Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom- ओप्पो के द्वारा हाल ही में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम हैं Oppo K12X 5G इसकी स्टोरेज है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज यह सबसे ऐडवान्स वर्जन है आपको बता दें कि ऐन्ड्रॉइड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये ऑपरेट होता है 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और 6.67 इंच का बिग साइज स्क्रीन भी इसमें दिया गया है यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है और इसमें आपको 5100 एमएच की बैटरी मिलती है दूसरी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए इस ब्लॉग को विस्तार से पढ़ें|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-ऑपरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस 7.7 mm है 186 ग्राम वजनी यह स्मार्ट फ़ोन साइड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ में आता है जो कि इसके लुक को काफी ज्यादा बेहतरीन बना देता है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
Oppo K12X 5G में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलती है और 720×1604 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है 264 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जो कि इसे बेहद खास बनाती है इसमें आपको जो बड़ा साइज स्क्रीन मिलता है वह किसी भी डॉक्यूमेंट को पढ़ने में किसी भी कन्टेन्ट को देखने में काफी मदद करता है हैंडलिंग में भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है जब आप इसे पकड़ते हैं तो आपको काफी कम्फर्ट फील होता है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-ब्राइटनेस लेवल
Oppo K12X 5G भी 600 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है जिससे कि आप धूप में भी इसका इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं आइ कम्फर्ट मोड कि साथ में यह स्मार्ट फ़ोन काफी अच्छा है इसमें नैचरल मोड 71% दिया गया है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट इसे बेहद खास बनाता है 120 हर्ट्ज का का टच सैपमलिंग रेट भी मिलता है पंच और डिस्प्ले की क्वालिटी दी गई है कुल मिलाकर काफी क्विक रिस्पॉन्स करता है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कैमरा स्पेसिफिकेशन
Oppo K12X 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है 60 एपीएस पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें हो सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिंस रेंज में ये स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है उस हिसाब से कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-प्रोसेसर की क्षमता
Oppo K12X 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट(MediaTek Dimensity 6300 chipset) का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है मल्टीटास्किंग के काम के लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है आप इसमें गेमिंग भी कर सकते हैं विडिओ एडिटिंग के लिए भी यह स्मार्टफोन लगभग ठीक है और कम पावर का उपयोग करके अच्छी परफॉर्मेंस देने की क्षमता इस स्मार्टफोन में मौजूद है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है
अगर बात करें इस स्टोरेज कैपेसिटी की तो अपने सीरीज में सबसे ज्यादा स्टोरेज में मिलता है आपको बताते चलें की 8 जीबी रैम 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ में ये स्मार्ट फ़ोन आता है इसमें आप 1 TB तक की मेमोरी कार्ड को इन्स्टॉल कर सकते हैं जो की इसमें सपोर्टेड है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कनेक्टिविटी फीचर्स
Oppo K12X 5G में कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर आपको बताए तो यह है एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है इसमें ब्लूटूथ वी 5.3 वाइ फाइ यूएस बीसी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो जैसे फीचर्स मिलते हैं|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-पावर बैकअप कैपेसिटी
Oppo K12X 5G में बैकअप के लिए 5100 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है यह स्मार्ट फ़ोन क्विक चार्ज होने की क्षमता रखता है और क्विक चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलता भी है|
Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कितनी है कीमत
Oppo K12X 5G की कीमत ₹18,999 है लेकिन 15% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत महत्त्व ₹15,999 हो जाती है इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है जिससे की अगर आपके पास कोई अच्छा फ़ोन है तो उसे आप एक्स्चेंज करेंगे तो ₹4550 तक का डिस्काउंट मिलता है|