगा हुआ है सेम यही प्रोसेसर realme 13 pro plus 5g में भी लगा हुआ है इसकी स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर काम करता है कम बजट में अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह उसके लिये पर्फेक्ट है|
इस स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
realme 13 pro 5g की जो स्टोरेज है वोह भी बहुत ही बेहतरीन है इसमें 8 gb का फिजिकल रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर 16 gb रैम और 128 gb इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज इसमें दी गई है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
realme 13 pro 5g का जो कनेक्टिविटी फीचर है उसमें इसका नेटवर्क 5जी हैं और 4g को भी ये सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.255 USB 2.0 की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है|
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन क्या है
realme 13 pro 5g का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का है इसमें AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है इसमें AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले लैस किया गया है 1080×2412 पिक्सल का रिजॉल्यूशन इसमें मिलता है 393 ppi की स्क्रीन डेंसीटी भी इसमें दी गई है 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस पर यह तेज रोशनी की चमक में भी बेहतरीन तरीके से काम करता है 2160 hertz की PWM हाई फ्रीक्वेंसी भी इसमें मिलती है|
ग्लास प्रोटेक्शन और रिफ्रेश रेट
Corning Gorilla Glass Seven I का प्रोटेक्शन इसमें मिलता है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट 240 का टच सैंपलिंग रेट भी इसमें दिया गया है वाटर ड्रॉप नाच डिस्प्ले की क्वालिटी के कारण इसका डिस्प्ले काफी अच्छा हो जाता है और लम्बा भी दिखता है सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप उस ने विडियो कंटेन्ट कंज्यूम करेंगे जो भी कन्टेंट कंस्यूम करेंगे तो आपको एक हाइ प्रीमियम एक्सपीरियंस भी मिलेगा|
ऑपरेटिंग सिस्टम
realme 13 pro 5g एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस 8.14 है 183.5 ग्राम इसका वजन है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें मिलता है जो की सिक्युरिटी के लिहाज से काफी अच्छा है इसकी ग्रुप रैंक 298 और ओवरऑल रैंक 2888 है|
कीमत और उपलब्धता
realme 13 pro 5g को भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है इसकी कीमत ₹21,620 है आपको बताते चलें की फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹26,999 है वहीं ऐमजॉन पर इसकी कीमत ₹21,620 है क्रोमा पर इसकी कीमत ₹26,999 है|