Technology News

32 inch smart tv under 10000-32 इंच डिस्प्ले 60 hz रिफ्रेश रेट से लैस smart tv पर 54% का डिस्काउंट खरीदने का सुनहरा मौका जानिये फीचर्स 

32 inch smart tv under 10000-32 इंच की बेस्ट क्वालिटी की स्मार्ट टीवी की तलाश अगर आप कर रहे हैं तो यहाँ पर आप की तलाश पूरी हो जाएगी क्योंकि एसर केजी प्लस सीरीज के इस स्मार्ट टीवी पर अभी तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है ना सिर्फ आप की तलाश पूरी होगी बल्कि सस्ते में आप एक अच्छा smarttv भी खरीद सकेंगे तो आइये आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं|

32 inch smart tv under 10000-मनोरंजन की बात हो चाहे घर में सजावट की इस स्मार्ट टीवी आज हम सब की एक जरूरत है तो अगर आप कम बजट होने के कारण स्मार्ट टीवी खरीदने से चूक रहे हैं तो एसर के द्वारा बनाई गई 32 इंच के स्मार्टटीवी को अभी खरीद सकते हैं क्योंकि यह  स्मार्ट टीवी लो बजट में मिल रहा  है और साथ ही में  आपको इस पर 54% का डिस्काउंट भी मिलता है  स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले का साइज 32 इंच और इसका जो रिफ्रेश रेट है वो 60 हर्ट्ज है जो की स्टैन्डर्ड डिफरेंट स्टेट है कुल मिलाकर ये टीवी काफी अच्छा है तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|

Best 32 inch smart TV under 10000 for watching movies
Best 32 inch smart TV under 10000 for entertainment

32 inch smart tv under 10000-ऑडियो फीचर्स

स्मार्ट टीवी की ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है इसमें डबल स्पीकर की क्वालिटी दी गई है आपको बता दें कि डॉल्बी ऑडियो की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और उसी क्वालिटी को इसमें लैस किया गया है 24 वाट  का आउटपुट  स्पीकर भी इसमें मिलता है बिना स्पीकर लगाये भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

Top 32 inch smart TV under 10000 with good sound quality
Smart TV with 32-inch screen under 10000 with HDMI ports

5G phones under 15000 with 128GB storage-Lawa blaze x 5g पर शानदार डिस्काउंट 5000 mah बैटरी 64 mp कैमरा से लैस  जानिये फीचर्स 

32 inch smart tv under 10000-पावर फीचर्स

पावर फीचर्स के बारे में अगर बात करे तो जहाँ अल्टरनेटिव करंट 108 वाट है पावर कॉन्सेप्शन 62 वाट  है इसका डाइमेंशन्स 716 एमएम व 2.2 एम है जो कि काफी अच्छा है|

32 inch smart TV under 10000 for Android and iOS compatibility
Best 32 inch smart TV under 10000 with a sleek design

Best budget laptop for students under 20000-17,990रुपये में मिल रहा है 8 gb रैम 256 gb SSD स्टोरेज window 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस लैपटॉप जल्दी खरीदें

32 inch smart tv under 10000-स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बता दें कि इसमें सपोर्टेड ऐप्लिकेशन मिलते हैं जैसे कि नेटफ्लिक्स,यूट्यूब ,हॉटस्टार, प्राइम विडीओ और यह गूगल टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें स्क्रीन की क्वालिटी भी दी गयी है आप इसे मोबाइल लैपटॉप और पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं|

32 inch smart TV under 10000 for streaming Netflix and YouTube
Top rated 32 inch smart TV under 10000 in India

 

32 inch smart tv under 10000-कनेक्टिविटी फीचर्स

इसे स्मार्ट टीवी का जो कनेक्टिविटी फीचर्स है वो काफी अच्छा है इसलिए आपको टू साइड वन रियल एचडीएमआई पोर्ट मिलता है और दो यूएसबी कनेक्टर मिलते हैं और जो की दोनों साइड हैं इसमें इनबिल्ट स्पीकर्स और इनबिल्ट वाइ फाइ भी दिया गया है जैसे की आप वाईफाई से इस टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं|

Cheapest 32 inch smart TV under 10000 with Android OS
32 inch smart TV under 10000 for small rooms

32 inch smart tv under 10000-स्टोरेज कैपेसिटी

स्मार्ट टीवी में 8  जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 1.5 gb का रैम  मिलता है इसके साथ ही मैं वैसे स्मार्ट टीवी में आप तमाम विडियोज को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं क्योंकि इस का जो स्टोरेज कैपेसिटी है वो इसकी इजाजत देता है|

32 inch smart TV under 10000 with HD resolution
Best 32 inch smart TV under 10000 for watching sports

32 inch smart tv under 10000-कीमत और उपलब्धता

स्मार्ट टीवी की भारतीय कीमत ₹23,999 है लेकिन इस पर 54% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹10,999 हो जाती है इसके साथ ही में आपको इसमें कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको ₹1100 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा वारंटी पीरियड में टेक्नीशियन विजिट की सुविधा भी मिलती है जो कि आपके घर पर जाकर खराबी को ठीक करेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index