Best 5g smartphone under 10000- विवो के द्वारा पिछले साल विवो vivo t3 lite 5g को लॉन्च किया गया था इस स्मार्ट फ़ोन को लोगों ने इतना पसंद किया कि ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बेस्टसेलर हो गया यहाँ पर आपके लिए एक अच्छा मौका है अगर आप इसे स्मार्ट फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो अभी इसके ऊपर कई सारे ऑफर्स चल रहे हैं जिनका लाभ उठाकर आप इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं खास बात ये है की इसमें आपको 6 जीबी से लेकर कर 6 जीबी तक कारें मिलता है और 128 जीबी का स्टोरेज साथ ही मैं आपको कैमरा क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी मिलती है और बहुत ही कम कीमत में आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|
Best 5g smartphone under 10000-डिस्प्ले फीचर्स
vivo t3 lite 5g में 6.5 इंच का एलसीडी स्क्रीन लैस किया गया है जिसमें 720×1612 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है 260 पीपीआइ इसके स्क्रीन डेंसीटि है जो की काफी शानदार है जिस रेंज में यह स्मार्टफोन मिलता हैं उस रेंज भी इसकी काफी अच्छी है सब मिलाकर ये बड़ा ही प्यारा फ़ोन है इसका इस्तेमाल आप धूप में और अंधेरे में बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं|
Best 5g smartphone under 10000-ब्राइटनेस एवं रिफ्रेश रेट
इस स्मार्टफोन में जो रिफ्रेश रेट है वो 90 हर्ट्ज का है जो कि काफी अच्छा है इस रेंज में जो स्मार्ट फ़ोन मिलता हैं उस रेंज के स्मार्टफोन में इतने हर्टज का रिफ्रेश रेट काफी स्टैन्डर्ड माना जाता है आपको बताते हैं कि डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स का है जो की धूप में भी आपको इसे इस्तेमाल करने की अनुमति देता है वॉटरड्रॉप नॉच की क्वालिटीज में मौजूद है|
Best 5g smartphone under 10000-कैमरा स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा विथ ois सपोर्ट के साथ मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेण्डरी कैमरा दो मेगापिक्सल का है 30 एपीएस पर 1080 पिक्सल की रिकॉर्डिंग की जा सकती है इसका जो फ्रंट कैमरा है वो 8 मेगापिक्सल का है फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है|
Best 5g smartphone under 10000-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर के विषय में आपको बता दें कि इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर इंस्टॉल किया गया है जिसकी क्लाक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस स्मार्ट फ़ोन से आप हल्के-फुल्के हैवी काम कर सकते हैं साथ ही मल्टी टास्किंग और ऑपरेशन्स जो की हैवी होते हैं उस कामको भी इसे स्मार्टफोन से काफी अच्छे तरीके से कर सकते हैं|
Best 5g smartphone under 10000-स्टोरेज कैपेसिटी
स्टोरेज के लिहाज से इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट आते हैं पहला वेरिएंट जिसमे आपको 4 जीबी का फिजिकल रैम और 4 जीबी का वर्चुअल रैम है कुल मिलाकर 8 जीबी रैम मिलता है और इसका जो स्टोरेज है वो 128 जीबी इनबिल्ट में है अगर आप चाहें तो 1 टेराबाइट की मेमोरी आप इन्सर्ट कर सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो आपको 6 जीबी रैम का भी स्मार्टफोन इसी वर्जन में मिलता है|
Best 5g smartphone under 10000-कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में आपको बताया की यह एक 5जी स्मार्टफोन है जिसमें 4g क्वालिटी भी मिलती है ब्लूटूथ भी 5.45 एस बीसी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी इस स्मार्टफोन में मौजूद है जो की काफी अच्छी है|
Best 5g smartphone under 10000-पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप कपैसिटी के बारे में अगर आपको बताएं तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो की 15 वाट की चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है जिसमें रिवर्स चार्जिंग की कैसिटी इसमें दी गई है आब ये कितना अच्छा काम करता है इस बारे में कहना मुश्किल है हालांकि यूजर्स का कहना है कि रिवर्स चार्जिंग इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी नहीं है|
Best 5g smartphone under 10000-कीमत ऑफर और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत ₹10,499 है फ्लिपकार्ट पर और ऐमजॉन पर 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹10,356 है वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक से पेमेंट करते है तो आपको ₹1050 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है और अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है उसे आप रिप्लेस करते हैं तो आपको ₹4550 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है जैसे कि स्मार्ट फ़ोन आपके लिए काफी ज्यादा अफोर्डेबल प्राइस में उपलब्ध हो जाता है|