Where are IRS officers posted in India- भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी राजस्व यानी कि आर्थिक अपराध के मामले में काफी एक्स्पर्ट होते हैं आर्थिक अपराध का मतलब ये हुआ कि पैसे के लेन-देन और हवाला से संबंधित जो अपराध होता हैं उन्हें इन्वेस्टिगेट करने और ऐसे अपराधों को पकड़ने में ये काफी एक्स्पर्ट होते हैं और ऐसा कोई अपराध नहीं है जिसमें पैसा शामिल न हो इसलिए चाहे कोई भी विभाग हो वहाँ पर IRS अधिकारियों की जरूरत होती ही होती इन अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद इनकी योग्यता के आधार पर रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग सीबीआइ आइबी एनआईए, डीआरआइ और कस्टम जैसे डिपार्टमेंट में पोस्टेड किया जाता है इसमें से कुछ पोस्टिंग ऐसी है जो कि अपने आप में इतनी शक्तिशाली होती है की अगर ये चाहे तो राज्य के चीफ सेक्रेटरी को भी प्रभावित कर सकते हैं यहाँ पर हम आपको क्रमिक तौर पर सभी विभागों के नाम बताएंगे जहाँ पर आइआरएस अधिकारियों को पोस्ट किया जाता है|
Where are IRS officers posted in India- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
प्रधानमंत्री कार्यालय के अंतर्गत काम करने वाली यह विंग दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी खुफिया एजेंसियों में गिनी जाती है यह भारत की खुफिया एजेंसी है जो बाहरी तौर पर भारत के खिलाफ़ क्या षडयंत्र किए जा रहे हैं इनका पता लगाती है कहाँ से आतंकवादियों को फंडिंग मिल रही है और हवाला का पैसा कैसे कहां जा रहा है इस बात पर भी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की पूरी नजर होती है इसलिए इन्हें आर्थिक अपराध में एक्स्पर्ट आइआरएस की सख्त जरूरत होती है लेकिन यहाँ पर उन्हीं अधिकारियों को पोषित किया जाता है जो कि बुद्धिमान होने के साथ साथ साहसी और बहादुर भी हो जिनका करियर बेदाग हो और बुद्धि काफी तीव्र हो उन्हें ही यहाँ पर पोस्ट किया जाता है और सबसे खास बात ये होती है कि जो लोग ग्लैमर चाहते हैं उन्हें इस एजेंसी से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि यहाँ पर पोस्टिंग होने के बाद ग्लैमर तो छोड़िये आप दूसरों को बता भी नहीं सकते की आप रिसर्च एंड एनालिसिस एक में पोस्टेड हैं|
Where are IRS officers posted in India- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
सीबीआइ भारत की एजेंसी है जो कि भारत के आंतरिक भागों में हो रहे अपराधों की जांच करती है इसका एक जो विभाग होता है वो ईओडब्ल्यू होता है जिसका पूरा नाम होता है इकोनॉमिक ऑफेंस विंग आर्थिक अपराध शाखा जहाँ भारत में होने वाले आर्थिक अपराध या पैसों के लेनदेन में अनियमितता तथा भ्रष्टाचार की जांच करती है यहाँ पर भी आइआरएस अधिकारियों की सख्त जरूरत होती है क्योंकि सीबीआइ को भी आर्थिक मामलों के अपराध की जांच करने वाले एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है जो कि आइआरएस अधिकारी होते हैं जहाँ पर भी काम करने के लिए आपको ईमानदार होना बेहद जरूरी है|
Where are IRS officers posted in India- ईमानदार होना भी जरूरी
कम दर्जे की पोस्ट पर तो नहीं लेकिन जैसे-जैसे आप ऊंचे दर्जे की पोस्ट पर जाना चाहेंगे आपको ईमानदार होने के साथ साथ बहादुर और कर्मठ होने की भी आवश्यकता होती है कभी कभी यहाँ पर पोस्टेड IRS अधिकारी बड़े-बड़े आईएएस अधिकारियों पर भारी पड़ते हैं जब वे भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े जाते हैं उन्हें गिरफ्तार करते हैं और उनके खिलाफ़ जांच पूरी करके चार्जशीट बनाते और इन्हीं जांच के आधार पर वरीष्ठ आईएएस अधिकारी सस्पेंड भी हो जाते हैं और कभी कभी बर्खास्त होने के बाद सलाखों के पीछे भी पहुँच जाते हैं|
Where are IRS officers posted in India- डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस
डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक खुफिया संस्था है यहाँ इस बात का पता लगाती है की कहा जीएसटी की चोरी हो रही है कैसे टैक्स को छिपाया जा रहा है और कैसे हवाला का पैसा एक जगह से दूसरे जगह पहुँच रहा है इसमें महत्वपूर्ण बात ये होती है कि इस विभाग में जो सबसे उच्च स्तर के अधिकारी होते हैं वह भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी ही होते हैं यहाँ पर उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण काम सौंपे जाते हैं|
Where are IRS officers posted in India- ग्लैमर और चमक दमक से दूर
लेकिन जो भी हम आपको जानकारी बता रहे है आप ये ध्यान रखिएगा कि यह सारे पोस्ट ग्लैमर से दूर हैं इन विभागों में पोस्टेड रहने के दौरान अब सोशल मीडिया पर एक फोटो डालना तो दूर सोशल मीडिया पर अकाउंट भी नहीं बना सकते तो अगर आपको ग्लैमर की दुनिया पसंद है तो इन विभागों में पोस्टिंग से दूर ही रहना उचित होगा क्योंकि अगर ऐसा करता करते हुए पकड़े गए तो सस्पेन्शन और टर्मिनेशन तो बात भी होता है पहले गिरफ्तार करके जेल में डाला जाता है|
Where are IRS officers posted in India- राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता से संबंध
क्योंकि यहाँ पर हर एक चीज़ देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एकता और अखंडता से जुड़ी रहती हैं और आप की एक हरकत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एकता और अखंडता को खतरे में डाल सकती है इसलिए यहाँ पर काफी सावधान और सजग रहकर काम करने की जरूरत होती रेवेन्यू इंटेलिजेंस में काम करने के दौरान भी आइआरएस अधिकारियों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं इन्हें बहुत सारा पावर मिलता है लेकिन पावर का उपयोग संतुलन एवं सतर्कता के साथ करने की हिदायत भी दी जाती ना करने पर कार्रवाई भी होती है|
Where are IRS officers posted in India- इन्टेलिजेन्स ब्यूरो
पहले रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का काम भी रॉ ही कर दी थी लेकिन भारत और चीन के युद्ध में तथा भारत व पाकिस्तान के युद्ध में खुफिया सूचनाओं की काफी कमी देखने के बाद भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के द्वारा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना की गई थी जिसके पहले चेयरमैन आइपीएस रामनाथ काव के नेतृत्व में की गई इसके पहले जो खुफिया विभाग का काम देखती थी वो हरिजन ब्यूरो ही देखती थीं चाहे आंतरिक हो या बाहरी परंतु अब ब्यूरो आंतरिक तौर पर सुरक्षा से संबंधित कार्यों को देखती है किस तरीके से को जुटाना है भारत में कहाँ पर भारत के खिलाफ़ षड्यंत्र हो रहा है किस तरीके से काम हो रहा है ये समझ लीजिए कि भारत के विरुद्ध छोटे से लेकर बड़ा हर एक अपराध जो कि भारत की आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाला हो उस पर इंटेलीजेंस ब्यूरो की नजर होती है इससे जुड़े लोगों को इंटेलीजेंस ब्यूरो गिरफ्तार करती हैं उन्हें सजा दिलाती है|
Where are IRS officers posted in India- नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी
नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी जिसे एनआईए के नाम से भी जाना जाता है इसका काम भी हैं आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरीके से न्यूट्रलाइज करना ये लोग नक्सली गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं और वहाँ से भी आसूचना एकत्रित करते हैं भारत के पूर्वी राज्यों में किस प्रकार से वहाँ के लोकल संगठन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं इस पर भी पूरी नजर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की होती है और ये बहुत ही स्मार्ट तरीके से काम करते है पूरी तरीके से तकनीकी का उपयोग करते हैं और दुश्मन के किसी भी प्लान को एग्जिक्यूट करने से पहले उसका पता लगाकर उन्हे खत्म कर देते है हाँ कभी-कभी ऐसा होता है कि यह कुछ चीजों का पता लगाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं लेकिन अब तकनीकी तौर पर काफी समृद्ध होने के कारण आइए इस स्तर पर पहुँच चुकी है कि वह पलक झपकते दुश्मन को खत्म कर सकती है महाकुंभ में nia और उपरोक्त एजेंसियों का काफी बड़ा योगदान है|
Where are IRS officers posted in India-वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय में भी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है प्रशिक्षण के बाद इनकी पोस्टिंग वहाँ पर असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर की जाती है लेकिन जैसे जैसे इनका वरिष्ठता क्रम बढ़ता जाता है इन्हें वहाँ पर और भी उच्च पदों पर प्रतिस्थापित किया जाता है लेकिन आइआरएस अधिकारियों का प्रमोशन थोड़ा लेट होता है इसलिए यहाँ पर उन्हें उच्च पदों पर पहुंचने में समय लगता है लेकिन वित्त मंत्रालय की पोस्टिंग भी काफी अच्छी होती है यहाँ पर आपको नई दिल्ली में पोस्टेड किया जाता है और एक अच्छा खासा पेआउट भी मिलता है|
Where are IRS officers posted in India-प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय में भी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है यहाँ पर वह एसपी और एडिशनल एसपी के पद पर तैनात होते हैं सीबीआइ में भी जब वो तैनात होते हैं तो वहाँ भी एसपी एडिशनल एसपी डीआइजी और आइजी के पदों पर तैनात होते हैं जो की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का काम देखते हैं प्रवर्तन निदेशालय में भी आर्थिक अपराध से संबंधित अपराध को रोका जाता है और उन पर कार्रवाई की जाती है यहाँ पर जब आइआरएस अधिकारी पोस्ट होते हैं तो इनकी ताकत काफी ज्यादा बढ़ जाती है|
Where are IRS officers posted in India-मेट्रो सिटीज में पोस्टिंग
IRS अधिकारियों की पोस्टिंग मेट्रो सिटीज में भी होती है यहाँ पर वो असिस्टेंट डायरेक्टर इनकम टैक्स के पद पर तैनात होते हैं और कस्टम डिपार्टमेंट में भी इनकी पोस्टिंग की जाती है यहाँ पर भी वह एसपी और एडिशनल एसपी रैंक पर तैनात होते हैं यहाँ पर भी उनकी सैलरी काफी अच्छी होती है और उन्हें काफी सुरक्षा भी मिलती है लेकिन ये पोस्ट इस तरीके की नहीं है कि आप पब्लिक से डायरेक्ट इंटरैक्ट हो और आपको पहले ही पोस्टिंग पर गाड़ी भी मिल रहा है पहली ही पोस्टिंग पर आपको बंगला में मिल जाये ऐसा कुछ नहीं होता आपको ग्लैमर से दूर एक नौकरी करने के लिए यहाँ पर भेजा जाता है जहाँ पर सुकून और शांति दोनों होती है|
Where are IRS officers posted in India-फॉरेन पोस्टिंग
आइआरएस अधिकारियों को विदेश में भी पोस्ट किया जाता है विदेश में जो भारत के दूतावास है वहाँ पर आइआरएस अधिकारियों को पोस्ट किया जाता है तथा या वहाँ पर रखकर काम सीखते हैं एजेंसियों को इनपुट भी देते हैं और कुछ ऐसी जानकारी है जिसे हम यहाँ पर डिस्क्लोज नहीं कर सकते हैं लेकिन आप जान लें की पोस्टिंग विदेश में भी होती है और जब विदेश में उनकी पोस्टिंग होती है तब उन्हें काफी सुविधाएं मिलती है एक अच्छी सैलरी भी मिलती है कुल मिलाकर आइआरएस की जो जॉब है वो लगभग IAS के बराबर भी है और कुछ मामलों में ही IAS से अच्छी भी है देखिये हर एक सर्विस के अपने फायदे और नुकसान है तो यहाँ पर भी अगर आप फायदे देखेंगे तो काफी अच्छे है|