Technology News

Best budget laptop for students under 20000-17,990रुपये में मिल रहा है 8 gb रैम 256 gb SSD स्टोरेज window 11 ऑपरेटिंग सिस्टम  से लैस लैपटॉप जल्दी खरीदें 

Best budget laptop for students under 20000-बेसिक वर्क के लिए अगर लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो यह लैपटॉप काफी अच्छा है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी का ssd स्टोरेज के साथ विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है आइए आपको इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

Best budget laptop for students under 20000-अगर आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं या कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम करना चाहते हैं और आपको एक लैपटॉप की आवश्यकता है तो acer के द्वारा बनाया गया सेलरॉन ड्यूल कोर लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यह कम बजट वालों के लिए अच्छा है इसी कीमत महज ₹17,990 इसकी सबसे खास बात जो है है कि इसमें आप बेसिक काम कर सकते हैं बेसिक ऑफिस वर्क पढ़ाई-लिखाई से लेकर ऑनलाइन क्लास सारे काम आप इसमें आसानी से कर सकते हैं आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

Lightweight laptops under 20000 for students
Long battery life laptops under ₹20k

 

Best budget laptop for students under 20000-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की स्क्रीन लैस की गई है जिसका रिजॉल्यूशन 643×768 है यह एचडी डिस्प्ले है और एचडी क्वालिटी को सपोर्ट करता है इसमें एचडी पिक्चर एंड वीडियो क्वालिटी मौजूद हैं जो कि एंटी कलर स्क्रीन के साथ में आता है|

Smart TV under 5000 with good features-महाकुंभ के मौके पर  75% डिस्काउंट के साँथ मिल रहा है 24 इंच का LED smart tv बेहद कम कीमत जानिये डिटेल 

Best budget laptop for students under 20000-ब्लेजिंग फास्ट इंटरनेट

लैपटॉप ब्लीचिंग फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है इसका मतलब यह है कि इसका जो वाईफाई है वो फास्ट कनेक्टिंग के लिए बनाया गया है जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं ये निल डिवाइस से बेहतरीन तरीके से कनेक्ट हो जाती है ब्लूटूथ तो 5.0 की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है जोकि से बेहद खास बनाती है|

Vivo V50 full specifications and features-Vivo v 50 में 6000mah की बैटरी होगी लैस बेहद स्लिम डिजाईन के साँथ सामने आया पहला लुक जानिए फीचर्स

Best budget laptop for students under 20000-आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए परफेक्ट

ये लैपटॉप बहुत ही  पतला और पोर्टेबल है आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट या स्कूल स्टूडेंट है तो आप बड़े आसानी से आप इसे अपने बैग में रख करके कॉलेज स्कूल लेकर जा सकते हैं इसका वजन मात्र 1.1 केजी है और इसके काम काफी अच्छे हैं|

Laptops with SSD under 20000 for students
Entry-level gaming laptops under 20000 (basic games)

Best budget laptop for students under 20000-स्टोरेज कैपेसिटी

इस लैपटॉप से 8  जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलता है जो कि आपके बेसिक स्टोरेज के लिए काफी अच्छा है आप इसमें बहुत सारा डेटा तो स्टोर करके नहीं रख सकते हैं लेकिन आपको जितनी आवश्यकता है उतना डेटा स्टोर करके जरूर रख सकते हैं एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए आपको गूगल ड्राइव जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं जिसमें आपको 15 जीबी फ्री मिलता है मैं उन का उपयोग करके आप इस लैपटॉप में अपने स्टोरेज की जरूरत को पूरा कर सकते हैं|

Best budget laptop for students under 20000-कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में यूएसबी 3.2 जेन की कनेक्टिविटी मिलती है इसके साथ ही आपको इसमें एक चार्जिंग पोर्ट एचडीएमआई केबल ऑडियो जैक के साथ माइक्रो एसडी कार्ड रीडर भी दिया गया है साथ में आपको कई सारे और भी कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं|

Best budget laptop for students under 20000-ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन विंडो 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है  ओएस पासवर्ड के साथ में ये लैपटॉप मिलता है साथ में आपको बिल्ट इन माइक्रोफोन की क्वालिटी भी दी गई है मीटिंग और ऑनलाइन क्लास में प्रिंट होने के लिए एचडी वेब कम की सुविधा भी इस लैपटॉप में मिलती है|

Best budget laptop for students under 20000-पावर बैकअप कैपेसिटी

कंपनी यह दावा करती है कि सिंगल चार्ज में इस लैपटॉप का इस्तेमाल 42 घंटे के लिए किया जा सकता है अब ये देखने पर पता चलेगा कि आखिर ये काम कैसे करता है फिलहाल यूजर्स ने हमें बताया कि जब इसमें हेवी काम किए जाते हैं तब इसकी बैटरी की खपत ज्यादा होती है जो कि स्वाभाविक है|

Best budget laptop for students under 20000-कीमत और मौजूदा ऑफर

इस लैपटॉप को आप ₹881 महीने की ईएमआइ के साथ भी खरीद सकते हैं और इसकी जो वास्तविक कीमत है वो ₹34,990 है लेकिन 48% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत महज ₹17,990 हो जाती है अगर आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है या स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको ₹1500 का आप भी मिलेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index