Technology News

Apple came on its knees and apologized in the controversial ad case-विवादित एड मामले में घुटनों पर आया apple मांगी माफी तत्काल हटाया एड 

Apple came on its knees and apologized in the controversial ad case-आईफोन मैकबुक और तमाम लग्जरी प्रोडक्ट्स बनाने वाले दुनिया के दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने एक विवादित एड  के मामले में अपने घुटने टेक दिए हैं गौरतलब है कि इस विज्ञापन में थाईलैंड के पुराने और रूढ़िबद्ध चित्रों की आलोचना की गई थी जिसके बाद वहाँ के सांसदों ने इसका विरोध किया था और इसी विरोध को दृष्टिगत रखते हुए ऐप्पल ने प्रसारण के बाद  इस ऐड को हटा दिया है क्योंकि रचनात्मक समुदाय के बीच उसकी जमकर आलोचना की गई|

read more

12gb रैम 512gb स्टोरेज core i5 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड स्लिम गेमिंग लैपटॉप किफायती कीमत में|

एप्पल ले हटा दिया  विवादित विज्ञापन

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक थाई सांसदों के द्वारा एक स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि “थाई लोग इस विज्ञापन से नाखुश हैं मैं थाई लोगों को एप्पल के  उत्पादों का उपभोग बंद करने और दूसरे ब्रैंडों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ” इस बयान से ऐप्पल को जोरदार झटका लगा बताते चलें  की “आउट ऑफ ऑफिस शीर्षक”वाले 10 मिनट के विज्ञापन में एप्पल की अंडर डॉग्स कॉमेडी श्रृंखला का नवीनतम विज्ञापन था जिसमें ऑफिस के कोलीग ने एक कास्ट को रिप्रजेंट किया था जो अपने कार्यस्थल के भीतर समस्याओं को हल करने के लिए एप्पल के प्रोडक्ट्स यानी की लैपटॉप का उपयोग करते हैं|

read more

12gb रैम 512gb स्टोरेज core i5 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड स्लिम गेमिंग लैपटॉप किफायती कीमत में|

ऐसा क्या था विज्ञापन में जिसके वजह से एप्पल को मांगनी पड़ी माफी

दरअसल एप्पल ने अपने प्रोडक्ट को एडवरटाइज करने के लिए जो विज्ञापन बनाया था उसमें कुछ ऐसी चीजें थीं जिसके कारण वहाँ पर विरोध शुरू हो गया गौरतलब है कि ऐप्पल के द्वारा दिखाए गए ऐड में अंडरडॉग्स की टीम थाईलैंड में एक नई पैकेजिंग फैक्टरी की खोज करते हुए घूमते हुए दिखाया गया था थाई नागरिक को सांसदों और प्रभावशाली लोगों ने वीडियो में सीपीआर फिल्टर के इस्तेमाल और हवाई अड्डे परिवहन कपड़ों और होटलों के चित्र की आलोचना के वीडियो में  देश को अविकसित रूप में गलत तरीके से पेश किया गया था जिसमें  थाईलैंड को काफी पिछड़ा दिखाया जा रहा था|

IT कम्पनियों ने सरकार से मांगी कानून में परिवर्तन की मांग 12 घंटे की शिफ्ट 2 घंटे होगा ओवरर्टाइम

एप्पल ने बयान जारी करके मांगी माफी

जब थाईलैंड के सांसदों ने मजबूती से उस बात का विरोध किया तब एप्पल ने शुक्रवार को बकायदा एक बयान जारी किया और कहा हमारा इरादा देश के आशावाद और संस्कृति का जश्न मनाना था और हम आज थाईलैंड की जीवंतता को पूरी तरह से कैप्चर नहीं कर पाने के लिए क्षमा चाहते हैं फ़िल्म अब प्रसारित नहीं की जा रही है इसी स्टेटमेंट के बाद ऐप्पल ने  पूरी तरीके से उसे ऐडवर्टाइजमेंट को हटा दिया  ईसके बाद एप्पल ने यूट्यूब के अपने सभी चैनलों से इस एडवर्टाइजमेंट को हटा दिया है|

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भी दिया बयान 

इस मामले में थाईलैंड के प्रधानमंत्री  ने भी यह स्टेटमेंट दिया जिन्होंने यह कहा कि जिन्होंने पहले विज्ञापन का प्रचार किया था उन्होंने संवाददाताओं से यह कहा कि हर शक्ति के दो पहलू होते हैं एप्पल अब थाईलैंड में निवेश नहीं करना चाहेगा क्योंकि थाई लोग इसके खिलाफ़ हैं और वे एंड्रॉयड  का अधिक उपयोग करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की कतई चिंता नहीं है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index