रायपुर-छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में होने वाली शादी की खुशियां अपने चरम पर थी लेकिन कुछ ही समय बाद वह शादी की खुशियां एकदम काफूर हो गई क्योंकि यहाँ पर दूल्हे का रंग काला देखकर दुल्हन गुस्से में आ गई और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया लोगों के मान मनोबल के बाद भी काम नहीं बन पाया और बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा|
खास आपके लिये
बारात लौट गई वापस
दोनों पक्षों ने समझौते के व्यापक प्रयास किये लेकिन कुछ बात बनी नहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही में दोनों पक्षों की जबरदस्त किरकिरी भी हो रही है कोतवाली के एक गांव की निवासी युवती का रिश्ता कुछ दिन पहले ही जनपद रामपुर के मोहल्ला पहाड़ी गेट निवासी के बेटे के सामने हुआ था शुक्रवार की रात दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के गांव जब पहुंचा तो दुल्हन पक्ष के परिवार वालों ने बरातियों की जमकर खातिरदारी की और शादी के रस्म रिवाज शुरू हुए जब दुल्हन के सामने दूल्हा आया तो दूल्हे का जो रंग था वो देखकर दुल्हन भड़क गई और शादी से साफ तरीके के तौर पर इनकार कर दिया|
itell s 24 review-10000 से काम कीमत में 108 MP कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस स्मार्ट फोन जानिये डिटेल|
काला निकला दूल्हा
बताया ये जा रहा है कि दूल्हे का रंग जरूरत से ज्यादा ही काला था और दुल्हन बला की सुन्दर थी यह देखते ही महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया दूल्हा का रंग काला होने के कारण महिलाओं के शादी का विरोध करने की सूचना दुल्हन को जब पहुंची तो उसने शादी से साफ तौर पर इनकार कर दिया और दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग शादी करने को तैयार नहीं हुए कहा ये जा रहा है की लड़का शादी से पहले कोई और था और अभी किसी और लड़के को मंडप में बैठा दिया गया है|