National News

 Latest Hindi news today live updates-कल से बदलेंगे मौसम के तेवर लगातार 5 दिनों तक होगी जमकर बारिश 

Latest Hindi news today live updates-जाति सर्दी के बीच मौसम के तेवर  बदलने वाले हैं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 12 फरवरी तक लगातार बारिश हो सकती है इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश शुरू होने के आसार जताए गए हैं|

 Latest Hindi news today live updates-भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है सर्दी अब लगभग जाने लगी है और गर्मी का मौसम आने लगा है दिन के समय तेज धूप निकल रही है हालांकि तेज हवाएं चलने के कारण ठंड भी लग रही है लेकिन दिन में तो ठंड बिल्कुल नहीं लग रही है रात्रि कालीन समय में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है यह बताया गया है कि 8  से 12 फरवरी यानी की पांच दिनों तक पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश होने जा रही है|

 Latest Hindi news today live updates-कल से बदलेंगे मौसम के तेवर लगातार 5 दिनों तक होगी जमकर बारिश
Tropical storm warnings in India today’s weather news

 Latest Hindi news today live updates-इन राज्यों में होगी शानदार बारिश

 मौसम विभाग के अनुसार यह बताया गया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 8 से 12 फरवरी तक जमकर पानी बरसेगा और इसके अतिरिक्त हिमालय के क्षेत्रों तथा हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जमकर शीतलहर चलेगी मेघालय असम में घना कोहरा देखा गया वहीं अरुणाचल प्रदेश,असम, मेघालय ,मणिपुर ,मिज़ोरम ,आदि में भी जमकर बारिश हुई मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है इसके प्रभाव में 7से 10 और 11 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में गरज चमक के साथ बिजली गिरते हुए छिटपुट बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है|

Where are IRS officers posted in India-खुफिया विभाग से लेकर ईन ताकतवर विभागों में होती है IRS अधिकारियों की पोस्टिंग सुनकर चौंक जाएंगे आप

 Latest Hindi news today live updates-न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

 इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी जिससे की गर्मी भी बढ़ेगी हालांकि इसके बाद इसमें कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं जताई गई है वहीं मध्य भारत में अगले दो दिनों में तापमान में तीन डिग्री की गिरावट भी होगी यानी की सर्दी बढ़ेगी इसके अतिरिक्त पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के बाद में  तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा|

how to become IRS officer in india- जानिये भारत में कैसे बनते हैं IRS अफसर कैसे करते हैं तैयारी कितनी होती है सैलरी और रुतबा  कहां होती है ट्रेनिंग? 

 Latest Hindi news today live updates-महाराष्ट्र का है ये हाल 

 अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र भी बारिश की  है की  संभावना व्यक्त की गई है यहाँ पर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री इजाफा होने जा रहा है वहीं अगर उत्तरी ओडिशा की बात करें तो यहाँ पर 9 फरवरी तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है हिमाचल प्रदेश में 7 फरवरी तक शीतलहर चलने की व्यापक संभावना व्यक्त की गई है|

Weather conditions in metro cities of India today
National disaster management and weather news in India

 Latest Hindi news today live updates-रात्रि तापमान में गिरावट

 उत्तरी एवं ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है भारत मौसम विज्ञान ज्ञान की एक अधिकारी के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि IMD के जयपुर केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के द्वारा भी ये बताया गया कि शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया|

गया उनके द्वारा ये भी बताया गया कि करौली में क्या तापमान 3.8 डिग्री नागौर में 4.3 डिग्री दौसा चूरू में 5.6 डिग्री बीकानेर के लुड़कर्रसर  में  4.6 डिग्री चित्तौड़गढ़ तथा पिलानी में 6.4 डिग्री संगरिया में 6.6 डिग्री सीकर में सात डिग्री और राज्य की राजधानी जयपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है|

 Latest Hindi news today live updates-मध्यप्रदेश के भीतरी इलाकों में गर्मी शुरू

 वही बताते चलें कि मध्य प्रदेश के भीतरी इलाकों में जमकर गर्मी शुरू हो गई है यहाँ पर दिन में तापमान काफी बढ़ चुका है यहाँ रात्रि में थोड़ी बहुत सर्दी तो लगती है लेकिन अब भी वह कम पड़ने लगी है कुछ दिनों में यानी की लगभग नौ से 10 फरवरी तक मध्यप्रदेश के भीतरी जिलों में लगभग ठीक तरीके से गर्मी आ जाएगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index