Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best 5g phone under 20000 108mp camera-Honor 200 lite 5G भारत में हुआ लॉन्च 17,999 रुपये में मिलता है 90 hz रिफ्रेश रेट के साँथ AMOLED डिस्प्ले 108 mp ट्रिपल रियर कैमरा से लैस 

Best 5g phone under 20000 108mp camera-₹20,000 से कम कीमत में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस स्मार्टफोन भारत में Honor के द्वारा लॉन्च कर दिया गया है जुलाई में ही Honor ने क्रमशः स्नैपड्रैगन और स्नैपड्रैगन एट थ्री चिपसेट से लैस Honor 200  और Honor 200 pro को लॉन्च किया था अब भारतीय बाजार में सितंबर में आज के ही दिन ऑनर   के द्वारा Honor 200 lite 5g के नाम से एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है लाइट वेरिएंट का यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में काफी अच्छा हैं आइये आगे इस ब्लॉग  में जानते हैं कि इसके स्पेसिफिकेशन्स में क्या कुछ लैस किया गया है|

Honor 200 lite की खासियत 

Honor 200 lite भारत में एक ही स्मूथ और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है इसका वजन 166 ग्राम है इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें की एक मेडिसिन टैबलेट केआकार का कटआउट भी दिया गया है स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल है 2000 निट्स  तक की पिक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमें मिलता है 3240 का हाइ फ्रिक्वेन्सी PWM के लिए या सपोर्ट करने का काम करता है या ऐन्ड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट को भी देता है यानी की अगर आप एक बार स्मार्ट फ़ोन को खरीदते हैं तो आपको 3 साल तक अपडेट मिलता रहेगा|

MARQ 32 inch Monitor review-32 इंच का मॉनीटर 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस 3 ms रिस्पॉन्स टाइम से लैस 11,500 रुपये डिस्काउंट के साँथ उपलब्ध

कैमरा है बेहद खास 

Honor 200 lite कैमरा फीचर्स भी बेहद खास है इसमें जो प्राइमरी कैमरा है वह 108 मेगापिक्सल का है और जो सैकंडरी कैमरा है वह पांच मेगापिक्सल का है  और थर्ड कैमरा दो मेगापिक्सल का है तीनों कैमरा विथ OIS यानी की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के सपोर्ट के साथ में आता  है 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि सेल्फी वाईड  एलईडी फ्लैश लाइट के साथ में काम करता है|

VIVO X 200 mini camera quality review-VIVO X 200 mini का कैमरा फीचर्स लीक फोटोग्राफी जगत में लायेगा क्रांति सोनी IMX06 C सेंसर कैमरे से लैस

 स्टोरेज के साथ दूसरी खासियत

Honor 200 lite की जो स्टोरेज है 8 जीबी +256 जीबी वेरिएंट है यह  तीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें पहला कलर है मिडनाइट ब्लैक ,स्टोरी ब्लू इसके साथ यह 27 सितंबर से ऐमज़ॉन इंडिया ,एक्स्प्लोर Honor  की वेबसाइट तथा ऑफलाइन स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा4500 MAH की बैटरी  35 वाट का चार्जर भी इसमें मिलता है प्रोसेसर के लिए Dimensity 6800 Chipset का इस्तेमाल किया गया है जिसका फैब्रिकेशन 6 nm है|

Google chrome update 2024-गूगल ने क्रोम को किया अपडेट  जोड़े गये 3 नये फीचर्स टैब को करेगा ऑटो सिंक 

भारत में कितनी है कीमत

Honor 200 lite को भारतीय रुपए में महज ₹17,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है इसका जो 8 जीबी +256 जीबी वेरिएंट है उसकी कीमत इतनी है अगर आप ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेंगे जिसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाएगी अगर ऑफर की बात करें तो एसबीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड वाले खरीदार को ₹2000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index