National News

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-45W चार्जिंग 8 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस शानदार स्मार्टफोन की किमत हुई बेहद कम जानिये फीचर्स|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom- 15,000 से कम कीमत में अगर आपको एक बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन वो भी 256 जीबी स्टोरेज के साथ में चाहिए तो ओप्पो के द्वारा लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि आपको इसमे वो सारे फीचर्स मिलेंगे जिसकी तलाश आप कर रहे हैं चलिए आपको बताते हैं कि इसके स्पेसिफिकेशन क्या है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom- ओप्पो के द्वारा हाल ही में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम हैं Oppo K12X 5G इसकी स्टोरेज है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज यह सबसे ऐडवान्स वर्जन है आपको बता दें कि ऐन्ड्रॉइड v  14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये ऑपरेट होता है 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और 6.67 इंच का बिग साइज स्क्रीन भी इसमें दिया गया है यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है और इसमें आपको 5100 एमएच की बैटरी मिलती है दूसरी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए इस ब्लॉग को विस्तार से पढ़ें|

Best gaming monitor under ₹10,000- 27 इंच बिग साइज़ स्क्रीन  curved डिस्प्ले 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस शानदार मॉनिटर 9 हजार के रेंज में फीचर्स जानिये|

Best 5G smartphones under 15000 with 8GB RAM 256GB storage
Top 5G mobiles under 15000 with large storage options

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-ऑपरेटिंग सिस्टम 

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड v  14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका थिकनेस  7.7 mm  है 186 ग्राम वजनी यह स्मार्ट फ़ोन साइड फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ में आता है जो कि इसके लुक को काफी ज्यादा बेहतरीन बना देता है|

Budget-friendly 5G phones with 8GB RAM under ₹15000
Best smartphones under ₹15000 with 5G, 8GB RAM, 256GB storage

Marq monitor 27 inch review-27इंच IPS पैनल 100 hz रिफ्रेश रेट 3 साइड फ्रेम लेस डिजाईन वाला मॉनिटर महज 8 हजार के रेंज में|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

Oppo K12X 5G में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलती है और 720×1604 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है 264 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जो कि इसे बेहद खास बनाती है  इसमें आपको जो बड़ा साइज स्क्रीन मिलता है वह किसी भी डॉक्यूमेंट को पढ़ने में किसी भी कन्टेन्ट को देखने में काफी मदद करता है हैंडलिंग में भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है जब आप इसे पकड़ते हैं तो आपको काफी कम्फर्ट फील होता है|

Top-rated 5G phones under 15000 INR with large RAM and storage
High-performance 5G smartphones under ₹15000

Oneplus 13 lunch date in india price-24 gb रैम 1TB स्टोरज 6000 mah बैटरी से लैस स्मार्टफोन oneplus करने जा रहा है लॉन्च पलक झपकते हो जायेगा चार्ज 

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-ब्राइटनेस लेवल

Oppo K12X 5G भी 600 निट्स का ब्राइटनेस  मिलता है जिससे कि आप धूप में भी इसका इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं आइ कम्फर्ट मोड कि साथ में यह स्मार्ट फ़ोन काफी अच्छा है इसमें नैचरल मोड 71% दिया गया है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट  इसे बेहद खास बनाता है 120 हर्ट्ज का  का टच सैपमलिंग रेट  भी मिलता है पंच और डिस्प्ले की क्वालिटी दी गई है कुल मिलाकर काफी क्विक रिस्पॉन्स करता है|

Best 5G phones in India with 8GB RAM under ₹15000
Affordable 5G mobiles with 256GB storage under ₹15000

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कैमरा स्पेसिफिकेशन

Oppo K12X 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है  60 एपीएस पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें हो सकती है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिंस रेंज में ये स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है उस हिसाब से कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है|

Best smartphones with 8GB RAM and 5G support below ₹15000
Top 5G mobiles under ₹15000 offering 8GB RAM

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-प्रोसेसर की क्षमता

Oppo K12X 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट(MediaTek Dimensity 6300 chipset) का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है मल्टीटास्किंग के काम के लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है आप इसमें गेमिंग भी कर सकते हैं विडिओ एडिटिंग के लिए भी यह स्मार्टफोन लगभग ठीक है और कम पावर का उपयोग करके अच्छी परफॉर्मेंस देने की क्षमता इस स्मार्टफोन में मौजूद है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

 अगर बात करें इस स्टोरेज कैपेसिटी की तो अपने सीरीज में सबसे ज्यादा स्टोरेज में मिलता है आपको बताते चलें की 8 जीबी रैम 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ में ये स्मार्ट फ़ोन आता है इसमें आप 1 TB तक की मेमोरी कार्ड को इन्स्टॉल कर सकते हैं जो की इसमें सपोर्टेड है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कनेक्टिविटी फीचर्स

Oppo K12X 5G में  कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर आपको बताए तो यह है एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है इसमें ब्लूटूथ वी 5.3 वाइ फाइ यूएस बीसी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो जैसे फीचर्स मिलते हैं|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-पावर बैकअप कैपेसिटी

 Oppo K12X 5G में  बैकअप के लिए 5100 mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है यह स्मार्ट फ़ोन क्विक चार्ज होने की क्षमता रखता है और क्विक चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलता भी है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-कितनी है कीमत

Oppo K12X 5G  की कीमत ₹18,999 है लेकिन 15% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत महत्त्व ₹15,999 हो जाती है इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है जिससे की अगर आपके पास कोई अच्छा फ़ोन है तो उसे आप एक्स्चेंज करेंगे तो ₹4550 तक का डिस्काउंट मिलता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index