Technology News

Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-16 gb रैम 12 घंटे पावर बैकअप से लैस गेमिंग लैपटॉप पर 38 % का डिस्काउंट coding के लिये भी परफेक्ट 

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-बेहतरीन क्वालिटी के लैपटॉप के बारे में अगर हम आपको बताएं  तो लेनोवो का यह  लैपटॉप काफी अच्छा है जिसमे की 16 जीबी का रैम मिलता है इसका उपयोग आप विडिओ एडिटिंग से लेकर अपने ऑफिस के काम को करते हुए कोडिंग और 3d मोडलिंग जैसे काम कर सकते हैं तो ये लैपटॉप काफी अच्छा है इसलिए हम आपको इस लैपटॉप को खरीदने के लिए कहेंगे अगर आपको जरूरत है तो  आइये हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में और इसकी पूरी जानकारी देते हैं|

Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-बात चाहे  पढ़ाई-लिखाई की हो या कामकाज की आज के जमाने में अगर उसे अच्छे तरीके से करना है तो बिना लैपटॉप के संभव नहीं है और ऑनलाइन क्लासेस की बात हो या फिर दूसरे काम के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ती ही है तो ऐसे में अगर आप एक अच्छा लैपटॉप रहना चाहते हैं तो लेनोवो का Lenovo IdeaPad Slim 5 Intel Core i5 12th Gen 12450H लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट है इसके साथ ही आप इस लैपटॉप में कोडिंग ,वीडियो एडिटिंग वीडियो 3 d  मॉडलिंग और मल्टी टैब को भी ओपन कर सकते हैं क्योंकि इसे इस लायक बनाया गया है|

 

Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-डिस्प्ले फीचर्स 

 इस लैपटॉप का जो डिस्प्ले साइज है वो 15.6 इंच है जो कि काफी अच्छा है और आपको मॉनिटर की जरूरत नहीं पड़ेगी ईसे इस लायक बनाया गया है इसका डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है इसके पिक्सल कि  डेंसीटि 144 ppi है  तथा इसके डिस्प्ले का जो फीचर है वो एंटी  ग्लेयर  नॉन टच फीचर के साथ मैं लैस है यानी की टचस्क्रीन नहीं है 250 निट्स  इसकी ब्राइटनेस है|

Nothing Phone 3A series launch date in India-लिस्ट हुआ nothing phone 3a सीरीज का स्मार्टफोन 8 gb रैम और बेहतरीन लुक से लैस 

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

 प्रोसेसर की जो सबसे खास बात है वो इस लैपटॉप को एडवांस बनाती है क्योंकि इसमें इंटेल कोर आई 5 11th  जेनरेशन का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो कि बहुत ही ज्यादा ऐडवान्स है इसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है इसमें 4 कोर का इस्तेमाल किया गया है कैचे  8 एमबी है और इसका ग्राफिक प्रोसेसर irix  है जिससे की आप सारे काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं चाहे वो कितना भी ऐड्वान्स क्यों  हो ना हो|

Best Core i5 laptop under 25000 in India-Hp का i5 प्रोसेसर वाला गेमिंग लैपटॉप महज 23990 रुपये में 16 gb रैम से लैस 

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-स्टोरेज कैपेसिटी और फीचर्स

 इस लैपटॉप में 16 gb  रैम लैस किया गया है जो की DDR4  क्वालिटी का है डीडीआर का मतलब होता है डायनमिक  रैम होता है जो कि कनवर्टेड होता है जब जैसी जरूरत पड़ती है वह खुद को कन्वर्ट कर लेता है इसके अतिरिक्त इसकी रैम की जो स्पीड है वो 3200 मेगाहर्ट्ज़ है और इसमें दो मेमोरी स्लॉट्स भी दिए गए हैं अगर आपको स्टोरेज की कमी महसूस होती है तो आप इन का उपयोग कर सकते हैं 512 जीबी का ssd स्टोरेज भी इसमें मौजूद है|

Best gaming laptop with 16GB RAM and 512GB SSD
Top gaming laptops 16GB RAM 512GB SSD in 2024

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-कनेक्टिविटी फीचर्स

 लैपटॉप का वाईफाई वर्जन सिक्स है और ब्लूटूथ भी इसमें मिलता है ब्लूटूथ का वर्जन 5.0 है जो की बहुत ही जल्दी कनेक्ट हो जाता है इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट एक यूएसबी 2.0 स्लॉट एक यूएसबी टाइप सी स्लॉट ssd कार्ड रीडर हेडफोन जैक माइक्रोफोन जैक के साथ वीजीए पोर्ट मिलता है आप इसे मॉनिटर सभी कनेक्ट कर सकते हैं|

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-मल्टीमीडिया स्पेसिफिकेशन

 मल्टीमीडिया स्पेसिफिकेशन को लेकर इसमें बहुत सारे मैनेजमेंट किए गए हैं बताते चले कि इसमें वेबकैम की क्वालिटी दी गई है जिसमें 720 पिक्सल कैमरा लैस है डॉल्बी ऑडियो ऑडियो क्वालिटी भी दी गई है और इसमें इस स्टेडियो टाइप के स्पीकर्स दिए गए हैं जिससे  की इसकी आवाज काफी अच्छी है इन बिल्ट माइक्रोफोन भी इसमें मिलता है आप वोइस  टाइपिंग भी कर सकते हैं इंटीग्रेटेड ड्यूअल एरिया माइक्रोफोन भी इसमें मौजूद हैं|

Gaming laptop 16GB RAM 512GB SSD with RTX 3060
Affordable gaming laptops 16GB RAM 512GB SSD in USA

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-ऑपरेटिंग सिस्टम

 यह मॉनिटर विंडो 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि अब तक का सबसे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें खुद को अपडेट करने की भी क्षमता है यानी की अगर नया अपडेट आता है तो ये खुद को अपडेट भी कर लेगा इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है की अगर विंडो 12 आ गया तो ये आपका लैपटॉप बेकार हो जाएगा|

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-विडिओ एडिटिंग से लेकर कोडिंग तक के लिए उपयोगी

 यह लैपटॉप वीडियो एडिटिंग से लेकर कोडिंग तक के लिए उपयोगी है इसमें आप 3 d  मॉडल से लेकर क्रिटिकल वर्क भी कर सकते हैं मल्टी टैब को ओपन करके आप इसमें काम कर सकते हैं यकीन मानिए आप इसमें एक साथ साँथ कई टैब   खोल सकते हैं लेकिन ये हैंग नहीं करेगा अगर आप रिसर्च वर्क कर रहे हैं या प्रोफेसर हैं या या आप एक बड़े वकील हैं तो आप अपने सारे डेटा को इसके स्टोर करके अपने जरूरत के काम को इसमें निपटा सकते हैं|

Which is the best gaming laptop with 16GB RAM and 512GB SSD?
Best gaming laptop brands with 16GB RAM and 512GB SSD

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-पावर बैकअप

 इस लैपटॉप में 3  सेल बैटरी पैक की गई है जोकि 12 घंटे तक काम करती हैं कंपनि  यह  दावा करती है कि सिंगल चार्ज करने के बाद यह लैपटॉप 12 घंटे तक काम करने के लिए परफेक्ट हो जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप इसे ट्रैवल में भी लेकर जा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये काफी पोर्टेबल भी है|

Where to buy gaming laptops with 16GB RAM and 512GB SSD?
Best gaming laptop with 16GB RAM 512GB SSD and RGB keyboard

 Gaming laptop 16gb ram 512gb ssd-कीमत कितनी है

 इस लैपटॉप की भारत में कीमत ₹84,998 है लेकिन 38% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत महज ₹52,499 हो जाती है इसके साथ ही अगर आपके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो उस का इस्तेमाल करके आपको ₹2000 का और भी डिस्काउंट मिलता है कैश ऑन डेलिवरी की सुविधा है इसमें मौजूद हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index