Best flagship phone under 65000 in India-इस बात में कोई शंका नहीं है कि वनप्लस के द्वारा बेहतरीन और एडवांस स्मार्टफोन बनाए जाते हैं इसका ताजा और बेहतरीन उदाहरण है oneplus +12 जिसमे लैस है स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के चार फीचर्स एआइ नोट्स से लेकर आपको इसमें 120x का डिजिटल जूम कैमरा भी मिलता है|और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा विद ois सपोर्ट मिलता है हालांकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा शामिल है और आईपी 65 की ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है अगर आप इसे पानी में भी डुबा देंगे तो फ़ोन सुरक्षित रहेगा अभी ये ₹4000 सस्ते में भी मिल रहा है आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के विषय में बताते हैं|
Best flagship phone under 65000 in India- पावर बैकअप परफॉरमेंस
इस स्मार्टफोन का पावर बैकअप काफी अच्छा है क्योंकि इसमें 5400 mah की ड्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि 100 वॉट के फास्ट सूपर वोक चार्जिंग से चार्ज होता है और बहुत ही कम समय में ये चार्ज होकर लंबे समय तक पावर बैकअप देता है अगर आप गेमिंग के लिए इसे स्मार्ट फ़ोन को यूज़ करना चाहते हैं तो यह काफी बेहतरीन है क्योंकि यह लंबे समय तक टिकेगा|
Best flagship phone under 65000 in India-डिस्प्ले फीचर्स
इस स्मार्ट फ़ोन में 6.81 इंच का एलटीपीओ एमओएलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 1440×3168 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटि 500 पीपीआइ है जिसके कारण इसके विज़ुअल और डॉक्यूमेंटेशन को बहुत ही डिटेलिंग के साथ देखा जा सकता है इसमें 4500 नीड्स का ब्राइटनेस मिलता है और 2160 हर्ट्ज का पीडब्ल्यूएम ब्राइटनेस दिया गया है 120 हर्टज ईसका रिफ्रेश रेट है पंचु होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें मौजूद हैं जिसके कारण वह काफी क्विक रिस्पॉन्स करता है|
Best flagship phone under 65000 in India-गोरिल्ला ग्लास
आईपी 65 रेटिंग के साथ स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ में आता है अगर ये स्मार्टफोन उचाई से गिर भी जाता है तो इसका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है इसके साथ ही अगर स्मार्टफोन गलती से पानी में गिर गया तो लगभग 50 मिनट या 1 घंटे तक ये सुरक्षित रहेगा इसका मतलब यह नहीं कि आप टेस्टिंग करने के लिए इसे पानी में डाल दें और अन्यथा मुसीबत की स्थिति आ सकती है अगर अचानक कभी ये पानी में गिरता है क्योंकि उस स्थिति को संभाल लेगा|
Best flagship phone under 65000 in India-कैमरा स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का वाइड अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लैस है कुल मिलाकर ट्रिपल रियर कैमरा के साथ में यह स्मार्ट फ़ोन आता है इसमें 3 पेरीस्कोप ज़ूम और 3 ऑप्टिकल जूम जो की 120x के डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है लैस हैं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है|
Best flagship phone under 65000 in India-एडिशनल फीचर्स
इस स्मार्टफोन में एडिशनल फीचर्स की भी भरमार है जैसे बेड टाइम मोड,आई कम्फर्ट, मल्टी ब्राइटनेस, कलर कलैबरेशन ,नाइट मोड, ब्राइट एचडीआर वीडियो मोड ,स्क्रीन कलर टेम्परेचर ,मैन्युअल ब्राइटनेस ,ऑटो ब्राइटनेस, कलर विजन इनहैंसमेंट, नेचर टोन डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन शामिल हैं’’
Best flagship phone under 65000 in India-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
स्मार्ट फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3 गिगाहर्टज है यह ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो की हैवी ऑपरेशन्स और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया है आप इसमें बहुत सारे टैब ओपन करके काम तो कर ही सकते हैं साथ ही में बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्लिकेशंस को भी रन कर सकते हैं क्योंकि और प्रोसेसर काफी अच्छा है|
Best flagship phone under 65000 in India-स्टोरेज कैपेसिटी
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का है और दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम 512 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज के साथ आता है आप इसमें आप मेमोरी कार्ड इन्सर्ट नहीं कर सकते क्योंकि इसमें स्टोरेज ही पर मात्रा में मिलती है|
Best flagship phone under 65000 in India-कनेक्टिविटी फीचर्स
स्मार्ट फ़ोन 5जी है लेकिन 4 जी को भी सपोर्ट करता है कॉलिंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए वॉलेट का भी इस्तेमाल किया गया है ब्लूटूथ थ्री 5.4 वाइ फाइ यूएसबी cv 2.0 ir ब्लास्टर की टेक्नोलॉजीज़ में मौजूद है जोकि से बेहद खास और अच्छा बनाती है|
Best flagship phone under 65000 in India-कीमत और उपलब्धता
वनप्लस स्टोर पर इस स्मार्टफोन की कीमत ₹61,999 है जिसमें आपको 12 जीबी रैम और 512 जीबी ssd स्टोरेज कि सुविधा मिलती है इसकी कीमत ₹61,999 है लेकिन आपको ₹4000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है अगर आप जियो प्लस के उपयोगकर्ता हैं तो आपको ₹2500 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा इसके साथ ही 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्ट फ़ोन की कीमत ₹63,999 है यहाँ पर भी आपको ₹4000 का डिस्काउंट मिलता है|