Technology News

Samsung galaxy 25 pre order-Samsung गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा का प्री ऑर्डर शुरू मिलेगा 21000 रुपये का डिस्काउंट 

Samsung galaxy 25 order date-सैमसंग के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा जिसे  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तमाम एडवांस फीचर्स के साथ में लॉन्च किया जाएगा उसके प्री बुकिंग शुरू कर दि गई है खास बात यह है कि जब आप प्री बुकिंग करेंगे तो आपको ₹21,000 का डिस्काउंट मिलेगा यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है इसके साथ में इसमें बहुत सारे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं या स्मार्टफोन आइफोन 16 प्रो से भी काफी अच्छा है|

Samsung galaxy 25 pre order date– दिल थामकर लोगों के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एस 25 के लॉन्चिंग की प्रतीक्षा की जा रही है और उनकी प्रतीक्षा का समय अब पूरा होने को है बताते चलें कि सैमसंग के द्वारा Samsung galaxy 25  के प्री ऑर्डर की सुविधा दे दी गयी है आप इसे फ्लिपकार्ट पर प्री ऑर्डर कर सकते हैं जब आप प्री ऑर्डर करेंगे तो आपको ₹21,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा इसमें 1024 जीबी का स्टोरेज तो मिलता ही है साथ में 200 मेगापिक्सल का कैमरा है जमीन पर रहकर आप चाँद मंगल और दूसरे ग्रहों की भी तस्वीर बहुत ही क्लियर तरीके से क्लिक कर सकते हैं|

Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india-Samsung का 9000 mah बैटरी 6 gb रैम  से लैस हाईटेक टैब को जल्द करेगा लॉन्च जानिये कीमत 

Samsung galaxy 25 pre order date-कैमरा फीचर्स क्या हैं?

Samsung galaxy 25  में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लैस किया गया है जिसमें  वाइड एंगल लेंस मौजूद हैं 24 mm के फोकल लेंथ के साथ ये कैमरा इस स्मार्ट फ़ोन का काफी बेहतरीन कैमरा है और इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि आप जमीन पर रहकर आसमान के किसी की तस्वीर बहुत ही क्लियर तरीके से क्लिक कर सकते हैं हम फोटोग्राफी के लिहाज से यही स्मार्ट फ़ोन सबसे अच्छा है|

Best android phone between  35000 to 40,0000-20% सस्ता हुआ 5500 mah बैटरी ट्रिपल रियर कैमरा 256 gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन जानिये डिटेल्स 

Samsung galaxy 25 pre order date-सेकेंडरी कैमरा

 स्मार्ट फ़ोन का सेकंड ईयर कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और यह अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस के साथ में आता है इसमें   200 मेगापिक्सल वाले कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता दी गई है ये उस कैमरा को सपोर्ट करता है और जो भी इमेज क्लिक की गई होती है उस इमेज को काफी फ्रेश और बिना ब्लर के बनाता है|

Samsung Galaxy 25 pre-order
Samsung Galaxy 25 pre-order

Samsung galaxy 25 pre order date-रियर कैमरा

 यह स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा है जो कि 10 मेगापिक्सल के क्वालिटी के हिसाब में आता है इसमें टेलीफोटो लैंस मौजूद है ये ना सिर्फ क्वांटिटी के साथ में आता है बल्कि इसकी क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है आपको बता दें कि इसमें 3.52 mm का साइज़ मिलता है और इस  साइज से आप किसी भी तस्वीर को बहुत ही अच्छे से कलेक्ट कर सकते हैं|

Samsung galaxy 25 pre order date-चौथा रियर कैमरा

 यह स्मार्टफोन काफी नायब है जिसमें चार कैमरे है और या इसका चौथा कैमरा है जो कि 50  मेगा पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ में आता है 160 एमएम का फोकल लेंथ भी इसमें मिलता है और 3.52 mm का  साइज भी मौजूद हैं जोकि इसे  काफी खूबसूरत और अच्छा बनाता है|

Galaxy 25 pre-order date
How to pre-order Samsung Galaxy 25

Samsung galaxy 25 pre order date-सेल्फी कैमरा

 एलईडी फ्लैश लाइट के साथ में  इसका जो फ्रंट कैमरा है वो 12 मेगापिक्सेल का आता है इसमें वो व्हाइट ऐंगल इसकी क्वालिटी दी गई है और 3.2 इसका सेंसर साइज है सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि iso cell के साथ इस कैमरे की क्वालिटी काफी ज्यादा बढ़ जाती है कुल मिलाकर आगे और पीछे दोनों तरफ से इसमें बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं ये चारों कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन ois  की क्वालिटी के साथ में आते हैं|

Samsung galaxy 25 pre order date-पावर बैकअप कैपेसिटी

 पावर बैकअप के लिये स्मार्ट फ़ोन में लिथियम ऑयन की 5000 mah  की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जोकि रिमूवेबल नहीं है इसमें 45 वाट की फास्ट चार्जिंग मौजूद है कंपनी ये दावा करती है कि 30 मिनट में यह  स्मार्ट फ़ोन 65% चार्ज हो जाता है इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद हैं जो कि 25 वाट की स्पीड से चार्ज होती है वायरलेस रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें मौजूद है|

Samsung Galaxy 25 pre-order bonus
Samsung Galaxy 25 pre-order offers

Samsung galaxy 25 pre order date-स्टोरेज कैपेसिटी

 इस स्मार्टफोन की जो स्टोरेज कैपेसिटी है   इंटरनल मेमोरी 256 जीबी से शुरू होती है और 1024 जीबी तक जाती है और वहीं रैम  8 जीबी से शुरू होता है जो की 24 जीबी तक जाता है अपनी सहूलियत के हिसाब से आप इसके अपडेटेड वेरिएंट को खरीद सकते हैं|

Galaxy 25 pre-order details
Samsung Galaxy 25 pre-order availability

Samsung galaxy 25 pre order date-कनेक्टिविटी फीचर्स

 इस  स्मार्ट फ़ोन में जो कनेक्टिविटी फीचर्स हैं वो काफी बेहतरीन है ये एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है इसमें ड्यूल सिम के साथ में एक ईसीएम की क्वालिटी भी दी गई है वॉइस ओवर को भी इसमें शामिल किया गया है जिसके कारण आप अगर भीड़ में भी इस स्मार्टफोन में बात करेंगे तो आपको अच्छे तरीके से आवाज सुनाई देगी वाइ फाइ डायरेक्ट मोबाइल हॉट स्पॉट ब्लूटूथ 5.4 यूएसबी c  टाइप स्टोरेज डिवाइस के साथ में गया है इसमें  जीपीएस और एनएफसी चिपसेट की क्वालिटी भी इसमें दी गई है इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी से ये स्मार्टफोन लैस है|

Samsung Galaxy 25 pre-order benefits
Samsung Galaxy 25 pre-order USA

Samsung galaxy 25 pre order date-साउंड क्वालिटी

 साउंड क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में बेहतरीन क्वालिटी का साउंड इन्स्टॉल किया गया है और ऑडियो जैक की भी मौजूदगी मिलती है जो की टाइप सी की है वीडियो प्लेयर की क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए इसने वीडियो फॉरमैट्स का इस्तेमाल किया गया है जो की कई सारे वेरियंट में आता है|

Samsung galaxy 25 pre order date-सिक्योरिटी सेंसर्स

 सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो की ऑन स्क्रीन मौजूद है और फेस अनलॉक के लिए भी इसमें एक सेंसर मिलता है साथ में आपको इसमें लाइट्स ऐन्सर के साथ चार अतिरिक्त सेंसर मिलते हैं जो कि स्मार्ट फ़ोन को बेहतरीन बनाते हैं|

Samsung galaxy 25 pre order date-प्रोसेसर कैपेसिटी

Samsung galaxy 25  में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड यानी सीपीयू की स्पीड 4.47 गीगाहर्ट्ज़ है यह ड्यूल कोर का प्रोसेसर है और इसमें 3.5 गीगाहर्ट्ज का हेक्सा कोर  प्रोसेसर भी इन्स्टॉल किया गया है इसका आर्किटेक्चर 64 बीट और इसका फैब्रिकेशन 3 nm का है प्रोसेसर का फैब्रिकेशन जितना कम होता है वह उतना ही ज्यादा ऐडवान्स होता है बताते चले कि इसमें जो ग्राफिक प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है वो edrino  30 है|

   Samsung galaxy 25 pre order date-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बात करें तो इसमें 6.41 इंच का डिस्प्ले स्टॉल किया गया है जिसमें कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर टू बैकपैनल की सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन को पैक किया गया है जिसके कारण यह काफी मजबूत हो जाता है खासतौर से आपको बता दें कि इसमें 3.06 इंच का चौड़ाई वाला एक डिस्प्ले भी लैस किया गया है इसका थिकनेस 0.32 इंच है और इसका वजन 218 ग्राम है इसमें आपको छह कलर मिलते हैं जो कि बेसिक टाइटेनियम वेरिएंट में आते हैं |

Samsung galaxy 25 pre  order date-वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन

 यह स्मार्टफोन वाटर प्रूफ है क्योंकि इसे आईपी 68 की रेटिंग मिली हुई है इसे 30 मिनट तक 1.5 मीटर के पानी में डुबाकर रख सकते हैं जिसे कोई भी दिक्कत नहीं होगी साथ ही में डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ भी है यानी की पसीने और दूसरे तरीके की बूंदों से भी ये स्मार्टफोन खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम है इसके लिए लॉक के बारे में अगर बात करें तो आपको फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की क्वालिटी मिलती है|

Samsung galaxy 25 pre order date-कीमत कितनी है

 स्मार्टफोन की कीमत भारत में ₹1,29,999 होगी इसकी पूरी बुकिंग शुरू हो चुकी है बुकिंग करने पर आपको ₹21000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा अगर आपके पास सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा है और उसे आप एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹70,000 का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जाएगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index