National News

Mahkumbh men snan ke fayde-महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में  स्नान का घर बैठे पाएं लाभ जनिये महर्षि व्यास के  बताए हुये अमोघ उपाय 

Mahkumbh men snan ke fayde-महाकुंभ के अवसर पर अगर आप त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए नहीं जा पा रहे है तो आप घर बैठे भी महा कुम्भ के स्नान का फल प्राप्त कर सकते हैं यहाँ पर हम महर्षि व्यास के द्वारा बताए गए मुख्य उपायों का वर्णन करेंगे जिनका प्रयोग करके आप अपने घर पर बैठकर ही त्रिवेणी में स्नान करने का महा फल प्राप्त कर सकते हैं|

Mahkumbh men snan ke fayde-सनातन संस्कृति में कुंभ का महत्त्व काफी ज्यादा है परंतु इन दिनों जो कुंभ प्रयागराज में लगा हुआ है वह महाकुंभ है यह कुंभ 144 साल के बाद आता है तो इसे महाकुंभ के नाम से जाना जाता है इन दिनों प्रयागराज में स्थित त्रिवेणी में जो कोई भी स्नान करेगा उसे पुण्य फल की प्राप्ति होगी और यह कई गुना ज्यादा होगा|

लेकिन अगर किसी के सामने कोई समस्या है वह महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो उनके लिए क्या उपाय है इस ब्लॉग  में आपको उपाय जानने को मिलेंगे यहाँ पर हम आपको पांच ऐसे उपाय बताएंगे जो कि वेद एवं शास्त्रों में वर्णित है पर ये आपको यह भी बताएंगे कि ऐसे कौन लोग हैं जो महाकुंभ में स्नान करने के बावजूद भी वहाँ के पुण्य फल से वंचित हो जाते हैं|

Mahkumbh men snan ke fayde-गौ माता के चरणों की धूल

 पंचम वेद महाभारत की रचना करने वाले भगवान श्रीकृष्ण के ही दूसरे स्वरूप महर्षि वेदव्यास यह कहते हैं कि जो भी व्यक्ति गौमाता के पीछे-पीछे चलता है और गौ माता के खूर  से उत्पन्न होने वाली जो धूल है वह व्यक्ति के ऊपर जब पड़ती है तब उस व्यक्ति को त्रिवेणी स्नान का पुण्य फल प्राप्त होता है गोमाता सनातन संस्कृति में अत्यंत पवित्र मानी गई है|

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान का घर बैठे पाएं लाभ जनिये महर्षि व्यास के बताए हुये अमोघ उपाय
Why is Mahakumbh Snan important in Hinduism?

यह बताया गया है कि गौमाता के शरीर में यानी कि रोम-रोम में देवी और देवताओं का वास है तो जब उनके खुर से उत्पन्न हुई धूल किसी व्यक्ति पर पड़ती है तो उसे त्रिवेणी में स्नान करने का महा फल प्राप्त होता है तो आप गौ माता के चरण रज को अपने माथे पर लगाकर महाकुंभ में स्नान का फल प्राप्त कर सकते हैं|

Basant panchmi 2025 shubh muhurt-यहाँ जानिये 2025 में बसंत पंचमी मनाने का शुभ और सटीक  मुहूर्त?कब होगी  विद्या की देवी की पूजा 

Mahkumbh men snan ke fayde-माता-पिता की सेवा

अगर आपके घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं और आप उनकी सेवा कर रहे हैं तो  आपका यह पुनीत कार्य सैकड़ों महाकुंभ में स्नान करने के बराबर है तो अगर आपके घर में आपके बुजुर्ग माता-पिता विराजमान हैं  तो आप सच्चे मन से उनकी सेवा करें उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो किसी भी प्रकार की पीड़ा आपके द्वारा ना हो वह आपसे संतुष्ट रहें इसका प्रयास करें क्योंकि उनके संतुष्ट हृदय से आप के लिए जो आशीर्वाद उत्पन्न होगा वह महाकुंभ के फल के समान ना होकर बल्कि कई गुना ज्यादा होगा|

Mahkumbh men snan ke fayde-गरीबों एवं असहायों की मदद

अगर आप को ईश्वर ने सक्षम बनाया है तो आप अपनी क्षमता अनुसार गरीबों व असहायों की मदद करें जिनके पास भोजन नहीं है उन्हें भोजन कराएं ठंडी में जिनके पास कंबल नहीं है उन्हें कंबल प्रदान करें अगर आप कि ईतनी क्षमता है कि आप किसी को घर प्रदान कर सके तो उन्हें घर प्रदान करें  क्योंकि अन्नदान और गृह दान का जो फल है वह अमोघ है आज भी ऐसे तमाम लोग आपके आस-पास हो जाएंगे मिल जाएंगे जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती है तो अगर आप उन्हें दो वक्त का भोजन प्रदान करते हैं तो इससे बड़ा पुण्य फल आपको कहीं और मिलने वाला नहीं है|

Latest hindi news delhi today-आप  से रिजाइन देकर बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायक कल तक पानी पी पीकर देते थे गाली

Mahkumbh men snan ke fayde-अपने कार्य में ईमानदारी

 आप आप जो भी कार्य कर रहे हो चाहे वो छोटा हो या बड़ा आप अपने कार्य के प्रति पूर्ण रूप से ईमानदार रहें कभी किसी से एक पैसा गलत तरीके से ना लें ना ही कभी किसी से रिश्वत लें  आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसे पूरी निष्ठा के साथ करें पूरी लगन के साथ करें यह  जो आपका कृत्य है|

Scientific reasons behind taking a bath in Mahakumbh
Astrological significance of Mahakumbh Snan

यह भी एक महाकुंभ में स्नान करने के बराबर ही है क्योंकि अगर आपने किसी के दिल को दुखाकर गलत तरीके से बेईमानी से धन कमाया और उस धन उसे आप महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं तो आपको महाकुंभ स्नान का किसी भी प्रकार से कोई भी फल नहीं मिलने वाला है ये शास्त्रोक्त कथन है और शास्त्र में  इस बात का पूर्ण रूप से वर्णन है|

Mahkumbh men snan ke fayde-इन्हें नहीं मिलता है महाकुंभ में स्नान का फल

 वे लोग जिनके घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं और उन्हें किसी बात की तकलीफ है वे अपने घर में बुजुर्ग माता-पिता की तो सेवा नहीं कर रहे हैं लेकिन महाकुंभ में स्नान करने के लिए बड़े चाव से जा रहे हैं वहाँ पर वो बहुत खर्चा कर रहे हैं लेकिन उनके माता-पिता ठंडी में सिकुड़ रहे हैं उन्हें उनकी सेवा नहीं मिल पा रही है तो ऐसे लोग एक महा कुंभ नहीं बल्कि कई लाख महाकुंभ में स्नान कर लें उन्हें किसी भी प्रकार का पूर्ण फल प्राप्त होने वाला नहीं है इसलिए ध्यान रखें सबसे पहले अपने घर में विराजमान बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करें उसके बाद कोई धर्म कार्य करें तब जाकर आपको उसका फल प्राप्त होगा|

Mahkumbh men snan ke fayde-नारी का सम्मान

 जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ पर ईश्वर का वास होता है यह सनातन संस्कृति के वेदों में वर्णित है पूजा करने का मतलब ये नहीं की आप स्त्री की दोनों समय पूजा करें पूजा करने का मतलब यह है कि आप उनकी मान ,सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करें उनका सम्मान करें उन्हें अपने से कमतर ना आकें  उनके प्रति किसी भी प्रकार का कोई अपराध ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो यह कार्य भी एक वहाँ पुण्य के समान है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index