National News

Latest hindi news delhi today-आप  से रिजाइन देकर बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायक कल तक पानी पी पीकर देते थे गाली

Latest hindi news delhi today-राजनीति भी बड़ी अजीब चीज़ है यहाँ पर कब कौन किस को छोड़कर चला जाए कोई भरोसा नहीं है बताते चलें कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर आठ विधायक अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्टी से त्यागपत्र दिया था|

Latest hindi news delhi today-आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आठ विधायक अब भारतीय जनता पार्टी के हो चूके हैं बताते चलें की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली इन सभी आठ विधायकों के द्वारा आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया गया था|

Latest hindi news delhi today-इन विधायको ने ग्रहण की सदस्यता

 जिन विधायकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई उनके नाम हैं पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून ,आदर्श नगर से पवन शर्मा ,कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया ,महरौली से नरेश यादव और मादीपुर से गिरीश सोनी इन सभी आठ विधायकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण रूप से सदस्यता ले ली गयी है|

Latest hindi news delhi today-आप में मची भगदड़ एक साँथ 7 MLA ने एक साँथ दिया इस्तीफा बढ़ी टेंशन 

Latest hindi news delhi today-आपदा से मुक्ति

 सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा के द्वारा यह कहा गया कि आज अत्यंत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि दिल्ली चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही इतनी बड़ी संख्या में नेता आपदा से मुक्ति पा चूके हैं और दिल्ली की मुक्त होने की बारी है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 साल से झूठे वादे कर आपदा थोपा हुआ है दिल्ली पर जो लोग विश्वास करें इनके साथ थे वे भी अब इनका साथ छोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर बीजेपी में शामिल हुए हैं|

Latest hindi news in patna-बिहार में 350 छात्रों पर मुकदमा दर्ज आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 

Latest hindi news delhi today-हिटलर से कर चूके हैं अरविंद केजरीवाल की तुलना

 जिन आठ विधायकों के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा गया उनमें से एक राजेश ऋषि भी हैं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना हिटलर से की थी उन्होंने यह कहा कि स्वाति मालीवाल हमारी सांसद हैं विभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल आवास पर उनके साथ मारपीट की उन्हें उनके आवास पर जमकर प्रताड़ित किया गया और अरविंद केजरीवाल ने इस के खिलाफ़ आवाज उठाकर बल्कि विभव का साथ दिया|

Delhi top news headlines today in Hindi
Live updates on Delhi politics in Hindi

Latest hindi news delhi today-हिटलर से व्यवहार की तुलना

 वहीं राजेश ऋषि के द्वारा अरविंद केजरीवाल के व्यवहार की तुलना हिटलर से की गई उन्होंने कहा कि अब वो हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं उन्होंने पार्टी के संविधान में पूरी तरीके से बदलाव कर दिया है पहले संयोजक 2 साल के लिए होते थे और अब हमेशा के लिए संयोजक बन गए एक ईमानदार विचारधारा से शुरू हुई पार्टी अब एक गिरोह बनाकर काम कर रही है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index